facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

ऑपरेशन सिंदूर तो सिर्फ ट्रेलर था, पूरी फिल्म अभी बाकी है: राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ब्रह्मोस मिसाइल की क्षमता का जिक्र करते हुए कहा, "पाकिस्तान ने भी भारत की मिसाइल क्षमता को स्वीकार किया है।

Last Updated- May 16, 2025 | 3:05 PM IST
Defence Minister Rajnath Singh
Defence Minister Rajnath Singh

Operation Sindoor: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को गुजरात के भुज एयरबेस से भारतीय वायुसेना की सराहना करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर देश की बढ़ती सैन्य ताकत का प्रतीक है। उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि यह ऑपरेशन केवल एक “ट्रेलर” था, असली तस्वीर अभी बाकी है।

राजनाथ सिंह ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। जो हुआ, वो तो केवल ट्रेलर था। सही समय आने पर हम पूरी फिल्म दुनिया को दिखाएंगे।” उन्होंने पाकिस्तान को सख्त शब्दों में चेताते हुए कहा कि यदि उसकी गतिविधियों में सुधार नहीं हुआ तो उसे “कड़ी से कड़ी सजा” दी जाएगी।

उन्होंने कहा, “हमने पाकिस्तान को प्रोबेशन पर रखा है। अगर उसका व्यवहार ठीक रहा तो ठीक, वरना उसे सख्त सजा दी जाएगी।”

यह भी पढ़ें: सरकार का बड़ा फैसला- तुर्किये की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी Celebi का सिक्युरिटी ​क्लियरेंस रद्द

ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत का हवाला

रक्षा मंत्री ने ब्रह्मोस मिसाइल की क्षमता का जिक्र करते हुए कहा, “पाकिस्तान ने भी भारत की मिसाइल क्षमता को स्वीकार किया है। हमारे देश में कहा जाता है, ‘दिन में तारे दिखना’ — मेड इन इंडिया ब्रह्मोस मिसाइल ने पाकिस्तान को ‘रात के अंधेरे में दिन का उजाला’ दिखा दिया।”

उन्होंने पाकिस्तान को मिलने वाली अंतरराष्ट्रीय सहायता, खासकर IMF से प्राप्त फंड के दुरुपयोग को लेकर चिंता जताई। राजनाथ सिंह ने कहा, “मुझे लगता है कि पाकिस्तान IMF से मिले फंड का बड़ा हिस्सा आतंकवाद के ढांचे को मजबूत करने में लगाएगा। भारत चाहता है कि IMF पाकिस्तान को मिलने वाली सहायता पर पुनर्विचार करे।”

वायुसेना की तीव्रता की तारीफ करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, “जिस समय में लोग नाश्ता करते हैं, उतनी ही देर में आपने दुश्मनों को सबक सिखा दिया। आपने दुश्मन की धरती पर जाकर मिसाइलें दागीं। इसकी गूंज सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रही, बल्कि पूरी दुनिया ने उसे सुना।”

उन्होंने कहा कि भुज की धरती पहले भी 1965 के युद्ध में पाकिस्तान पर जीत की गवाह रही है और आज फिर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता इसी धरती ने देखी है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के परमाणु हथियारों पर IAEA रखे निगरानी, साथ ही विश्व समुदाय को जागरूक रहने की जरूरत: राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा, “कल मैं श्रीनगर में हमारे वीर सैनिकों से मिला और आज यहां एयर वॉरियर्स से मिल रहा हूं। दोनों ही मोर्चों पर ऊंचा जोश और ऊर्जा देखकर मुझे देश की रक्षा तैयारियों पर पूरा विश्वास हो गया है।”

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को न केवल देश में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सराहा जा रहा है। उन्होंने वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और उनकी टीम की प्रशंसा की।

उन्होंने कहा, “भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर में अत्यंत प्रभावी भूमिका निभाई है और इसका असर दुनिया भर में महसूस किया गया है। हमारी वायुसेना पाकिस्तान के हर कोने तक पहुंच सकती है — और यह बात अब साबित हो चुकी है।”

First Published - May 16, 2025 | 3:05 PM IST

संबंधित पोस्ट