facebookmetapixel
Retail Inflation: खुदरा महंगाई अक्टूबर में घटकर कई साल के निचले स्तर 0.25% पर आई, GST कटौती का मिला फायदाGold ETFs में इनफ्लो 7% घटकर ₹7,743 करोड़ पर आया, क्या कम हो रही हैं निवेशकों की दिलचस्पी?चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट₹60 के स्मॉलकैप Metal Stock पर मिल सकता है 80% रिटर्न, ब्रोकरेज बोले – खरीदों; एंट्री का सही वक्तरूस से तेल सप्लाई रुकी तो क्या फिर बढ़ेंगे दाम? एक्सपर्ट बता रहे क्या होगा आगेHAL Q2FY26 results: पीएसयू डिफेंस कंपनी का मुनाफा 10% बढ़कर ₹1,669 करोड़, रेवेन्यू भी 11% बढ़ाAshok Leyland ने Q2 में किया धमाका! ₹9,588 करोड़ का रेवेन्यू, डिविडेंड का दिया तोहफाGemini AI विवाद में घिरा गूगल! यूजर्स की प्राइवेसी लीक करने के आरोपPM Kisan Scheme: कब तक आएगी पीएम किसान की 21वीं किस्त? जानें क्यों हो रही देरीAI शेयरों की कीमतें आसमान पर, अब निवेशकों के लिए भारत बन रहा है ‘सेफ हेवन’! जानिए वजह

Special Session: संसद की पुरानी बिल्डिंग में कामकाज का आज आखिरी दिन, PM मोदी 11 बजे LS को करेंगे संबोधित

संसद सत्र के दौरान प्रधानमंत्री मोदी 'संविधान सभा से शुरू होकर 75 वर्षों की संसदीय यात्रा - उपलब्धियां, अनुभव, यादें और सीख' विषय पर चर्चा शुरू करेंगे।'

Last Updated- September 18, 2023 | 10:45 AM IST
PM Modi to address LOK Sabha in the special session of parliament

कई दिनों से लग रहे कयासों का दौर अब खत्म हो गया है। संसदीय Special Session की शुरुआत सोमवार यानी 18 सितंबर से संसद की पुरानी बिल्डिंग में शुरू होने जा रही है। इसके बाद, सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत 19 सितंबर को नई बिल्डिंग यानी सेंट्रल विस्टा में होगी। इसके साथ ही संसद की पुरानी बिल्डिंग का आज अंतिम सेशन होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद की 75 साल की यात्रा पर लोकसभा में चर्चा शुरू करेंगे।

सत्र की शुरुआत से पहले PM मोदी ने मीडिया से बातचीत में भारत के चंद्रमा मिशन और G20 शिखर सम्मेलन की सफलता का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि संसद के इस सत्र की अवधि भले ही छोटी है, लेकिन यह बड़े अवसर पर हो रहा है; यह ऐतिहासिक घटनाक्रमों का सत्र है।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सत्र के पहले दिन सुबह 11 बजे बैठक शुरू होने के तुरंत बाद उनके सदन में बोलने की उम्मीद है।

सूत्रों ने कहा, प्रधानमंत्री ‘संविधान सभा से शुरू होकर 75 वर्षों की संसदीय यात्रा – उपलब्धियां, अनुभव, यादें और सीख’ विषय पर चर्चा शुरू करेंगे।

मंगलवार को विधानमंडल के पास बने नए भवन में स्थानांतरित होने से पहले यह मौजूदा भवन में कामकाज का आखिरी दिन होने जा रहा है।

Also Read: All Party Meeting : कई दलों ने महिला आरक्षण विधेयक लाने पर जोर दिया

महिला आरक्षण विधेयक हो सकता है पारित

संसदीय Special Session की पूर्व संध्या पर रविवार की पारंपरिक सर्वदलीय बैठक में, विपक्ष और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सहयोगियों सहित कई प्रतिभागियों ने महिला आरक्षण विधेयक के लिए एक स्वर में बात की और अपनी सहमति जताई। उन्होंने सरकार से पांच दिवसीय विशेष सत्र में इसे पारित कराने का आग्रह किया। गौरतलब है कि नए सेशन का मुख्य आकर्षण इस वर्ष गणेश चतुर्थी के त्योहार के दिन 19 सितंबर को कार्यवाही को नए संसद भवन में स्थानांतरित करना होगा।

मंगलवार को होगी नई बिल्डिंग में संसद की नई शुरुआत

लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्य मंगलवार सुबह ग्रुप फोटो के लिए इकट्ठा होंगे और फिर नए भवन में जाने से पहले, भारतीय संसद की समृद्ध विरासत का जश्न मनाने और 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेने के लिए एक समारोह में भाग लेंगे।

Also Read: ओडिशा सरकार यात्री परिवहन एवं माल ढुलाई के लिये 3000 करोड़ रुपये की योजना शुरू करेगी

तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के नेता राम मोहन नायडू ने रविवार को कहा कि उन्होंने सोमवार से शुरू होने वाले संसद के विशेष सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में आंध्र प्रदेश के लिए ‘विशेष श्रेणी’ का दर्जा देने की मांग रखी। रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में सर्वदलीय बैठक हुई। टीडीपी सांसद ने महिला आरक्षण विधेयक को पेश करने और पारित करने में अपनी पार्टी के समर्थन और सहायता की भी पेशकश की।

First Published - September 18, 2023 | 10:30 AM IST

संबंधित पोस्ट