facebookmetapixel
अमेरिका टैरिफ से FY26 में भारत की GDP 0.5% तक घटने की संभावना, CEA नागेश्वरन ने जताई चिंताPaytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलावVedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरारGST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्टविदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम35% करेक्ट हो चुका है ये FMCG Stock, मोतीलाल ओसवाल ने अपग्रेड की रेटिंग; कहा – BUY करें, GST रेट कट से मिलेगा फायदा2025 में भारत की तेल मांग चीन को पीछे छोड़ने वाली है, जानिए क्या होगा असररॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयरVeg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी हुई शाकाहारी और मांसाहारी थाली

LNG पर अमेरिकी फैसले का नहीं पड़ेगा भारत पर असर, इस देश से बढ़ गया आयात

LNG Import : Joe Biden प्रशासन ने शुक्रवार को गैर FTA वाले देशों को LNG के निर्यात के लंबित फैसलों पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी थी।

Last Updated- January 30, 2024 | 11:21 PM IST
Patankar warns, there may be huge fluctuations in prices due to disruption in LNG supply

अमेरिका के एलएनजी को लेकर ताजा फैसले का भारत पर तत्काल कोई असर पड़ने की संभावना नहीं है। अमेरिका ने उन देशों को तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) के निर्यात का परमिट रोकने का फैसला किया है, जिनके साथ मुक्त व्यापार समझौता नहीं है।

भारत इस समय सबसे ज्यादा एलएनजी कतर से आयात करता है। वहीं अमेरिका इस ईंधन का तीसरा बड़ा स्रोत है। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि इस कदम से उस हाजिर मात्रा पर असर पड़ने की संभावना नहीं है, जिसे पहले ही खरीदा जा चुका है।

एक अधिकारी ने कहा, ‘आपूर्ति के हिसाब से देखें तो भारत पर कम से मध्यम अवधि में कोई प्रत्यक्ष असर नहीं होगा।’

बहरहाल इस कदम से एलएनजी के हाजिर भाव वैश्विक रूप से बढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘इससे कुल मिलाकर एलएनजी की खरीद की लागत बढ़ सकती है। पश्चिम एशिया में तनाव के कारण शिपिंग का शुल्क पहले ही बढ़ रहा है।’

जो बाइडन प्रशासन ने शुक्रवार को गैर एफटीए वाले देशों को एलएनजी के निर्यात के लंबित फैसलों पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी थी। यह अमेरिका के ऊर्जा मंत्रालय द्वारा अथरॉइजेशन के अंतर्निहित विश्लेषणों को अद्यतन नहीं किए जाने तक के लिए है।

भारत का अमेरिका के साथ एफटीए नहीं है। बहरहाल अधिकारियों का कहना है कि भारत का प्रमुख एलएनजी मार्ग उस समुद्री क्षेत्र से नहीं गुजरता है, जो हूती हमलों से प्रभावित है।

अधिकारियों ने कहा कि हाल के फैसले का अभी अध्ययन किया जा रहा है और कंपनियों को इस सिलसिले में जल्द ही दिशानिर्देश दिए जाएंगे।

चालू वित्त वर्ष के पहले 8 महीनों में भारत ने 45 प्रतिशत से ज्यादा एलएनजी कतर से मंगाया है। उसके बाद संयुक्त अरब अमीरात (14.1 प्रतिशत) का स्थान है। वाणिज्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका तीसरे स्थान पर है, जिसकी भारत के कुल एलएनजी आयात में हिस्सेदारी 11.6 प्रतिशत है।

अमेरिका विश्व का सबसे बड़ा एलएनजी निर्यातक है। अमेरिकी ऊर्जा विभाग के आंकड़ों से पता चलता है कि कोविड-19 के असर के बाद 2020 की शुरुआत से अमेरिका से भारत को निर्यात में तेज वृद्धि शुरू हुई।

First Published - January 30, 2024 | 10:58 PM IST

संबंधित पोस्ट