facebookmetapixel
Earthquake Today: अंडमान में धरती डोली! 5.4 तीव्रता के झटकों से दहशतFPIs ने फिर खोला बिकवाली का सिलसिला, नवंबर में निकाले ₹12,569 करोड़Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे महंगाई डेटा और तिमाही नतीजेMCap: टॉप-10 कंपनियों की मार्केट कैप में भारी गिरावट, Airtel-TCS सबसे ज्यादा प्रभावितथाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगात

UP कैबिनेट की बैठक में डेटा सेंटर नीति में किया गया संशोधन, पर्यटक गेस्ट हाउसों को 30 साल की लीज पर दिया जाएगा

मंत्रिपरिषद ने डाटा सेंटर नीति में संशोधन के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। अब डाटा सेंटर के निवेशकों को दोहरे ग्रिड के जरिए बिजली का नेटवर्क दिया जाएगा।

Last Updated- August 27, 2024 | 7:45 PM IST
UP CM Yogi

उत्तर प्रदेश में पर्यटन विभाग के घाटे में चल रहे या बंद पड़े पर्यटक आवास गृहों को 30 साल की लीज पर निजी हाथों में दिया जाएगा। डाटा सेंटर नीति में संशोधन करते हुए अब निवेशक को दोहरो ग्रिड को बिजली नेटवर्क का लाभ दिया जाएग।

मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुयी मंत्रिपरिषद की बैठक में राज्य पर्यटन विभाग के गेस्ट हाउसों को निजी संस्थाओं को लीज पर दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी है। उक्त गेस्ट हाउस निजी हाथों में 15 साल की लीज पर दिए जाएंगे जिसे आगे 15 सालों के लिए बढ़ाया जा सकेगा। दोबारा 15 साल के लिए लीज अवधि बढ़ाने की दशा में लीज रेंट में 15 फीसदी की वृद्धि की जाएगी। घाटे में चलने वाले या बंद पड़े गेस्ट हाउस ही निजी हाथों को सौंपे जाएंगे।

मंत्रिपरिषद ने डाटा सेंटर नीति में संशोधन के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। अब डाटा सेंटर के निवेशकों को दोहरे ग्रिड के जरिए बिजली का नेटवर्क दिया जाएगा। डाटा सेंटर में दो ग्रिड लाइनों के जरिए बिजली की आपूर्ति की जाएगी। मूल नीति के मुताबिक पहले तीन डाटा सेंटर पार्कों को ही दोहरे ग्रिड नेटवर्क का लाभ दिया जाना था। अब राज्य में स्थापित होने वाले पहले 8 डाटा सेंटर पार्कों को यह सुविधा दी जाएगी। इसमें पहले ग्रिड नेटवर्क पर आने वाले लागत का भार आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग उठाएगा।

जलशक्ति विभाग के जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रो में पाइप पेयजल आपूर्ति योजना संचालन हेतु अनुरक्षण नीति 2024 को भी मंजूरी दी गयी है। जिन गांवों में पाइप से पेयजल आपूर्ति का काम पूरा हो चुका है,उसके रखरखाव के लिए अनुरक्षण नीति लाई जा रही है। नीति के तहत अब अनुरक्षण के लिए 15 फीसदी धनराशि की सीमा समाप्त कर दी गयी है और इस पर होने वाले व्यय को राज्य सरकार अथवा वित्त आयोग से मिलने वाली धनराशि से वहन किया जाएगा।

प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मंत्रिपरिषद के फैसले के मुताबिक गंगा एक्सप्रेस वे परियोजना हेतु वायबिलिटी गैप फंडिंग (वीजीएफ) की पूरी धनराशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी। गौरतलब है कि प्रदेश में सबसे लंबा मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेस वे निर्माणाधीन है जिसके अगले साल होने वाले महाकुंभ से पहले पूरा हो जाने की संभावना है।

एक अन्य फैसले में मंत्रिपरिषद ने पारिवारिक संबंधियों के बीच संपत्तियों के लिए होने वाले बंटवारा पत्र, सेटलमेंट डीड आदि पर स्टांप शुल्क घटाकर 5000 रूपये कर दिया है। मंत्रिपरिषद ने भूमि अर्जन, पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम-2013 की धारा-10(2) एवं थारा-10 (4) के तहत भूमि के अधिग्रहण हेतु अधिसूचित अधिकतम सीमा 5 फीसदी को केवल गौतमबुद्धनगर जिले के लिए शिथिल कर दिया है।

मंत्रिपरिषद ने प्रदेश की विभिन्न हवाई पट्टियों पर तैनात कर्मचारियों का उपयोग निदेशालय व नवनिर्मित हवाई पट्टियों पर किए जाने का प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

First Published - August 27, 2024 | 7:45 PM IST

संबंधित पोस्ट