facebookmetapixel
Delhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं900% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: निवेशक हो जाएं तैयार! अगले हफ्ते 40 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, होगा तगड़ा मुनाफा

डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसा

सेबी ने कहा कि कुछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ‘डिजिटल गोल्ड’ या ‘ई-गोल्ड’ को सोने में निवेश का आसान विकल्प बताकर बढ़ावा दे रहे हैं।

Last Updated- November 09, 2025 | 8:48 AM IST
Digital gold
Representative Image

भारतीय बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने निवेशकों को सतर्क किया है कि कुछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स द्वारा प्रचारित डिजिटल गोल्ड या ई-गोल्ड उत्पाद से सावधानी बरतनी चाहिए। सेबी ने बताया कि ये उत्पाद सेबी के दायरे में नहीं आते।

सेबी ने कहा कि कुछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ‘डिजिटल गोल्ड’ या ‘ई-गोल्ड’ को सोने में निवेश का आसान विकल्प बताकर बढ़ावा दे रहे हैं।

इस पर सेबी ने स्पष्ट किया कि ऐसे डिजिटल गोल्ड उत्पाद, सेबी द्वारा नियंत्रित सोना योजनाओं से पूरी तरह अलग हैं। ये न तो किसी सिक्योरिटी (सुरक्षा निवेश) के रूप में अधिसूचित हैं और न ही कमॉडिटी डेरिवेटिव (वायदा कारोबार) के तहत आते हैं। यानी ये सेबी के नियामक दायरे से बाहर हैं।

सेबी ने चेतावनी दी कि इन डिजिटल गोल्ड उत्पादों में निवेश करने से निवेशकों को बड़े जोखिमों का सामना करना पड़ सकता है, जैसे कि काउंटरपार्टी (सौदे के दूसरे पक्ष) और संचालन से जुड़े जोखिम।

नियामक ने यह भी साफ किया कि सेबी-नियंत्रित निवेश उत्पादों के लिए जो निवेशक सुरक्षा प्रावधान लागू होते हैं, वे ऐसे अनियमित डिजिटल गोल्ड योजनाओं पर लागू नहीं होंगे।

सेबी ने बताया कि निवेशक अगर सोने में निवेश करना चाहते हैं, तो वे सेबी द्वारा नियंत्रित विकल्पों के जरिए ऐसा कर सकते हैं। इनमें म्यूचुअल फंड्स के जरिए मिलने वाले गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (Gold ETFs), एक्सचेंज पर ट्रेड होने वाले कमॉडिटी डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स, और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स (EGRs) शामिल हैं, जो स्टॉक एक्सचेंज पर खरीदे-बेचे जा सकते हैं।

सेबी ने यह भी कहा कि इन सभी उत्पादों में निवेश रजिस्टर्ड इंटरमीडियरीज (पंजीकृत बिचौलियों) के माध्यम से किया जा सकता है और ये सभी उत्पाद सेबी के निर्धारित नियामक ढांचे के तहत आते हैं।

क्या है डिजिटल गोल्ड?

डिजिटल गोल्ड एक ऐसी सुविधा है जिसमें आप ऑनलाइन सोना खरीदते हैं, लेकिन यह सोना वास्तव में सुरक्षित वॉल्ट्स (तिजोरियों) में रखा जाता है। यानी आपका निवेश असली सोने से समर्थित होता है। इसे आप चाहें तो बाद में ज्वेलरी या गोल्ड कॉइन के रूप में भी रिडीम कर सकते हैं।

कहां से खरीद सकते हैं डिजिटल गोल्ड?

डिजिटल गोल्ड खरीदने के लिए आप PhonePe, Google Pay, Paytm जैसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा SafeGold, CaratLane, Tanishq और MMTC-PAMP जैसी वेबसाइट्स पर भी यह सुविधा उपलब्ध है।

नियमन और टैक्स पर ध्यान दें

हालांकि, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के हालिया नोटिफिकेशन के मुताबिक, डिजिटल गोल्ड फिलहाल सेबी के निवेशक सुरक्षा नियमों के तहत नहीं आता। यानी इसमें निवेश करते समय सावधानी बरतना जरूरी है।

इसके अलावा, डिजिटल गोल्ड पर जीएसटी (GST) लागू होता है। अगर आप इसे बेचते हैं तो आपको कैपिटल गेन टैक्स और शॉर्ट-टर्म गेन टैक्स भी देना पड़ सकता है।

First Published - November 9, 2025 | 8:47 AM IST

संबंधित पोस्ट