facebookmetapixel
Stock Market: सेंसेक्स 575 अंक उछला! दिवाली से पहले बाजार में धमाकाचांदी में निवेश करने से पहले ये 6 गलतियां जरूर जानें, वरनायोगी सरकार का दीवाली गिफ्ट, उज्ज्वला योजना के लाभार्थी 1.86 करोड़ परिवारों को बांटा मुफ्त गैस सिलेंडरभारत की बेरोजगारी दर सितंबर में बढ़कर 5.2% हुई, ग्रामीण क्षेत्रों में खासतौर पर उभर रहा संकटDiwali Sale: झालरों, लाइट, सजावटी सामानों से यूपी के बाजार गुलजार, ₹1 लाख करोड़ से ज्यादा का कारोबार होने की उम्मीदअयोध्या दीपोत्सव 2025: श्रद्धालुओं के लिए योगी सरकार ने शुरू किया स्पेशल टूर पैकेज, ₹1,500 होगा किरायाजवेरी बाजार में बंद हुई चांदी की एडवांस बुकिंग, कीमतें पहली बार ₹2 लाख के पार निकलीEdible Oil Import: त्योहारी मांग से सितंबर में 51% बढ़ा वनस्पति तेल आयात, इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ने से रिफाइंड तेलों का आयात घटाचीन को खटक रही भारत की EV और बैटरी सब्सिडी, WTO में दर्ज कराई शिकायतAxis Bank Q2FY26 Result: मुनाफा 26% घटकर ₹5,090 करोड़ पर आया, NII 2% बढ़ी

अयोध्या दीपोत्सव 2025: श्रद्धालुओं के लिए योगी सरकार ने शुरू किया स्पेशल टूर पैकेज, ₹1,500 होगा किराया

दिन भर के इस पैकेज में पर्यटकों को राजधानी लखनऊ से अयोध्या ले जाकर 19 अक्टूबर को होने वाले दीपोत्सव की झांकी दिखाई जाएगी

Last Updated- October 15, 2025 | 6:28 PM IST
Ayodhya Deepotsav

अयोध्या के दीपोत्सव में एक बार रिकॉर्ड बनाने की तैयारियों में जुटी योगी सरकार इस बार बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए भी खास इंतजाम कर रही है। दीवाली के मौके पर अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव को देखने के लिए पर्यटकों के लिए विशेष टूर पैकेज शुरू किया जा रहा है। दिन भर के इस पैकेज में पर्यटकों को राजधानी लखनऊ से अयोध्या ले जाकर 19 अक्टूबर को होने वाले दीपोत्सव की झांकी दिखाई जाएगी।

अयोध्या दीपोत्सव के लिए स्पेशल टूर पैकेज

उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (UPSTDC) द्वारा संचालित कम दर पर यह टूर पैकेज श्रद्धालुओं को अयोध्या दीपोत्सव के अद्भुत नजारों का साक्षी बनने का अवसर देगा। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री डॉ. जयवीर सिंह ने बताया कि लखनऊ से अयोध्या तक का यह विशेष टूर पैकेज श्रद्धालुओं को आनंददायक आध्यात्मिक अनुभव देगा। यात्रियों के साथ अनुभवी स्थानीय गाइड रहेंगे, जो यात्रा के दौरान अयोध्या की पौराणिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत से जुड़े रोचक प्रसंग साझा करेंगे। पैकेज में यात्रा के दौरान दिन और रात्रि भोजन की समुचित व्यवस्था भी की गई है।’

Also Read: योगी सरकार ने इन्वेस्ट यूपी के पुनर्गठन को मंजूरी दी, मेट्रो शहरों में खोलें जाएंगे सैटेलाइट ऑफिस

दीपोत्सव यात्रा की शुरुआत 19 अक्टूबर को होगी

दीपोत्सव-2025 यात्रा की शुरुआत 19 अक्टूबर को होगी। सुबह 11 बजे लखनऊ स्थित होटल गोमती से टेम्पो ट्रैवलर यात्रियों को लेकर अयोध्या के लिए रवाना होगा। यात्रा के दौरान मार्ग में दोपहर 02:30 बजे भोजन की व्यवस्था होगी। तत्पश्चात, यात्रा दल शाम 3 बजे अयोध्या पहुंचेगा और राम की पैड़ी पर दीपोत्सव समारोह के अद्भुत आयोजन का साक्षी बनेगा। इस यात्रा का शुल्क 1,500 रुपए प्रति व्यक्ति होगा, जिसमें ट्रांसपोर्ट, स्थानीय गाइड, दिन-रात के भोजन और पानी की बोतल की व्यवस्था होगी। इच्छुक यात्री पैकेज की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।

सरयू तट पर प्रज्वलित होंगे 26 लाख दीप

यात्रियों का दल शाम को सरयू तट पर 26 लाख से अधिक दीयों को प्रज्वलित होते देखेंगे। आकाश में रंग-बिरंगी आतिशबाज़ी, आकर्षक लेजर शो और अद्भुत एरियल ड्रोन प्रस्तुति इस दिव्य क्षण को अविस्मरणीय बनाएगी। मनमोहक दृश्य देखने के बाद रात्रि भोजन होगा और यात्रा दल रात 11 बजे लखनऊ के लिए पुनः प्रस्थान करेगा।

Also Read: कैग रिपोर्ट में UP का जलवा! योगी सरकार ने वित्त अनुशासन, निवेश और विकास खर्च में रचा नया कीर्तिमान

UPSTDC द्वारा यह पहल हाल ही में नैमिषारण्य और अयोध्या के लिए शुरू किए गए वीकेंड गाइडेड टूर की सफलता के बाद की गई है। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर शुरू सप्ताहांत गाइडेड टूर में औसतन 22 से 25 यात्री अयोध्या और नैमिषारण्य जैसे पवित्र स्थलों की यात्रा कर रहे हैं। हाल ही में संपन्न दुर्गा पूजा के दौरान बंगाली समुदाय के लोगों ने अयोध्या यात्रा के लिए कई स्लॉट्स बुक कराए।

अयोध्या यात्रा गोमती होटल से शुरू होगी

जयवीर सिंह ने बताया, ‘अयोध्या दीपोत्सव-2025 केवल वार्षिक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक आस्था और वैश्विक स्तर पर भारतीय परंपरा को प्रदर्शित करने वाला उत्सव है। उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा तैयार यह विशेष यात्रा कार्यक्रम श्रद्धालुओं को अयोध्या की आध्यात्मिकता, भव्यता का साक्षी बनने का अवसर प्रदान करेगा। समूह में यात्रा करने से श्रद्धालुओं को आत्मीय वातावरण मिलेगा।

पर्यटन विभाग की विशेष सचिव ईशा प्रिया ने बताया, ‘UPSTDC द्वारा आयोजित गाइडेड टूर पहले ही सभी आयु वर्ग के यात्रियों, विशेषकर परिवार के साथ सफर करने वालों और वरिष्ठ नागरिकों में लोकप्रिय हो चुका है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते  हुए UPSTDC ने नैमिषारण्य जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे स्टेशन से सीधे पिक-अप की सुविधा भी शुरू की है। वहीं, अयोध्या यात्रा पर्यटन विभाग के होटल गोमती से ही शुरू होगी।

First Published - October 15, 2025 | 6:20 PM IST

संबंधित पोस्ट