facebookmetapixel
रेल मंत्रालय का बड़ा कदम: NMP 2.0 में मुद्रीकरण से 2.5 लाख करोड़ जुटाएगा रेलवे4 नए लेबर कोड आज से लागू: कामगारों को मिलेगी सामाजिक सुरक्षा, मौजूदा श्रम कानून बनेंगे सरलरुपये में तेज गिरावट: डॉलर के मुकाबले 89.5 के पार, बॉन्ड यील्ड में उछालसेबी बड़े सुधारों की तैयारी में: ब्रोकर और म्युचुअल फंड नियमों में बदलाव संभव, नकदी खंड में कारोबार बढ़ाने पर जोरभारतीय क्रिकेट टीम का स्पॉन्सर बनकर अपोलो टायर्स को डबल डिजिट में ग्रोथ की आस: नीरज कंवर2025-26 में रियल एस्टेट में हर साल आएगा 5–7 अरब डॉलर संस्थागत निवेश!भारत-इजरायल स्टार्टअप सहयोग होगा तेज, साइबर सुरक्षा और मेडिकल टेक में नई साझेदारी पर चर्चासुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: ITAT में CA और वकील को अब समान पात्रता मानदंडनई दवाओं पर 10 साल की एक्सक्लूसिविटी की मांग, OPPI ने कहा- इनोवेशन बढ़ाने को मजबूत नीति जरूरीइन्फ्रा और ऊर्जा क्षेत्र के दिग्गजों संग सीतारमण की बजट पूर्व बैठक में अहम सुझावों पर चर्चा

UP: वाराणसी में नई टाउनशिप और अयोध्या में हाउसिंग कॉलोनी बनाएंगी योगी सरकार, धार्मिक नगरी में बसने की चाह रखने वालों की बढ़ रही तादाद

अयोध्या में जहां किसानों से 70 एकड़ जमीन लेकर वशिष्ठ कुंज के नाम से लखनऊ रोड पर नई आवासीय योजना विकसित की जा रही है। वहीं, वाराणसी में एयरपोर्ट के करीब नई काशी बसाई जा रही है।

Last Updated- September 15, 2024 | 3:39 PM IST
More plots to be allotted in NCR region. Yamuna Expressway authority comes up with new scheme

राम मंदिर निर्माण के बाद अयोध्या और काशी-विश्वनाथ कारीडोर के चलते वाराणसी में बसने की चाह रखने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है। दोनों धार्मिक नगरों में आशियाने की बढ़ी मांग को देखते हुए योगी सरकार ने अयोध्या और वाराणसी में नए उपनगर बनाने का फैसला किया है।

अयोध्या में जहां किसानों से 70 एकड़ जमीन लेकर वशिष्ठ कुंज के नाम से लखनऊ रोड पर नई आवासीय योजना विकसित की जा रही है। वहीं, वाराणसी में एयरपोर्ट के करीब नई काशी बसाई जा रही है। नई काशी के लिए वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट के पास आर रिंग रोड के किनारे 40 गांवों की 1300 हेक्टेयर जमीन ली जाएगी। इस उपनगर में मेडिकल संस्थान, उद्योगों, शैक्षणिक संस्थानों के साथ ही वैदिक सिटी, स्पोर्ट्स सिटी और वर्ल्ड सिटी विकसित की जाएंगी।

इस उपनगरी में प्रवेश के लिए एक भव्य काशी द्वार बनाया जाएगा। नई काशी के जमीन अधिग्रहण के लिए प्रदेश सरकार से 18000 करोड़ रूपये की मांग की गई है। साथ ही जिन गांवों की जमीन ली जानी है वहां खरीदने व बेचने पर जल्द रोक लगा दी जाएगी। हाल ही में वाराणसी महायोजना में संशोधन के बाद रिंग रोड के दोनों तरफ 500 मीटर तक जमीन के मिश्रित उपयोग की अनुमति दे दी गई है। इसके बाद नई काशी में वाणिज्यिक, कार्यालय भवनों, मल्टीप्लेक्सों व शोरूमों के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।

Also read: UP Rain: जोरदार बारिश से किसानों के चेहरे खिले, धान और गन्ने की फसल को होगा फायदा; कई जिलों में बाढ़ से हालात खराब

अधिकारियों ने बताया कि नई काशी विकसित करने के बाद पुराने शहर में आबादी का दबाव घटेगा और इसके चलते यातायात सुगम हो सकेगा। बड़े पैमाने पर आसपास के जिलों व बाहर के प्रदेशों से आकर वाराणसी में बसने वालों के लिए सहूलियत होगी। नई काशी परियोजना के लिए वाराणसी विकास प्राधिकरण और आवास विकास परिषद मिल कर काम करेंगे। प्रदेश सरकार से उपनगर के लिए मंजूरी मिलने के बाद जमीन अधिग्रहण शुरू हो जाएगा। परियोजना को पूरा करने के लिए दो साल की समय सीमा रखी जाएगी।

नई काशी के लिए जो योजना तैयार की गई है उसके मुताबिक 208 एकड़ में स्पोर्ट्स सिटी, 300 एकड़ में वरुणा विहार सिटी आवासीय उद्देश्यों के लिए, 250 एकड़ में मेटिसिटी, 250 एकड़ में वैदिक सिटी, 21 एकड़ में शैक्षिक सिटी जबकि 600 एकड़ में शहरी सुविधाएं व बाजार विकसित किए जाएंगे।

दूसरी तरफ अयोध्या में बनने वाले वशिष्ठ कुंज में वाणिज्यिक और आवासीय इकाइयां विकसित की जाएगीं। अयोध्या के सोहावल तहसील के फिरोजपुर उपहरार में बनने वाले वशिष्ठ कुंज में उच्च, मध्यम व दुर्बल आय वर्ग के लोगों के लिए भूखंडों का आवंटन होगा। इसके साथ ही वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए भी भूखंडों का आवंटन किया जाएगा। इस योजना के लिए 70 एकड़ जमीन किसानों से ली जाएगी। इसके लिए प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा जा चुका है।

First Published - September 15, 2024 | 3:39 PM IST

संबंधित पोस्ट