facebookmetapixel
दूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Update: हैवीवेट शेयरों में बिकवाली से बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 340 अंक गिरा; निफ्टी 26,200 के पासStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटा

Trump Tariff से बांग्लादेश की हालत खराब, रियायत की मांग रहा भीख, Boeing deal की दे रहा रिश्वत

इस महीने की शुरुआत में अमेरिका ने बांग्लादेश से आयातित वस्तुओं पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया था।

Last Updated- July 28, 2025 | 4:59 PM IST
Radharaman Das, vice-president of ISKCON (KOLKATA), on Sunday termed the comments made by some leaders of political parties in Bangladesh as a “bundle of lies” and “worrisome”.
प्रतीकात्मक तस्वीर

अमेरिका द्वारा लगाए गए भारी टैरिफ से राहत पाने की कोशिश में, बांग्लादेश ने Boeing कंपनी से 25 जेट विमान खरीदने का प्रस्ताव दिया है। यह कदम हाल ही में अमेरिका और इंडोनेशिया के बीच हुए व्यापार समझौते की तर्ज पर उठाया गया है, ताकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को टैरिफ में कटौती के लिए मनाया जा सके।

बांग्लादेश के वाणिज्य सचिव महबुबुर रहमान ने रविवार को वॉशिंगटन रवाना होने से पहले ब्लूमबर्ग न्यूज को दिए गए इंटरव्यू में कहा, “हमने ऐसे वादे किए हैं जो हमारे लिए व्यावहारिक हैं। Boeing डील भी उसी का हिस्सा है। अगर अमेरिका हमारी पेशकश की तुलना दूसरों से करे, तो हमें बेहतर डील मिलनी चाहिए।” 

रहमान एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ अमेरिका पहुंचेंगे, जिसका नेतृत्व वाणिज्य सलाहकार शेख बशीरुद्दीन कर रहे हैं। यह प्रतिनिधिमंडल 29 से 31 जुलाई तक अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगा। ये वार्ताएं ऐसे समय हो रही हैं जब 1 अगस्त से नया टैरिफ ढांचा लागू होने वाला है। रहमान ने कहा कि इंडोनेशिया द्वारा Boeing से 50 जेट खरीदने की प्रतिबद्धता एक मिसाल है और बांग्लादेश भी गंभीर प्रस्ताव दे रहा है, भले ही विमानों की डिलीवरी में सालों लगेंगे। उन्होंने कहा, “हम एक मजबूत और दीर्घकालिक पैकेज पेश कर रहे हैं।”

Also Read: जून 2025 में भारत का इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन ग्रोथ सिर्फ 1.5% बढ़ा, माइनिंग और एनर्जी सेक्टर की गिरावट बनी बड़ी वजह

इस महीने की शुरुआत में अमेरिका ने बांग्लादेश से आयातित वस्तुओं पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया था। जबकि वियतनाम को 20 प्रतिशत, इंडोनेशिया और फिलीपींस को क्रमशः 19 प्रतिशत टैरिफ की दर दी गई है। अब बांग्लादेश इन देशों के समान या उससे भी बेहतर टैरिफ दर की मांग कर रहा है।

बांग्लादेश ने पिछले हफ्ते अमेरिका के गेहूं उत्पादकों के साथ पांच वर्षों तक हर साल 7 लाख टन गेहूं आयात करने का समझौता भी किया है। रहमान ने कहा, “हम कपास और सोयाबीन के आयात में भी वृद्धि कर रहे हैं। ये ऐसे उत्पाद हैं जिनकी हमें सालभर ज़रूरत होती है, जिससे व्यापार घाटा कम करने में मदद मिलेगी।”

बांग्लादेश के पास अमेरिका के साथ करीब 6 अरब डॉलर का व्यापार अधिशेष है। रहमान ने कहा कि Boeing डील और आवश्यक वस्तुओं के आयात का संयोजन बांग्लादेश को वियतनाम से बेहतर टैरिफ रेट दिलाने का हकदार बनाता है। उन्होंने कहा, “अगर अमेरिका हमारे दीर्घकालिक और जरूरी उत्पादों से जुड़े वादों को ध्यान में रखे, तो हमें वियतनाम से भी बेहतर दर मिलनी चाहिए।” बांग्लादेश की यह रणनीति अमेरिका के साथ अपने व्यापार संबंधों को मजबूत करने और उच्च टैरिफ की मार से राहत पाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published - July 28, 2025 | 4:59 PM IST

संबंधित पोस्ट