facebookmetapixel
Mutual Funds में फंसे हैं ₹3,452 करोड़! कहीं आपका भी पैसा तो नहीं? ऐसे करें चेक और क्लेमरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार से ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर, दोनों देशों के रक्षा सहयोग को मिलेगी नई ताकतत्योहारी सीजन में हवाई किराए पर लगेगी लगाम, साथ ही जरूरी रूट पर एयरलाइंस बढ़ाएंगी उड़ानेंपोस्ट ऑफिस स्कीम्स पर TDS: कौन-सी स्कीम पर लगता है टैक्स, और कहां पूरी तरह फ्री?अमेरिकी दबाव के बावजूद जमकर रूसी तेल खरीद रहा भारत, सितंबर में रोजाना 47 लाख बैरल हुआ आयातVedanta करेगी ₹13,226 करोड़ का निवेश, एल्यूमिनियम क्षमता 3.1 मिलियन टन तक बढ़ेगी10 साल में 515% का रिटर्न! IT सेक्टर से जुड़ी कंपनी देगी 200% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेBSNL अगले 8 महीने में अपने सभी 4G टावर्स को 5G में अपग्रेड करेगा: ज्योतिरादित्य सिंधियासिल्वर आगे, पर गोल्ड पर दांव लगाने की सलाह क्यों?क्या सोना-चांदी की कीमतों में और तेजी देखने को मिलेगी? सबकी नजर अमेरिकी फंडिंग बिल और डॉलर पर

Mukhtar Ansari death: कैसे हुई गैंगस्टर से विधायक बने मुख्तार अंसारी की मौत? भाई का आरोप…खाने में दिया गया ज़हर

अंसारी के खिलाफ 60 से अधिक आपराधिक मामले पेंडिंग थे। सितंबर 2022 से उसे उत्तर प्रदेश की अलग-अलग अदालतों द्वारा आठ मामलों में सजा सुनाई गई थी और वह बांदा जेल में बंद था।

Last Updated- March 29, 2024 | 9:23 AM IST
Mukhtar Saheb will be buried today in Kalibagh cemetery of Yusufpur Mohammadabad, what is the time मुख्तार अंसारी को आज यूसुफपुर मोहम्मदाबाद के कालीबाग कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा, बताया गया समय

Mukhtar Ansari death: जेल में बंद गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की गुरुवार को उत्तर प्रदेश के बांदा के एक अस्पताल में मौत हो गई। गैंगस्टर के भाई का आरोप है कि उसे खाने में धीरे-धीरे “जहर” दिया गया था।

मुख़्तार अंसारी के भाई और ग़ाज़ीपुर से सांसद अफ़ज़ल (Afzal Ansari) ने मीडिया से कहा, “मुख्तार ने बताया था कि उन्हें जेल में खाने में ज़हरीला पदार्थ दिया गया है। ऐसा दूसरी बार हुआ। लगभग 40 दिन पहले भी उन्हें ज़हर दिया गया था और हाल ही में 19 मार्च को और 22 मार्च को उन्हें दोबारा ये (ज़हर) दिया गया जिससे उनकी हालत बिगड़ गई।”

हालांकि, जेल अधिकारियों ने इन आरोपों से इनकार किया है। परिवार के अन्य सदस्यों ने भी आरोप लगाया है कि जेल में अंसारी को “धीरे-धीरे जहर” दिया गया था।

मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने कहा, ”मुझे प्रशासन की तरफ से कुछ नहीं बताया गया। मुझे मीडिया के जरिए इसकी जानकारी मिली…लेकिन अब पूरा देश सब जानता है…दो दिन पहले मैं उनसे मिलने आया था लेकिन मुझे अनुमति नहीं दी गई। हमने पहले भी कहा था और आज भी हम धीमा जहर देने के आरोप के बारे में यही कहेंगे। 19 मार्च को रात के खाने में उन्हें जहर दे दिया गया था। हम कोर्ट में जाएंगे। इस बीच मुख्तार अंसारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल, बांदा भेजा गया है।

मुख्तार अंसारी की मौत से पहले क्या हुआ था?

मंगलवार को पेट दर्द की शिकायत के बाद उसे उत्तर प्रदेश के बांदा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार को छुट्टी के बाद उसे उत्तर प्रदेश के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में ट्रांसफ़र कर दिया गया।

कौन हैं मुख्तार अंसारी ?

63 वर्षीय अंसारी उत्तर प्रदेश की मऊ सदर सीट से पांच बार विधायक रहा, जिसमें दो बार बहुजन समाज पार्टी के सीट से चुनाव लड़ा। गंगातट के अपने गृह नगर ग़ाज़ीपुर में गहरा प्रभाव था। वह 2005 से उत्तर प्रदेश और पंजाब में सलाखों के पीछे है।

अंसारी के खिलाफ 60 से अधिक आपराधिक मामले पेंडिंग थे। सितंबर 2022 से उसे उत्तर प्रदेश की अलग-अलग अदालतों द्वारा आठ मामलों में सजा सुनाई गई थी और वह बांदा जेल में बंद था।

साल 2023 में एमपी एमएलए अदालत ने भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के लिए अंसारी को दोषी ठहराया और 10 साल कैद की सजा सुनाई।

वहीं, 1990 में हथियार लाइसेंस प्राप्त करने के लिए जाली दस्तावेजों के इस्तेमाल से संबंधित एक मामले में हैम्स्टर को हाल ही में 13 मार्च, 2024 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।

First Published - March 29, 2024 | 9:23 AM IST

संबंधित पोस्ट