facebookmetapixel
सरकार ने तैयार की 17 लाख करोड़ रुपये की PPP परियोजना पाइपलाइन, 852 प्रोजेक्ट शामिल₹50 लाख से कम की लग्जरी SUVs से मुकाबला करेगी महिंद्रा, जानिए XUV 7XO में क्या खासकम महंगाई का फायदा: FMCG सेक्टर में फिर से तेजी आने वाली है?CRED के कुणाल शाह ने जिस Voice-AI स्टार्टअप पर लगाया दांव, उसने जुटाए 30 लाख डॉलरकंटेनर कारोबार में भारत की हिस्सेदारी बढ़ाने की तैयारी, कानून में ढील का प्रस्तावसुधार नहीं है नुकसान की भरपाई करनासेवा क्षेत्र की रफ्तार थमी, PMI 11 महीने के निचले स्तर पर फिसलाजीएसटी घटने से बढ़ी बैंकों से ऋण की मांगअच्छा माहौल, बिक्री वृद्धि की आस; बैंकों में कारोबार बढ़ाने पर जोरStocks to Watch today: टाइटन, जुबिलेंट फूडवर्क्स, गोदरेज कंज्यूमर, अदाणी एंटरप्राइजेज समेत कई शेयर फोकस में

सिटीग्रुप बैंक को भारी नुकसान

Last Updated- March 23, 2008 | 9:47 PM IST

अमेरिकी मंदी की सबसे अधिक मार झेलने वाले वित्तीय संस्थानों में से प्रमुख सिटीग्रुप बैंक की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं।


दुनिया के सबसे बड़े बैंक को घाटा भी अपने आकार के अनुसार ही उठाना पड़ रहा है। भारतीय मूल के विक्रम पंडित द्वारा चलाए जा रहे सिटीग्रुप बैंक को 2008 में अभी तक 43 अरब डॉलर का  नुकसान हुआ है।


भारत के सभी बैंकों को हुए नुकसान को जोड़ लिया जाए तब यह सिटी बैंक के नुकसान के बराबर बैठता है। इस साल की शुरूआत के बाद से सिटीग्रुप बैंक के बाजार पूंजीकरण में 26.63 फीसदी की दर से कमी आई है। बैंक की इस स्थिति ने अमेरिका  के प्रमुख शेयर बाजार डाउ जोंस सूचकांक में इसके प्रदर्शन को प्रभावित किया है।
30 ब्लू चिप यानी बड़ी कंपनियों पर आधारित डाउ जोंस के सूचकांक में इसकी स्थिति सबसे खराब रही।


सिटीग्रुप बैंक की बाजार पूंजी में कमी बंबई स्टॉक एक्सचेंज के बैंकिंग क्षेत्र के सूचकांक बैंकेक्स की तुलना में कम रही। लेकिन इसका घाटा बैंकेक्स में शामिल 18 बैंकों को हुए नुकसान के बराबर रहा। वैसे नुकसान की होड़ में ये 18 भारतीय बैंक भी पीछे नहीं है। उनको भी इस दौरान लगभग इतना ही चूना लगा है।


सिटीग्रुप बैंक का बाजार मूल्यांकन भी इस दौरान तेजी से गिरा है। 2007 के आखिर में सिटी बैंक की कीमत 161 अरब डॉलर थी जो अब घटकर के वल 118 अरब डॉलर रह गई है। जबकि इसी दौरान बैंकेक्स में शामिल 18 बैकों का बाजार मूल्यांकन 136 अरब डॉलर से घटकर 92 अरब डॉलर हो गया है।

First Published - March 23, 2008 | 9:47 PM IST

संबंधित पोस्ट