Representative Image
Mumbai Rains: मुंबई में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को रेड अलर्ट जारी किया। कई इलाकों में पानी भर गया है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। आज सुबह से ही भारी बारिश के कारण स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं, कई जगह जलभराव हो गया है और जगह-जगह बड़े ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है।
आईएमडी ने चेतावनी दी है कि मुंबई उपनगरों में आज तेज हवाओं (40 किमी प्रति घंटे तक) के साथ गरज-चमक और भारी बारिश (15 मिमी से ज्यादा प्रति घंटे) हो सकती है।
महाराष्ट्र के ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी, औरंगाबाद, जलना, बीड, नांदेड़, परभणी और हिंगोली जिलों में भी रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना और विदर्भ के कई हिस्सों में भी भारी से बहुत भारी बारिश और कहीं-कहीं अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
आईएमडी का अनुमान है कि मुंबई में बारिश 19 अगस्त तक जारी रहेगी। इसके लिए रविवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
लगातार बारिश को देखते हुए बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील की है। बीएमसी ने कहा,
“जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें। किसी भी मदद या आधिकारिक जानकारी के लिए बीएमसी कंट्रोल रूम के नंबर 1916 पर संपर्क करें और प्रशासन को सहयोग दें।”
बीएमसी ने बताया कि सभी कर्मचारी और टीमें हालात को नियंत्रित करने के लिए मैदान में काम कर रही हैं। खास ध्यान बारिश के पानी की निकासी, सीवेज सिस्टम और पंपिंग स्टेशनों पर दिया जा रहा है ताकि पानी निकासी में किसी तरह की दिक्कत न हो।