facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत अब व्यापक स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन पर रहेगा जोर: सचिव

महाजन ने विशिष्ट जरूरतों के अनुरूप कार्य करने के महत्व पर बल दिया, जैसे कि दिव्यांगों के लिए सुलभ शौचालय का निर्माण।

Last Updated- October 06, 2024 | 5:07 PM IST
Swachh Bharat Abhiyan
Representative Image

स्वच्छ भारत अभियान की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर सरकार अब अपने प्रयासों का विस्तार करने की योजना बना रही है, जिसमें न केवल खुले में शौच को खत्म करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, बल्कि अधिक व्यापक स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन रणनीतियों को भी केंद्र में रखा जाएगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

स्वच्छ भारत अभियान खुले में शौच को समाप्त करने, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में सुधार लाने तथा खुले में शौच से मुक्त गांव बनाने के लिए 2014 में सरकार द्वारा शुरू किया गया एक देशव्यापी अभियान है। जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की सचिव विनी महाजन ने अभियान की भविष्य की रणनीति के बारे में पूछे जाने पर कहा कि अब इन प्रयासों का का विस्तार करने की योजना बनाई जा रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत देश को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए हुई थी क्योंकि यह स्वीकार किया गया कि यह प्रथा एक बड़ा अभिशाप है जिसे हमें समाप्त करना होगा। हालांकि, इस लक्ष्य में प्रगति हुई है, लेकिन अभी भी उन परिवारों की पहचान करने की आवश्यकता है जिनके पास शौचालय नहीं हैं और यह सुनिश्चित करना है कि उन्हें शौचालय मिले। मौजूदा शौचालयों को चालू रखना भी उतना ही महत्वपूर्ण है।’’

महाजन ने विशिष्ट जरूरतों के अनुरूप कार्य करने के महत्व पर बल दिया, जैसे कि दिव्यांगों के लिए सुलभ शौचालय का निर्माण। उन्होंने इस संबंध में राज्य सरकारों के साथ जारी विचार-विमर्श को रेखांकित किया।

उन्होंने कहा, ‘‘व्यवहार में बदलाव अभियान का एक महत्वपूर्ण घटक है। जब पूरी सरकार इन बिंदुओं पर जोर देने के लिए एक साथ काम करती है, तो हम महत्वपूर्ण बदलाव देखते हैं, जिसकी पुष्टि हमारे स्वतंत्र आकलन से होती है कि यह सतत तरीके से हो रहा है।’’

महाजन ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के अगले चरण का उद्देश्य शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि मल-जल प्रबंधन के मुद्दे से निपटा जा रहा है, तथा यह सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं कि शौचालयों से निकलने वाला अपशिष्ट खुली नालियों में न जाए।

अधिकारी ने कहा, ‘‘मलजल के उचित प्रबंधन तथा एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) और एफएसटीपी (मल जल उपचार संयंत्र) जैसी उपचार सुविधाएं स्थापित करने की दिशा में काम किया जा रहा है।’’

First Published - October 6, 2024 | 5:07 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट