facebookmetapixel
अगस्त के दौरान भारत का विदेश में प्रत्यक्ष निवेश लगभग 50 प्रतिशत घटाभारत के बैंकों में विदेशी निवेश भारतीय रिजर्व बैंक और सरकार के कारण बढ़ासरकारी बैंकों में 26% जनधन खाते निष्क्रिय, सक्रिय खातों की संख्या और कम होने का अनुमानअमेरिका से व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा भारतीय अधिकारियों का दलभारतीय कंपनियों ने H1FY26 में बॉन्ड से जुटाए ₹5.47 लाख करोड़, दूसरी तिमाही में यील्ड बढ़ने से आई सुस्तीकंपनियों के बीच बिजली नेटवर्क साझा करना आसान नहीं, डिस्कॉम घाटा और पीपीए लागत बड़ी चुनौतीडिप्टी गवर्नर स्वामीनाथन ने चेताया – आंकड़ों पर निर्भरता से जोखिम संभवअक्टूबर की समीक्षा बैठक में ब्याज दरों को स्थिर रखने का किया गया फैसलाअब तक के उच्चतम स्तर पर कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर, और बढ़ सकता है पृथ्वी का तापमानअदाणी का एआई आधारित विस्तार के लिए ‘दो-स्तरीय संगठन’ पर जोर

योगी सरकार का दीवाली गिफ्ट, उज्ज्वला योजना के लाभार्थी 1.86 करोड़ परिवारों को बांटा मुफ्त गैस सिलेंडर

प्रदेश सरकार ने गरीब एवं वंचित परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी के मद में 1,500 करोड़ रूपये खर्च किए हैं

Last Updated- October 15, 2025 | 7:56 PM IST
CM Yogi
मोदी सरकार ने 11 करोड़ गरीब परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिलाए। फोटो: एक्स

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दीवाली से पहले उज्ज्वला योजना के लाभार्थी 1.86 करोड़ परिवारों को मुफ्त गैस सिलेंडर दिए हैं। प्रदेश सरकार ने गरीब एवं वंचित परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी के मद में 1,500 करोड़ रूपये खर्च किए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दीपावली के पहले यह प्रदेश के गरीब परिवारों के लिए एक बड़ा उपहार है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2021 में राज्य सरकार ने तय किया था कि वर्ष में दो बार होली और दीपावली के अवसर पर उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों को मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर दिए जाएंगे। इसी क्रम में आज प्रदेश के 1.86 करोड़ परिवारों को यह सौगात दी जा रही है।

2014 के पहले गैस कनेक्शन लेना भी एक संघर्ष था

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी लोक कल्याणकारी सरकार का दायित्व होता है कि वह शासन की योजनाओं का लाभ ईमानदारी से उन गरीबों, वंचितों और दलितों तक पहुंचाए, जो इसके पात्र हैं। उन्होंने कहा कि 2014 के पहले गैस कनेक्शन लेना भी एक संघर्ष था, लेकिन मोदी सरकार ने 11 करोड़ गरीब परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिलाए। अकेले उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ परिवारों को इसका लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि पहले गरीब लकड़ी, कोयले या उपलों में खाना पकाते थे जिससे परिवार बीमार पड़ते थे।

Also Read: Diwali Sale: झालरों, लाइट, सजावटी सामानों से यूपी के बाजार गुलजार, ₹1 लाख करोड़ से ज्यादा का कारोबार होने की उम्मीद

मुख्यमंत्री का सुरक्षा पर जोर

मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि 2017 के पहले प्रदेश में परिवार से ऊपर कोई सोच नहीं थी। सैफई परिवार के अलावा किसी और की चिंता नहीं होती थी। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार आने के बाद अब प्रदेश को परिवार मानकर काम हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी ने सख्त लहजे में कहा कि सरकार की नीति स्पष्ट है। अगर किसी ने बेटी की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया, तो सख्त सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की वचनबद्धता है कि हर बेटी, हर व्यापारी, हर राहगीर को सुरक्षा देंगे।

मुख्यमंत्री ने दीपावली पर ‘स्वदेशी’ को बढ़ावा देने की अपील करते हुए कहा कि दीपावली पर हर परिवार कुछ न कुछ खरीदता है। जो भी खरीदे, वह स्वदेशी हो। हमारे कारीगर, हस्तशिल्पी, स्थानीय उद्यमी जो भी बनाएं, वही खरीदें।

First Published - October 15, 2025 | 7:53 PM IST

संबंधित पोस्ट