facebookmetapixel
शेख हसीना को फांसी की सजा के बाद बोला भारत: हम बांग्लादेश के लोगों के हित में खड़े हैंFD से भी ज्यादा ब्याज! पोस्ट ऑफिस की इन 5 बड़ी सेविंग स्कीम्स में निवेश कर आप बना सकते हैं तगड़ा फंडअक्टूबर में निर्यात 11.8% घटकर 34.38 अरब डॉलर रहा; व्यापार घाटा बढ़कर 41.68 अरब डॉलर पर पहुंचाटैक्स सिस्टम में होगा ऐतिहासिक बदलाव! नए इनकम टैक्स कानून के तहत ITR फॉर्म जनवरी से होंगे लागूक्या पेंशनर्स को अब DA और दूसरे लाभ नहीं मिलेंगे? सरकार ने वायरल मैसेज की बताई सच्चाईदुबई से जुड़े Forex Scam का पर्दाफाश; निजी बैंक कर्मचारी समेत 3 गिरफ्तारIncome Tax: फ्रीलांसर्स और पार्ट-टाइम जॉब से कमाई करने वालों पर टैक्स को लेकर क्या नियम है?Groww की पैरेंट कंपनी का वैल्यूएशन ₹1 लाख करोड़ पार, शेयर इश्यू प्राइस से 78% उछलाबिहार में NDA की जीत से बदला मार्केट मूड! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- ब्रांड मोदी बरकरार, शॉर्ट टर्म में दिखेगी तेजीUS Visa Bulletin December 2025: भारतीयों के लिए जरूरी खबर, EB-5 में भारतीयों की ग्रीन कार्ड वेटिंग हुई कम!

China Flood: बीजिंग में बारिश ने तोड़ा 140 साल का रिकॉर्ड, भीषण बाढ़ से 21 लोगों की मौत

बीजिंग मौसम विज्ञान ब्यूरो ने बुधवार को बताया कि शहर में गत शनिवार से बुधवार सुबह तक 744.8 मिलीमीटर (29.3 इंच) बारिश दर्ज की गई।

Last Updated- August 03, 2023 | 11:29 AM IST
China flood

China Flood: चीन की राजधानी में तूफान ‘डोक्सुरी’ के कारण पिछले कम से कम 140 वर्ष की सर्वाधिक बारिश हुई है, जिसके कारण सड़कें नहरों में बदल गई है और इस दौरान वर्षाजनित हादसों में अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है।

बीजिंग मौसम विज्ञान ब्यूरो ने बुधवार को बताया कि शहर में गत शनिवार से बुधवार सुबह तक 744.8 मिलीमीटर (29.3 इंच) बारिश दर्ज की गई।

रिकॉर्ड बारिश के कारण आई बाढ़

बीजिंग और उसके पड़ोसी हेबेई प्रांत में रिकॉर्ड बारिश के कारण बाढ़ (Flood) आ गई है और पानी खतरनाक स्तर तक बढ़ गया है। बारिश ने सड़कों और यहां तक की पेयजल की पाइप को तबाह कर दिया है तथा बिजली आपूर्ति ठप हो गई है।

राजधानी के आस-पास नदियों में उफान के कारण कारों के भीतर पानी भर गया है। बचाव कार्य में लगे एक कर्मी का शव बरामद होने के बाद बीजिंग के आसपास मूसलाधार बारिश के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर बुधवार को 21 हो गई। इसके अलावा कम से कम 26 लोग लापता हैं।

बारिश के कारण बीजिंग की दक्षिणपश्चिम सीमा से सटे हेबेई प्रांत के छोटे शहर झूझोउ में सर्वाधिक तबाही मची है। वांग हुइयिंग (54) नाम की एक स्थानीय निवासी ने कहा, ‘‘मैंने नहीं सोचा था कि स्थिति इतनी गंभीर हो जाएगी। मुझे लगा था कि बस थोड़ा सा पानी आएगा और फिर यह कम होने लगेगा।’’

वांग को उसके घर की पहली मंजिल में पानी घुस जाने के कारण तीसरी मंजिल पर रात बितानी पड़ी। बीजिंग मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि इससे पहले 1891 में सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड बना था। उस समय शहर में 609 मिमी (24 इंच) बारिश हुई थी।

ये भी पढ़ें: चीन हमेशा पाकिस्तान के साथ मजबूती से खड़ा रहेगा: शी चिनफिंग

First Published - August 3, 2023 | 11:29 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट