facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

चीनी कार कंपनी BYD के प्लांट को भारत सरकार की ना

एक अन्य चीनी कार कंपनी, ग्रेट वॉल मोटर कंपनी ने भी भारत में जनरल मोटर्स के एक बंद प्लांट को खरीदने की कोशिश की थी, लेकिन सरकार ने उन्हें अनुमति नहीं दी।

Last Updated- July 24, 2023 | 4:34 PM IST
BYD

भारत ने चीनी कार कंपनी BYD के भारत में कार प्लांट बनाने के प्रपोजल को ना कह दिया है। BYD की योजना भारत में एक बड़ा इलेक्ट्रिक कार प्लांट बनाने की थी। BYD एक भारतीय कंपनी की मदद से ऐसा करना चाहती थी, लेकिन भारत सरकार ने इस विचार को मंजूरी नहीं दी। इसलिए, योजना खारिज कर दी गई, और संयंत्र भारत में नहीं बनाया जाएगा।

भारत सरकार ने चीनी कार कंपनी, BYD और मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड नाम की भारतीय कंपनी की योजना को ना कह दिया। सरकार देश की सुरक्षा को लेकर चिंतित है, इसलिए उन्होंने इस योजना को अनुमति नहीं दी। इसका एक कारण यह था कि चीनी कंपनी द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली तकनीक भारत के लिए असुरक्षित हो सकती है।

आम तौर पर जब विदेशी कंपनियां भारत के ऑटोमोबाइल उद्योग में निवेश करना चाहती हैं तो उन्हें अनुमति नहीं लेनी होती है। लेकिन अगर कंपनी ऐसे देश से है जिसकी सीमा भारत (जैसे चीन) के साथ लगती है, तो उन्हें सुरक्षा कारणों से सरकार के विदेश और गृह मंत्रालय से मंजूरी लेनी होती है।

चीनी कार कंपनी BYD इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार किया है। भारतीय कंपनी, मेघा, जो 1989 को शुरू हुई थी और बिजली और परिवहन जैसी विभिन्न परियोजनाओं पर काम करती है, उन्होंने भी कॉमेंट मांगने वाले संदेशों का जवाब नहीं दिया।

Also Read: EPFO Interest : मोदी सरकार की लगी मुहर, 6.5 करोड़ PF खााताधारकों को जल्द मिलेगा 8.15 प्रतिशत ब्याज

यहां तक कि वित्त, भारी उद्योग और गृह मामलों के लिए जिम्मेदार मंत्रालय, जो बीवाईडी के प्रस्ताव और अन्य निवेशों की समीक्षा कर रहे थे, उन्होंने भी इस मामले पर कोई कॉमेंट नहीं दिया।

नये प्रतिबंध

भारत चीनी कंपनियों को देश के कारोबार में निवेश की इजाजत नहीं दे रहा है क्योंकि भारत और चीन के बीच सीमा पर झगड़े हो चुके हैं। भारत सरकार ने BYD नाम की चीनी कार कंपनी को तब मना कर दिया जब वे भारत में एक बड़ी इलेक्ट्रिक कार फैक्ट्री बनाना चाहती थी।

एक अन्य चीनी कार कंपनी, ग्रेट वॉल मोटर कंपनी ने भी भारत में जनरल मोटर्स के एक बंद प्लांट को खरीदने की कोशिश की थी, लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके क्योंकि सरकार ने उन्हें अनुमति नहीं दी।

पिछले साल, भारत सरकार ने SAIC मोटर कॉर्प की स्थानीय यूनिट, एमजी मोटर इंडिया प्राइवेट नाम की एक अन्य चीनी कार कंपनी की जांच की थी, क्योंकि उन्हें लगा कि कंपनी ने कथित वित्तीय अनियमितता की हैं। अब एमजी मोटर अगले दो से चार साल में अपना स्वामित्व किसी भारतीय कंपनी के साथ साझा करने की योजना बना रही है।

भारत सरकार ने BYD की एक बड़ी योजना को ना ना कहने से कंपनी को जोरदार झटका लगा है। BYD भारत के इलेक्ट्रिक कार बाजार में एक प्रमुख प्लेयर बनना चाहता था, लेकिन अब उनकी महत्वाकांक्षी योजनाओं को झटका लग रहा है। उनका लक्ष्य 2030 तक भारत के 40% इलेक्ट्रिक वाहन बाजार पर कब्जा करना और इस साल 15,000 इलेक्ट्रिक कारें बेचने का था, लेकिन सरकार ने उन्हें निवेश की अनुमति नहीं दी।

दूसरी ओर, ईलॉन मस्क के नेतृत्व वाली कंपनी टेस्ला अभी भी भारत में निवेश करने में रुचि रखती है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद एलन मस्क ने कहा कि टेस्ला देश में महत्वपूर्ण निवेश कर सकती है। इसलिए, BYD की योजनाएं रुकी हुई हैं, भारत में टेस्ला की योजनाएं अभी भी सकारात्मक दिख रही हैं।

First Published - July 24, 2023 | 4:34 PM IST

संबंधित पोस्ट