तेल कंपनियों ने 1 अक्टूबर 2025 से ईंधन की कीमतों में बदलाव किया है। इस बार कमर्शियल LPG सिलेंडर और एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) के दाम बढ़ाए गए हैं। वहीं, घरेलू LPG सिलेंडरों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
राजधानी दिल्ली में 19 किलो का कमर्शियल LPG सिलेंडर अब 1,595.50 रुपये में मिलेगा। यह पहले 1,580 रुपये में बिकता था। देश के अन्य बड़े शहरों में भी कीमतें बढ़ी हैं। कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब 1,700.50 रुपये, मुंबई में 1,547 रुपये और चेन्नई में 1,754.50 रुपये हो गई है।
एविएशन टरबाइन फ्यूल की कीमतों में भी तेज बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में अब ATF की कीमत 93,766.02 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है, जो पहले 90,713.52 रुपये थी। कोलकाता में नई कीमत 96,816.58 रुपये, मुंबई में 87,714.39 रुपये और चेन्नई में 97,302.14 रुपये प्रति किलोलीटर है।
तेल कंपनियां हर महीने ईंधन की कीमतों की समीक्षा करती हैं। इसी समीक्षा के तहत इस बार कमर्शियल LPG और ATF के दाम बढ़ाए गए हैं। घरेलू LPG के दाम स्थिर रखे गए हैं ताकि आम लोगों पर असर न पड़े।