facebookmetapixel
किसानों को बड़ी राहत! केंद्र सरकार ने पीली मटर पर लगाया 30% आयात शुल्क₹3.5 लाख करोड़ के बीमा सेक्टर में विदेशी निवेश सिर्फ ₹90 हजार करोड़! IRDAI प्रमुख ने घरेलू निवेश पर दिया जोरभारत के पास ₹97 लाख करोड़ का गोल्डन चांस! BFSI Summit में क्रिप्टो इंडस्ट्री बोली – देर न करे सरकारइंश्योरेंस सेक्टर की ग्रोथ के लिए जागरूकता और रिस्क मैनेजमेंट जरूरी: BFSI समिट में एक्सपर्ट्सट्रंप ने चीन पर टैरिफ 57% से घटाकर 47% किया, साउथ कोरिया में जिनपिंग से मुलाकात के बाद फैसला12% गिरा Vodafone Idea का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- बेच दें, ₹6 तय किया टारगेटसोना ₹1541 फिसला, चांदी के वायदा में भी कमजोर शुरुआत; MCX पर चेक करें भावBusiness Standard BFSI समिट 2025- दूसरा दिन (हॉल-1)भारत का सबसे बड़ा BFSI Event – 2025 | दूसरा दिन: किसने क्या कहा, यहां देखिए (हॉल-2)6 साल बाद ट्रंप और शी जिनपिंग की मुलाकात, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा- ‘वे एक महान नेता हैं’

रामायपट्टनम, मछलीपट्टनम, मुलापेटा बंदरगाहों के लिए आंध्र प्रदेश सरकार ने किया करार

9,000 करोड़ रुपये के निवेश से एपीएम टर्मिनल्स रामायपट्टनम, मछलीपट्टनम और मुलापेटा बंदरगाहों में बुनियादी ढांचे का विकास और आधुनिकीकरण करेगी।

Last Updated- August 22, 2025 | 10:57 PM IST
Vizhinjam Port

आंध्र प्रदेश सरकार ने आज विश्व के सबसे पुराने बंदरगाह संचालक एपीएम टर्मिनल्स के साथ प्रदेश के रामायपट्टनम, मछलीपट्टनम और मुलापेटा बंदरगाहों में बुनियादी ढांचे के विकास और आधुनिकीकरण के लिए 9,000 करोड़ रुपये के निवेश से करार किया है।

एपीएम टर्मिनल्स दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी शिपिंग कंपनी डेनमार्क की मेर्सक की एक सहायक कंपनी है। इस साल की शुरुआत में मेर्सक ने भारत के समुद्री बुनियादी ढांचे में 5 अरब डॉलर के निवेश की योजना की घोषणा की थी, जो बंदरगाहों, टर्मिनलों और भूमि-आधारित सुविधाओं के लिए होगी। शिपिंग और बंदरगाह परिचालन के जरिये मेसर्क 130 देशों में काम करती है।

सरकार के सूत्र ने बताया कि राज्य को समुद्री व्यापार के लिए पूर्वी तट के प्रवेश द्वार में बदलने का प्रयास है। सूत्र ने कहा, ‘9,000 करोड़ रुपये के निवेश से एपीएम टर्मिनल्स रामायपट्टनम, मछलीपट्टनम और मुलापेटा बंदरगाहों में बुनियादी ढांचे का विकास और आधुनिकीकरण करेगी। कंपनी इन बंदरगाहों पर आधुनिक टर्मिनल और कार्गो हैंडलिंग प्रणाली स्थापित करेगी और संचालन भी करेगी।’

मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। साथ ही इस करार करीब 10,000 लोगों के लिए प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है। समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के दौरान नायडू ने इस बात पर जोर दिया कि एपीएम टर्मिनल्स की सेवाओं से पूरे भारत में घरेलू माल ढुलाई को भी लाभ होना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि बंदरगाहों के आसपास एक आर्थिक परिवेश तैयार किया जाना चाहिए। उनका लक्ष्य विश्वस्तरीय बंदरगाहों और लॉजिस्टिक्स के जरिये आंध्र प्रदेश को भविष्य के लिए तैयार अर्थव्यवस्था बनाना है।

First Published - August 22, 2025 | 10:28 PM IST

संबंधित पोस्ट