facebookmetapixel
फेक न्यूज पर सख्ती! सरकार बदलेगी IT नियम, बदनाम करने वाली डिजिटल सामग्री पर रोकरेल मंत्रालय का बड़ा कदम: NMP 2.0 में मुद्रीकरण से 2.5 लाख करोड़ जुटाएगा रेलवे4 नए लेबर कोड आज से लागू: कामगारों को मिलेगी सामाजिक सुरक्षा, मौजूदा श्रम कानून बनेंगे सरलरुपये में तेज गिरावट: डॉलर के मुकाबले 89.5 के पार, बॉन्ड यील्ड में उछालसेबी बड़े सुधारों की तैयारी में: ब्रोकर और म्युचुअल फंड नियमों में बदलाव संभव, नकदी खंड में कारोबार बढ़ाने पर जोरभारतीय क्रिकेट टीम का स्पॉन्सर बनकर अपोलो टायर्स को डबल डिजिट में ग्रोथ की आस: नीरज कंवर2025-26 में रियल एस्टेट में हर साल आएगा 5–7 अरब डॉलर संस्थागत निवेश!भारत-इजरायल स्टार्टअप सहयोग होगा तेज, साइबर सुरक्षा और मेडिकल टेक में नई साझेदारी पर चर्चासुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: ITAT में CA और वकील को अब समान पात्रता मानदंडनई दवाओं पर 10 साल की एक्सक्लूसिविटी की मांग, OPPI ने कहा- इनोवेशन बढ़ाने को मजबूत नीति जरूरी

विदेशी निवेशकों की सुविधा के लिए यूपी सरकार की पहल, हेल्प डेस्क किए स्थापित

उत्तर प्रदेश सरकार ने एफडीआई को आकर्षित करने और फॉर्च्यून 500 और फॉर्च्यून ग्लोबल 500 कंपनियों से निवेश को बढ़ावा देने के लिए एक नीति लागू की है।

Last Updated- July 21, 2024 | 5:21 PM IST
UP help desk
Representative Image

प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने क्षेत्रवार हेल्पडेस्क बनाने का फैसला किया है। यह हेल्पडेस्क अमेरिका, कनाडा, यूरोप सहित दक्षिण एशियाई देशों की कंपनियों के द्वारा प्रदेश में किए जा रहे निवेश की राह आसान बनाएंगी।

उत्तर प्रदेश सरकार ने एफडीआई को आकर्षित करने और फॉर्च्यून 500 और फॉर्च्यून ग्लोबल 500 कंपनियों से निवेश को बढ़ावा देने के लिए एक नीति लागू की है। इस पहल को “फॉर्च्यून ग्लोबल 500 और फॉर्च्यून इंडिया 500 कंपनियों की निवेश प्रोत्साहन नीति 2023” नाम दिया गया है। राज्य की प्रमुख निवेश प्रोत्साहन एजेंसी, इन्वेस्ट यूपी, को इस नीति के कार्यान्वयन और प्रचार के लिए नोडल एजेंसी के रूप में नामित किया गया है।

अब प्रदेश के मुख्य सचिव एवं इंफ्रास्ट्रक्चर व औद्योगिक विकास आयुक्त (आईआईडीसी) मनोज कुमार सिंह ने इन्वेस्ट यूपी में एफडीआई निवेश को और सुविधाजनक बनाने के लिए तीन हेल्पडेस्क स्थापित की हैं। ये हेल्पडेस्क विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियों के लिए सहयोग देने और निवेश प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए डिजाइन किए गए हैं। इन्वेस्ट यूपी के अधिकारियों के मुताबिक अमेरिकी हेल्पडेस्क को यूएसए व कनाडा से निवेश करने वाली कंपनियों की मदद के लिए गठित किया गया है। प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास अनिल कुमार सागर को इस हेल्पडेस्क के लिए कंट्री लीड के रूप में नामित किया गया है। इसमें समन्वय के लिए अन्य अधिकारी व कोऑर्डिनेटर इन्वेस्ट यूपी के साथ सलाहकार संस्था ईवाई और उद्यमी मित्र शामिल हैं।

वहीं यूरोप हेल्पडेस्क यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, फ्रांस, स्पेन और स्विट्जरलैंड की कंपनियों के साथ समन्वय स्थापित करेगी जिसके कंट्री लीड के तौर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) इन्वेस्ट यूपी अभिषेक प्रकाश होंगे। तीसरी हेल्पडेस्क दक्षिण एशियाई देशों जपान व दक्षिण कोरिया से निवेश करने वाली कंपनियों के लिए स्थापित की गयी है जिसके कंट्री लीड के तौर पर अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एसीईओ) इन्वेस्ट यूपी काम करेंगे।

हेल्पडेस्क सभी तरह की जानकारियां देने के अतिरिक्त निवेश प्रक्रियाओं का संचालन करेंगी। कंट्री लीड हेल्पडेस्क के सभी कामों की निगरानी करेंगे और संभावित निवेशकों के साथ संवाद बनाए रखेंगे। मनोज कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश में आर्थिक विकास और रोजगार के अवसर पैदा करने में इस नीति के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि इन हेल्पडेस्क की स्थापना से राज्य में निवेशक-अनुकूल वातावरण बनेगा। प्रदेश सरकार का लक्ष्य फॉर्च्यून 500 कंपनियों से महत्वपूर्ण निवेश आकर्षित करने के लिए समर्पित टीमों की विशेषज्ञता का लाभ उठाना है, जो औद्योगिक विकास और उत्तर प्रदेश में आर्थिक समृद्धि को बढ़ाएगा।

First Published - July 21, 2024 | 5:21 PM IST

संबंधित पोस्ट