facebookmetapixel
घने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड मेंAI से बदलेगा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग, कैपजेमिनाई-WNS डील ने खोली नई राहTata Power ने रचा इतिहास, राजस्थान में 1 गीगावॉट सौर परियोजना की सफल शुरुआत

माइक्रोसॉफ्ट और गेट्स फाउंडेशन ने महाराष्ट्र के डिजिटल गवर्नेंस मॉडल में करेगा सहयोग

गेट्स और फडणवीस ने स्वास्थ्य, कृषि और बुनियादी ढांचे में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के उपयोग के बारे में सकारात्मक चर्चा की।

Last Updated- March 20, 2025 | 10:12 PM IST
Bill gates with Maharashtra CM

प्रदेश में सरकारी कामकाज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का प्रयोग शुरू हो गया है। माइक्रोसॉफ्ट और गेट्स फाउंडेशन डिजिटल गवर्नेंस और सेवा के अधिकार के मामले में महाराष्ट्र को देश में एक आदर्श राज्य बनाने में सहयोग करेंगे। गेट्स फाउंडेशन ने 25 लाख महिलाओं को स्वरोजगार प्रदान करने के लक्ष्य को पूरा सहयोग करने में सहयोग करेगा । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने स्वास्थ्य सेवा, कृषि और अवसंरचना में एआई के उपयोग की संभावनाओं पर चर्चा की।

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स और गेट्स फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने सह्याद्री राज्य अतिथि गृह में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से सद्भावना मुलाकात की। गेट्स और फडणवीस ने स्वास्थ्य, कृषि और बुनियादी ढांचे में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के उपयोग के बारे में सकारात्मक चर्चा की। यह पहली बार है कि मुख्यमंत्री और बिल गेट्स महाराष्ट्र में मिले हैं ।

फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है और बुनियादी ढांचे , कृषि और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी परियोजनाएं चल रही हैं । ग्रामीण क्षेत्रों में डॉक्टरों की कमी के कारण गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में गेट्स फाउंडेशन को सहयोग करना चाहिए। बजट में स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्रों में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के उपयोग का भी प्रावधान किया गया है।

मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि पुणे जिले में कृत्रिम गर्भाधान के उपयोग से गन्ना उत्पादन दोगुना करने का उदाहरण भी दिया। राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि किसानों को दिन में बिजली मिले और इसके लिए 2022-23 से सौर ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा है। सौर ऊर्जा उत्पादन 30 प्रतिशत से बढ़कर 52 प्रतिशत हो गया है, इसलिए किसानों को कम लागत पर बिजली मिल रही है। सभी बिजली फीडरों को सौर ऊर्जा से संचालित करने की योजना है ताकि उन्हें 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जा सके।

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि नवी मुंबई में 300 एकड़ क्षेत्र में इनोवेशन सिटी बनाई जा रही है। इस अवसर पर गेट्स ने इनोवेशन सिटी और अन्य पहलों में वित्तीय सहायता और तकनीकी सहायता सहित साझेदारी करने की इच्छा जताई । महाराष्ट्र में मच्छरों के कारण मलेरिया से पीड़ित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। महाराष्ट्र को मलेरिया मुक्त बनाने के साथ-साथ गेट्स फाउंडेशन डेंगू पर नियंत्रण के लिए भी काम कर रहा है। बिल गेट्स ने आश्वासन दिया कि इसके लिए तकनीकी और वित्तीय सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी और इसकी शुरुआत गढ़चिरौली जिले से होगी।

माइक्रोसॉफ्ट क्रिस्पर केस नौ और डेयरी उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करने की कोशिश कर रहा है। महाराष्ट्र राज्य ग्रामीण आजीविका सुधार मिशन, स्थायी आजीविका के माध्यम से गरीब परिवारों को गरीबी से बाहर निकालने के लिए महाराष्ट्र राज्य ग्रामीण आजीविका सुधार मिशन के साथ साझेदारी करेगा। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि महिला सशक्तिकरण और स्वरोजगार के लिए 25 लाख महिलाओं को करोड़पति बनाने का लक्ष्य रखा गया है।  राज्य सरकार महिलाओं को स्वरोजगार के लिए 100 करोड़ रुपये मुहैया करा रही है। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के माध्यम से गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को 1,500 रुपये प्रति माह दिए जा रहे हैं। बिल गेट्स ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट और गेट्स फाउंडेशन इस पहल में भाग लेने के लिए तैयार हैं।

बिल गेट्स ने महिलाओं के सम्पूर्ण वित्तीय लेन-देन को डिजिटल बनाने में सहयोग करने की अपनी तत्परता व्यक्त की। महाराष्ट्र में विभिन्न सामाजिक संगठनों , सरकारी एजेंसियों और कंपनियों के सहयोग से टिकाऊ ऊर्जा के लिए साझेदारियां बनाई जाएंगी , जिससे किसानों को लाभ मिलेगा। बिल गेट्स ने मुख्यमंत्री फडणवीस को सिएटल आने का निमंत्रण दिया ।

First Published - March 20, 2025 | 10:07 PM IST

संबंधित पोस्ट