facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

व्यापमं व्हिसलब्लोअर की सुरक्षा में कमी, जताया जान का खतरा

'मेरी सुरक्षा के लिए तैनात दो जवानों में से एक को हटा दिया गया है। मुझे माननीय उच्च न्यायालय ने 2013 में सुरक्षा प्रदान की थी। क्या एक सुरक्षाकर्मी महीने के 30 दिन रोजाना 15 घंटे सुरक्षा सेवा दे सकता है?’

Last Updated- April 04, 2023 | 10:01 PM IST
Lack of security of Vyapam whistleblower, expressed threat to his life
wikipedia

कुख्यात व्यापमं घोटाले के व्हिसल ब्लोअर्स में से एक डॉ. आनंद राय का कहना है कि प्रदेश ने उनकी सुरक्षा में कमी की है जिससे उन्हें खतरा महसूस हो रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को टैग करते हुए लिखा, ‘व्यापमं घोटाले से जुड़े 50 लोगों की हत्या हो चुकी है, अगर भविष्य में मेरी हत्या होती है तो इसके लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिम्मेदार होंगे।’

राय ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से बताया, ‘मेरी सुरक्षा के लिए तैनात दो जवानों में से एक को हटा दिया गया है। मुझे माननीय उच्च न्यायालय ने 2013 में सुरक्षा प्रदान की थी। क्या एक सुरक्षाकर्मी महीने के 30 दिन रोजाना 15 घंटे सुरक्षा सेवा दे सकता है?’

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने उनकी सुरक्षा कम करने के पहले संभावित खतरे का कोई आकलन नहीं किया। यदि ऐसा कोई आकलन किया भी गया तो इस बारे में उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई। इंदौर के पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर ने इस बारे में बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘हमें पुलिस मुख्यालय से केवल एक सुरक्षा कर्मी देने का आदेश मिला हुआ है। हमने उसका पालन किया है।’

राय ने आगे कहा, ‘यह बदले की कार्रवाई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुझे राज्य का शत्रु मान चुके हैं जबकि मैं संविधान सम्मत ढंग से दलित, आदिवासी और पिछड़ा वर्ग के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ रहा हूं।’ राय पिछले काफी समय से प्रदेश की आदिवासी राजनीति में सक्रिय हैं और वह आदिवासी छात्र संगठन जयस के रणनीतिकारों में शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : Vyapam Scam: व्हिसल ब्लोअर डॉ. आनंद राय बर्खास्त, जानें किस कारण नौकरी से हुई छुट्टी 

व्यापमं के एक अन्य व्हिसलब्लोअर आशीष चतुर्वेदी ने कहा कि राज्य सरकार का यह कदम शर्मनाक और निंदनीय है। गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले स्वास्थ्य विभाग ने बतौर नेत्र चिकित्सक आनंद राय की सेवाएं समाप्त करते हुए उन्हें बर्खास्त कर दिया था।

First Published - April 4, 2023 | 8:12 PM IST

संबंधित पोस्ट