facebookmetapixel
एनालिस्ट मीट के बाद Tata Motors पर 3 ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट! टारगेट ₹750 तक, जानें क्या है भविष्य का प्लानCable & wire stocks पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश, ₹8,750 तक के दिए टारगेटNew Rules From October: अक्टूबर में बदल रहे हैं ये 10 बड़े नियम, जानिए आप पर कैसे होगा असरडॉनल्ड ट्रंप को ₹217 करोड़ देगा YouTube, 2021 के अकाउंट सस्पेंशन से जुड़ा है मामलाStock Market Update: सेंसेक्स 200 अंक ऊपर, निफ्टी 24,700 पार; कंज्यूमर ड्यूरबल और मेटल शेयर चमकेIND vs PAK: एशिया कप 2025 ट्रॉफी कहां है? जानें भारत को कब मिलेगीNCLAT का दिवालियापन धोखाधड़ी पर आदेश IBC की व्याख्या को उलझा सकता हैजीवीके ग्रुप उत्तराधिकारी का एआई कॉल असिस्टेंट प्लेटफॉर्म पर बड़ा दांवStocks To Watch Today: BEL, वोडाफोन आइडिया, M&M, टाटा मोटर्स समेत इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरजीएसटी का मूल सिद्धांत फेल, अगर इनपुट टैक्स क्रेडिट सिस्टम नहीं हो सरल

उत्तर प्रदेश पर लगे दंगों वाले राज्य का कलंक हम मिटा चुके हैं: योगी

Last Updated- April 18, 2023 | 7:15 PM IST
Yogi Adityanath

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार उत्तर प्रदेश पर लगे दंगों वाले राज्य का कलंक मिटा चुकी है और ‘‘जो लोग इस राज्य की पहचान के लिए संकट हुआ करते थे वह आज खुद संकट में हैं।’’

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि मुख्यमंत्री ने केंद्रीय कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में आज ‘पीएम मेगा एकीकृत वस्त्र एवं परिधान’ (PM Mitra) योजना के तहत लखनऊ-हरदोई में एक हजार एकड़ में टेक्सटाइल पार्क की स्थापना से जुड़े सहमति पत्र पर हस्ताक्षर के कार्यक्रम को संबोधित किया।

प्रवक्ता के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा, ‘‘2017 से पहले उत्तर प्रदेा दंगों के लिए जाना जाता था। हर दूसरे दिन दंगा होता था। 2012-17 के बीच 700 से ज्यादा दंगे हुए थे मगर 2017 में हमारी सरकार आने के बाद दंगे की नौबत ही नहीं आई।”

मुख्यमंत्री ने कहा, “आज उत्तर प्रदेश में किसी जनपद के नाम से डरने की आवश्यकता नहीं है। यूपी की पहचान के लिए जो लोग संकट हुआ करते थे, आज वे स्वयं संकट में हैं। आज कोई भी अपराधी किसी व्यापारी को धमका नहीं सकता। उत्तर प्रदेश सरकार निवेशकों की पूंजी को सुरक्षित रखने में सक्षम है।”

बिजली आपूर्ति के क्षेत्र में अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए योगी ने कहा, “पहले कहा जाता था कि जहां से अंधेरा शुरु हो, वहां से उत्तर प्रदेश शुरू हो जाता है। प्रदेश के 75 में से 71 जनपद अंधेरे में होते थे। आज यह अंधेरा दूर हो चुका है और प्रदेश के गावों में भी ‘स्ट्रीट लाइट्स’ जगमगा रही हैं।”

उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश न केवल अपने औद्योगिकीकरण के लिए बल्कि नगरीय व्यवस्था की दृष्टि से भी देश का एक महत्वपूर्ण प्रदेश माना जाता था। लेकिन एक कालखंड ऐसा भी आया जिसमें राज्य की इस पहचान को पूरी तरह समाप्त सा कर दिया था। हैंडलूम और पावरलूम को उचित प्रोत्साहन ना मिलने के कारण वह भी दम तोड़ने लगे थे।’’

उन्होंने कहा कि पिछले नौ साल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने जो प्रगति की है उसका लाभ पिछले करीब छह साल में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश को मिला है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘पीएम मित्र योजना’ के तहत स्थापित होने वाले टेक्सटाइल पार्क को लेकर हुआ यह एमओयू केन्द्र और राज्य सरकार के बीच पहला कार्यक्रम है। केन्द्रीय वाणिज्य एवं कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की जोड़ी ने उत्तर प्रदेश के लिए कल्पना से बढ़कर काम किया है और आज ‘‘यूपी का चित्र और चरित्र दोनों बदला हुआ है।’’

गोयन ने पूर्ववर्ती सरकारों पर विकास कार्यों में भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा, “विकास कार्यों में भेदभाव क्या होता है यह उत्तर प्रदेश की जनता ठीक से जानती है। 2017 के पहले तक उत्तर प्रदेश के लोगों ने इस भेदभाव को झेला है। आज जब डबल इंजन की सरकार काम कर रही है तो छह साल में उत्तर प्रदेश की बदली हुई तस्वीर हमारे सामने है। यूपी में बहुत सी सरकारें आई और गईं। सबने सिर्फअपने राजनीतिक हितों को साधने का काम किया।”

उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश के पिछले कुछ साल में बहुत काम हुआ है और यही वजह है कि राज्य एक हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है।

कार्यक्रम में कपड़ा मंत्रालय के अपर सचिव रोहित कंसल और उत्तर प्रदेश सरकार के हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने टैक्सटाइल पार्क से संबंधित परियोजना के सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए। यह पार्क पीपीपी (सार्वजनिक-निजी सहभागिता) मॉडल पर केन्द्र और राज्य सरकार के सहयोग से तैयार हो रहा है, जिसमें निजी सहभागिता भी होगी।

First Published - April 18, 2023 | 7:15 PM IST

संबंधित पोस्ट