facebookmetapixel
Editorial: वोडाफोन आइडिया के एजीआर संकट पर समाधान की उम्मीद, समान नीति की मांग तेजबजट 2026 में राजकोषीय अनुशासन और विकास के बीच संतुलन जरूरीतकनीकी दिग्गजों ने भारतीय यूजर्स से कमाए अरबों डॉलर, इसे देश में ही रोकने की जरूरतबांग्लादेश में विशेष न्यायाधिकरण ने शेख हसीना को दी मौत की सजा, हिंसक दमन का ‘प्रमुख सूत्रधार’ बतायाबिहार: नीतीश के हाथ में ही रहेगी कमान, जदयू-भाजपा गठबंधन में मंत्री पदों का बंटवारा तयआईटी शेयरों पर फंड मैनेजरों की दो राय, गिरावट के बाद अब रिकवरी की बढ़ीं उम्मीदेंBihar Election Analysis: बिहार में दोबारा जीत का ट्रेंड मजबूत, BJP-JDU की सीटों पर वोट प्रतिशत भी बढ़ाअगले 3 से 5 साल में निवेशकों की संख्या हो सकती है दोगुनी, SEBI चेयरमैन ने जताई उम्मीदIPO लंबी अवधि की पूंजी नहीं जुटा रहे, सिर्फ शुरुआती निवेशकों का एग्जिट बन रहे: CEA नागेश्वरनव्यापार घाटे की खाई हुई और चौड़ी: अक्टूबर में निर्यात 11.8% घटा, ट्रेड डेफिसिट बढ़कर 41.68 अरब डॉलर पर

China ने Qin Gang को विदेश मंत्री पद से हटाया, Wang Yi लेंगे उनका स्थान

Qin Gang लगभग एक महीने से सार्वजनिक रूप से नजर नहीं आए हैं और विदेश मंत्रालय ने भी उनकी स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

Last Updated- July 25, 2023 | 6:55 PM IST
China

चीन (China) ने मंगलवार को विदेश मंत्री छिन कांग (Qin Gang) को पद से हटा दिया और उनकी जगह उनके पूर्ववर्ती वांग यी (Wang Yi) को विदेश मंत्री नियुक्त किया। सरकारी प्रसारक ‘सीसीटीवी’ ने शाम के प्रसारण में इसकी घोषणा की, लेकिन छिन को हटाने का कोई कारण नहीं बताया।

Qin Gang लगभग एक महीने से सार्वजनिक रूप नहीं आए नजर

छिन लगभग एक महीने से सार्वजनिक रूप से नजर नहीं आए हैं और विदेश मंत्रालय ने भी उनकी स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। छिन को विदेश मंत्री पद से हटाए जाने के कदम से चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के विभिन्न वरिष्ठ नेताओं के निजी जीवन और उनके बीच राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता को लेकर कयासों को बल मिला है।

Also read: चीनी कार कंपनी BYD के प्लांट को भारत सरकार की ना

विदेश मंत्रालय ने Qin Gang को पद से हटाए जाने पर नहीं की कोई टिप्पणी

विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को अपनी ‘दैनिक ब्रीफिंग’ में छिन को हटाए जाने के संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की। यह कदम ऐसे वक्त उठाया गया है जब चीन की आक्रामक विदेश नीति के खिलाफ कई देशों ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है। छिन को किन परिस्थितियों में पद से हटाया गया, इस पर संदेह तब और गहरा हो गया जब चीन की विधायिका, नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्थायी समिति की बैठक में इसे मंजूरी दी गई, जो आमतौर पर महीने के अंत में होती है। वांग इससे पूर्व पार्टी के विदेश मामलों के कार्यालय के प्रमुख थे। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि क्या वांग इस पद पर बरकरार रहेंगे।

First Published - July 25, 2023 | 6:55 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट