facebookmetapixel
Dhanteras 2025: धनतेरस पर मारुति और हुंडई ने तोड़ा रिकॉर्ड, GST 2.0 राहत ने बढ़ाई बिक्रीUAE की एमिरेट्स NBD ने RBL बैंक में 60% हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की, ₹26,850 करोड़ का होगा निवेशUltraTech Cement Q2 Result: मुनाफा बढ़कर ₹1237 करोड़ पर पहुंचा, आय ₹19,606 करोड़ के पार‘भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर तेजी से बढ़ी बातचीत’, बोले गोयल- किसानों के हित से कोई समझौता नहींढाका एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल में लगी भीषण आग, सभी उड़ानें अस्थायी तौर पर रोकी गईPM Kisan 21st Installment: किसानों के खाते में जल्द आएंगे ₹2000, बस पहले ये छोटा सा काम कर लेंDividend Stocks: अगले हफ्ते कई कंपनियां देने जा रही हैं तगड़ा डिविडेंड, शेयरधारकों को मिलेगा फायदापाकिस्तानी हमले में अफगानिस्तान के तीन क्रिकेटरों की जान गई, एसीबी ने सीरीज रद्द कीHDFC Bank Q2 Result: दूसरी तिमाही में ₹18,641 करोड़ का मुनाफा, NII में 4.8% का उछालICICI Bank Q2 Result: Q2 में बैंक को ₹12,358 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा, NII ₹21,529 करोड़ के पार

सरकार का बड़ा फैसला- तुर्किये की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी Celebi का सिक्युरिटी ​क्लियरेंस रद्द

सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया देश में 9 हवाई अड्डों मुंबई, दिल्ली, कोच्चि, कन्नूर, बेंगलूरु, हैदराबाद, गोवा, अहमदाबाद और चेन्नई में सेवाएं प्रदान करती है।

Last Updated- May 16, 2025 | 9:38 AM IST
A charter plane grounded in France for a human trafficking
तुर्किये की कंपनी Celebi पर प्रतिबंध लगाने के लिए पूरे भारत से अनुरोध मिले थे। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने ‘राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में’ तुर्किये की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया (Celebi Airport Services) की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी। यह फैसला तुर्किये द्वारा पाकिस्तान का समर्थन किए जाने और आतंकवादी ठिकानों पर भारत के हमलों की आलोचना के कुछ दिन बाद आया है।  तुर्किये और अजरबैजान ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकानों पर हमलों की आलोचना की थी और खुलकर पाकिस्तान का सपोर्ट किया। 

9 एयरपोर्ट पर सर्विसेज

तुर्किये की कंपनी Celebi की भारतीय इकाई सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया देश में 9 हवाई अड्डों मुंबई, दिल्ली, कोच्चि, कन्नूर, बेंगलूरु, हैदराबाद, गोवा, अहमदाबाद और चेन्नई में सेवाएं प्रदान करती है। बीसीएएस ने आदेश में कहा, ‘सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया के संबंध में सुरक्षा मंजूरी राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में तत्काल प्रभाव से रद्द की जाती है।’

इससे पहले, नागर विमानन राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी एक पोस्ट में कहा कि सरकार को भारतीय हवाई अड्डों पर ग्राउंड हैंडलिंग सेवाएं संचालित करने वाली तुर्किये की कंपनी सेलेबी पर प्रतिबंध लगाने के लिए पूरे भारत से अनुरोध प्राप्त हुए हैं।

Celebi का क्या है बयान

सेलेबी ने भारत में स्वामित्व एवं संचालन के बारे में आरोपों का खंडन करते हुए कहा  कि सेलेबी एविएशन इंडिया में 65 फीसदी हिस्सेदारी अंतरराष्ट्रीय संस्थागत निवेशकों की है जिनमें कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर, यूएई और पश्चिमी यूरोप के निवेशक शामिल हैं। शेष 35 फीसदी हिस्सेदारी संस्थापक सेलेबिओग्लू परिवार की है। कंपनी ने एर्दोगन की पोती के किसी भी स्वामित्व के दावों को भी खारिज किया। उसने कहा कि ये आरोप गलत और गुमराह करने वाले हैं।

First Published - May 15, 2025 | 11:10 PM IST

संबंधित पोस्ट