facebookmetapixel
FPIs ने फिर खोला बिकवाली का सिलसिला, नवंबर में निकाले ₹12,569 करोड़Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे महंगाई डेटा और तिमाही नतीजेMCap: टॉप-10 कंपनियों की मार्केट कैप में भारी गिरावट, Airtel-TCS सबसे ज्यादा प्रभावितथाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आय

गंगा और सरयू नदी में चलेंगी इलेक्ट्रिक AC नौकाएं; वाराणसी, अयोध्या के श्रद्धालु मौज से कर सकेंगे घाटों की सैर

मुख्यमंत्री योगी के निर्देशों के मुताबिक दोनों ही शहरों में वॉटरवे सुविधाओं को बढ़ाने के लिए बड़ी कार्ययोजना तैयार की गई थी।

Last Updated- September 02, 2024 | 2:58 PM IST
Yogi Govt to deploy electric boats with AC facilities in Ayodhya and Varanasi for devotees गंगा और सरयू नदी में चलेंगी इलेक्ट्रिक AC नौकाएं, वाराणसी, अयोध्या के श्रद्धालु मौज से कर सकेंगे घाटों की सैर

योगी सरकार वाराणसी में गंगा और अयोध्या में सरयु नदी में इलेक्ट्रिक बोटों का संचालन शुरु करवाएगी। इन वातानुकूलित बोटों के जरिए पर्यटक धार्मिक नगरी अयोध्या व वाराणसी के घाटों की सैर कर सकेंगे।

प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए संकल्पबद्ध योगी सरकार की ओर से रामनगरी अयोध्या और बाबा विश्वनाथ की धरती वाराणसी में इलेक्ट्रिक बेस्ड एडवेंचर वॉटर एक्टिविटीज व बोट राइड फैसिलिटी को बढ़ाने पर फोकस किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री योगी के निर्देशों के मुताबिक दोनों ही शहरों में वॉटरवे सुविधाओं को बढ़ाने के लिए बड़ी कार्ययोजना तैयार की गई थी। जिसे कई हिस्सों को पहले ही इन दोनों शहरों में लागू किया जा चुका है। अब इसी प्रक्रिया में एक नया अध्याय जोड़ते हुए अयोध्या व वाराणसी में 4 स्पेशलाइज्ड इलेक्ट्रिक बोट्स के संचालन की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने पर फोकस किया जा रहा है।

योजना के अंतर्गत, अयोध्या में AC युक्त 50 सीटिंग कैपेसिटी वाली एक बोट तथा 30 सीटिंग कैपेसिटी वाली दो बोट्स का सरयू नदी में नयाघाट से संचालन होगा। वहीं दूसरी ओर, वाराणसी में गंगा नदी में AC युक्त 50 सीटर इलेक्ट्रिक बोट को रविदास घाट पर जल्द ही पर्यटकों की सेवा के लिए परियोजना के अंतर्गत उपलब्ध कराया जाएगा।

दोनों ही शहरों में जिन इलेक्ट्रिक बोट्स का संचालन होना है वह अत्याधुनिक होने के साथ ही विभिन्न प्रकार के फीचर्स और सुविधाओं से लैस होगी। इसमें एसी बोट्स स्टील कैटामारन हल बेस्ड और नॉन एसी बोट्स एफआरपी नॉन एसी कैटामारन हल बेस्ड होगी। इन बोट्स की डॉकिंग, चार्जिंग समेत विभिन्न प्रक्रियाओं को भी संबंधित घाटों पर ही पूरा किया जाएगा।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (UPSTDC) इन बोट्स का संचालन एजेंसी निर्धारण व कार्यावंटन के जरिए पूरा करेगी। फिलहाल, 10 वर्षों की लीज पर दोनों शहरों में इन बोट्स का संचालन होगा। बोट सर्विसेस के संचालन में अंतर्राष्ट्रीय मानकों समेत पर्यटन विभाग व इनलैंड वेसल एक्ट के अंतर्गत निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा।

एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की गाइडलाइंस के आधार पर अयोध्या और वाराणसी में इलेक्ट्रिक बेस्ड एडवेंचर वॉटर एक्टिविटीज को बढ़ावा देने के लिए बोट राइड फैसिलिटी रूट्कास व राइड्स का संचालन किया जाएगा।

इससे पहले प्रदेश सरकार वाराणसी में नए बने नमो घाट पर पर्यटकों के लिए झूलों, रेस्टोरेंट सहित कई सुविधाएं उपलब्ध करा चुकी है। अयोध्या में राम की पैड़ी को मुंबई की जुहू चौपाटी की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है।

First Published - September 2, 2024 | 2:58 PM IST

संबंधित पोस्ट