कुख्यात व्यापमं घोटाले के व्हिसल ब्लोअर्स में से एक डॉ. आनंद राय का कहना है कि प्रदेश ने उनकी सुरक्षा में कमी की है जिससे उन्हें खतरा महसूस हो रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को टैग करते हुए लिखा, ‘व्यापमं घोटाले से जुड़े 50 लोगों की हत्या हो चुकी है, अगर भविष्य में मेरी हत्या होती है तो इसके लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिम्मेदार होंगे।’
राय ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से बताया, ‘मेरी सुरक्षा के लिए तैनात दो जवानों में से एक को हटा दिया गया है। मुझे माननीय उच्च न्यायालय ने 2013 में सुरक्षा प्रदान की थी। क्या एक सुरक्षाकर्मी महीने के 30 दिन रोजाना 15 घंटे सुरक्षा सेवा दे सकता है?’
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने उनकी सुरक्षा कम करने के पहले संभावित खतरे का कोई आकलन नहीं किया। यदि ऐसा कोई आकलन किया भी गया तो इस बारे में उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई। इंदौर के पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर ने इस बारे में बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘हमें पुलिस मुख्यालय से केवल एक सुरक्षा कर्मी देने का आदेश मिला हुआ है। हमने उसका पालन किया है।’
राय ने आगे कहा, ‘यह बदले की कार्रवाई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुझे राज्य का शत्रु मान चुके हैं जबकि मैं संविधान सम्मत ढंग से दलित, आदिवासी और पिछड़ा वर्ग के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ रहा हूं।’ राय पिछले काफी समय से प्रदेश की आदिवासी राजनीति में सक्रिय हैं और वह आदिवासी छात्र संगठन जयस के रणनीतिकारों में शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : Vyapam Scam: व्हिसल ब्लोअर डॉ. आनंद राय बर्खास्त, जानें किस कारण नौकरी से हुई छुट्टी
व्यापमं के एक अन्य व्हिसलब्लोअर आशीष चतुर्वेदी ने कहा कि राज्य सरकार का यह कदम शर्मनाक और निंदनीय है। गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले स्वास्थ्य विभाग ने बतौर नेत्र चिकित्सक आनंद राय की सेवाएं समाप्त करते हुए उन्हें बर्खास्त कर दिया था।