facebookmetapixel
20% रिटर्न दे सकता है ये Power Stock! मोतीलाल ओसवाल ने कहा– वैल्यूएशन है अच्छा, BUY का मौकाराम मंदिर निर्माण का काम हुआ पूरा, 25 नवंबर को पीएम मोदी करेंगे ध्वज स्थापनाOnline seed booking: अच्छी गुणवत्ता वाले बीजों की सुधरेगी उपलब्धता, किसान ऑनलाइन बुक कर सकेंगे बीजबिहार के बाद अब 12 राज्यों में शुरू होगा एसआईआर, 51 करोड़ मतदाता होंगे शामिलडेट सिक्युरिटीज में रिटेल निवेशकों को मिल सकता है इंसेंटिव, सेबी का नया प्रस्तावIndian Oil Q2 Results: इंडियन ऑयल का मुनाफा कई गुना बढ़ा, Q2 में ₹13,288 करोड़ का नेट प्रॉफिटRAC टिकट क्या है? बिना डर करें रेल यात्रा, सीट की गारंटी तयQ2 नतीजों के बाद SBI Cards पर बंटी राय – कहीं ₹700 का खतरा, तो कहीं ₹1,100 तक की उम्मीदऑल टाइम हाई पर दिग्गज Tata Stock, ब्रोकरेज ने अपग्रेड की रेटिंग, कहा-खरीद लें; अभी 30% और चढ़ेगा51% उछला सोना, सिर्फ 6% बढ़े शेयर! ब्रोकरेज ने बताया अब कहां पैसा लगाने पर मिलेगा बेहतर रिटर्न

LNG पर अमेरिकी फैसले का नहीं पड़ेगा भारत पर असर, इस देश से बढ़ गया आयात

LNG Import : Joe Biden प्रशासन ने शुक्रवार को गैर FTA वाले देशों को LNG के निर्यात के लंबित फैसलों पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी थी।

Last Updated- January 30, 2024 | 11:21 PM IST
Patankar warns, there may be huge fluctuations in prices due to disruption in LNG supply

अमेरिका के एलएनजी को लेकर ताजा फैसले का भारत पर तत्काल कोई असर पड़ने की संभावना नहीं है। अमेरिका ने उन देशों को तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) के निर्यात का परमिट रोकने का फैसला किया है, जिनके साथ मुक्त व्यापार समझौता नहीं है।

भारत इस समय सबसे ज्यादा एलएनजी कतर से आयात करता है। वहीं अमेरिका इस ईंधन का तीसरा बड़ा स्रोत है। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि इस कदम से उस हाजिर मात्रा पर असर पड़ने की संभावना नहीं है, जिसे पहले ही खरीदा जा चुका है।

एक अधिकारी ने कहा, ‘आपूर्ति के हिसाब से देखें तो भारत पर कम से मध्यम अवधि में कोई प्रत्यक्ष असर नहीं होगा।’

बहरहाल इस कदम से एलएनजी के हाजिर भाव वैश्विक रूप से बढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘इससे कुल मिलाकर एलएनजी की खरीद की लागत बढ़ सकती है। पश्चिम एशिया में तनाव के कारण शिपिंग का शुल्क पहले ही बढ़ रहा है।’

जो बाइडन प्रशासन ने शुक्रवार को गैर एफटीए वाले देशों को एलएनजी के निर्यात के लंबित फैसलों पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी थी। यह अमेरिका के ऊर्जा मंत्रालय द्वारा अथरॉइजेशन के अंतर्निहित विश्लेषणों को अद्यतन नहीं किए जाने तक के लिए है।

भारत का अमेरिका के साथ एफटीए नहीं है। बहरहाल अधिकारियों का कहना है कि भारत का प्रमुख एलएनजी मार्ग उस समुद्री क्षेत्र से नहीं गुजरता है, जो हूती हमलों से प्रभावित है।

अधिकारियों ने कहा कि हाल के फैसले का अभी अध्ययन किया जा रहा है और कंपनियों को इस सिलसिले में जल्द ही दिशानिर्देश दिए जाएंगे।

चालू वित्त वर्ष के पहले 8 महीनों में भारत ने 45 प्रतिशत से ज्यादा एलएनजी कतर से मंगाया है। उसके बाद संयुक्त अरब अमीरात (14.1 प्रतिशत) का स्थान है। वाणिज्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका तीसरे स्थान पर है, जिसकी भारत के कुल एलएनजी आयात में हिस्सेदारी 11.6 प्रतिशत है।

अमेरिका विश्व का सबसे बड़ा एलएनजी निर्यातक है। अमेरिकी ऊर्जा विभाग के आंकड़ों से पता चलता है कि कोविड-19 के असर के बाद 2020 की शुरुआत से अमेरिका से भारत को निर्यात में तेज वृद्धि शुरू हुई।

First Published - January 30, 2024 | 10:58 PM IST

संबंधित पोस्ट