facebookmetapixel
WeWork India IPO का GMP हुआ धड़ाम, निवेशकों का ठंडा रिस्पॉन्स; आपने किया है अप्लाई ?नवंबर से SBI Card पर लगेगा 1% अतिरिक्त शुल्क, जानें कौन-कौन से भुगतान होंगे प्रभाविततीन साल में 380% रिटर्न दे चुका है ये जूलरी स्टॉक, मोतीलाल ओसवाल ने दी BUY रेटिंग; कहा- ₹650 तक भरेगा उड़ानGST सुधार और नवरात्रि से कारों की बिक्री को बूस्ट, PVs सेल्स में 5.8% की इजाफा: FADAIPO लाने जा रही फिजिक्सवाला के पेड यूजर्स की संख्या 44.6 लाख पहुंची, FY23 से 153% का इजाफासोने की कीमतें आसमान छू रही हैं, ब्रोकरेज का अनुमान – $4,900 प्रति औंस तक जाएगा भाव!IPO Listing: Glottis और Fabtech IPO की फिकी एंट्री, एक में 35% की गिरावट; दूसरे ने दिया मामूली प्रीमियमशिल्पा शेट्टी से EoW ने 5 घंटे तक की पूछताछ, ₹60 करोड़ के घोटाले का मामलाछह महीने में 44% चढ़ गया SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – लगाएं दांव, अभी 25% और चढ़ेगा भावऑपरेशन सिंदूर में भारत ने किया था AI का इस्तेमाल, 6 महीने में बनेगा सेना का खुद का मिलिट्री LLM

Ayodhya में बनेगा ‘मंदिरों का म्यूजियम’; खर्च होंगे 650 करोड़ रुपये, Tata Sons करेगा निर्माण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुयी उत्तर प्रदेश मंत्रिपरिषद की बैठक में 44 प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी है। इनमें सात प्रस्ताव पर्यटन विभाग के हैं।

Last Updated- June 25, 2024 | 8:45 PM IST
Ayodhya

टाटा संस (Tata Sons) अयोध्या में 650 करोड़ रुपये की लागत से मंदिर संग्रहालय बनाएगा। इसमें राम मंदिर के इतिहास से जुड़ी महत्वपूर्ण व पौराणिक वस्तुएं रखी जाएंगी। इस संग्रहालय के लिए पर्यटन विभाग एक रुपये के सांकेतिक शुल्क के साथ लीज पर जमीन उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अयोध्या में 100 करोड़ रुपये के अन्य विकास कार्य भी कराएगी।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के नोएडा में सेक्टर 142 में 11.56 किलोमीटर में मेट्रो लाइन के विस्तार का फैसला योगी सरकार ने किया है। अमृतसर कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में आगरा और प्रयागराज में इंडस्ट्रियल नोड बनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में मंगलवार को हुयी उत्तर प्रदेश मंत्रिपरिषद की बैठक में 44 प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी है। इनमें सात प्रस्ताव पर्यटन विभाग के हैं।

मंत्रिपरिषद के फैसलों की जानकारी देते हुए वित्त एवं संसदीय कार्य सुरेश खन्ना व पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि अयोध्या में मंदिर संग्रहालय का निर्माण टाटा संस से कराया जाएगा। सहारनपुर जिले में शाकंभरी देवी मंदिर के पास पर्यटन विभाग के विकास कार्य कराने के लिए बड़ी जमीन दी जाएगी।

इसके अलावा अमेठी, बुलंदशहर, बाराबंकी और सीतापुर में राही के नाम से बने पर्यटन गृहों को निजी क्षेत्र को दिया जाएगा। इन पर्यटन गृहों को संचालन निजी सार्वजनिक सहभागिता (पीपीपी) के आधार पर किया जाएगा।

पर्यटन विभाग ने इन बंद पड़े अतिथि गृहों को पीपीपी मॉडल पर 30 साल की लीज पर दिया जाएगा। अयोध्या जिले के कैंट एरिया में 351.40 करोड़ से सीवेज योजना बनाएं जाने के प्रस्ताव को अनुमति दी गयी है।

एक अन्य फैसले में तीन नए हेलीपोर्ट बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी है। प्रदेश में राजधानी लखनऊ, प्रयागराज और कपिलवस्तु में पीपीपी मॉडल पर हेलीपोर्ट बनाया जाएगा। पर्यटन विभाग के आधीन प्राचीन धरोहर मथुरा में बरसाना का जल महल और कानपुर के शुक्ला तालाब को पीपीपी मॉडल पर रीयूज करने के प्रस्ताव को मंत्रिपरिषद ने मंजूर किया है।

प्रदेश में पर्यटकों की बढ़ती तादाद को देखते हुए इसे उद्योग के तौर पर विकसित करते हुए तमाम सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी। इसी के तहत मुख्यमंत्री टूरिज्म फेलोशिप शुरु करने का प्रस्ताव पारित किया गया है।

मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना में अभ्यर्थियों को टैबलेट उपलब्ध कराया जाएगा। गोरखपुर में परमहंस योगानंद की जन्मस्थली को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा। इसके लिए पर्यटन विभाग को मुफ्त जमीन दी जाएगी।

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि मंत्रिपरिषद ने एक बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश के तीन बड़े शहरों के सीमा विस्तार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। प्रस्ताव के मुताबिक अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के शहरी क्षेत्र का विस्तार किया जाएगा। इसके लिए वाराणसी विकास प्राधिकरण में कई गांव शामिल किए जाएंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के गृह जिले गोरखपुर का भी विस्तार होगा। गोरखपुर विकास प्राधिकरण में कई गांव शामिल होंगे साथ है प्रयागराज विकास प्राधिकरण में भी कई गांव जुड़ेंगे।

नगर विकास विभाग के प्रस्ताव के मुताबिक अमृत योजना 1 की लागत में नगर निकाय के अपने अंश में 50 फीसदी कमी किये जाने को मंजूर कर लिया गया है साथ ही राज्यांश बढ़ाये जाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया है। इसके साथ ही अमृत योजना 2 में नगर निकाय के निकायांश में कमी किये जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गयी है।

एक महत्वपूर्ण फैसले में मंत्रिपरिषद ने 28 मार्च 2005 से पहले के विज्ञापन के आधार पर नौकरी करने वालों को पुरानी पेंशन लेने के विकल्प संबंधी प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है। अब इस तिथि तक विज्ञापित नौकरियों के आधार पर सेवारत कर्मचारी पुरानी पेंशन के हकदार होंगे।

औद्योगिक विकास विभाग के प्रस्तावों पर चर्चा के बाद उन्हें मंजूरी देते हुए नोएडा में सैमसंग कंपनी की डिस्प्ले यूनिट को 207 करोड़ रुपये की कैपिटल सब्सिडी देने का फैसला किया गया है। इसके अलावा चार सेंटर ऑफ इंटेलिजेंस बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया है। उत्तर प्रदेश में निवेश कर रही नौ कंपनियों को अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा।

First Published - June 25, 2024 | 8:45 PM IST

संबंधित पोस्ट