facebookmetapixel
Tata Motors CV के शेयर कब से ट्रेडिंग के लिए खुलेंगे! जानें लिस्टिंग की पूरी डिटेलAI को पंख देंगे AWS के सुपरकंप्यूटर! OpenAI ने $38 अरब की साझेदारी की घोषणाStock Market Today: एशियाई बाजार से मिले-जुले संकेत, धीमी हो सकती है शेयर मार्केट की शुरुआतStocks To Watch Today: Airtel, Titan, Hero Moto समेत इन स्टॉक्स पर रहेगा निवेशकों का फोकसभारत ने जीता पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू में 35% तक उछालप्राइवेट इक्विटी और इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश पर KKR की नजर, भारत में लंबी पारी खेलने को तैयारकच्चे तेल का आयात अमेरिका से बढ़ा, रूस से सप्लाई दमदारप्रधानमंत्री मोदी ने ₹1 लाख करोड़ के ‘RDI फंड’ की शुरुआत की, प्राइवेट सेक्टर में रिसर्च और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावावोडाफोन आइडिया को राहत! 2017 तक के एजीआर बकाये का होगा नए सिरे से आकलनEditorial: मौद्रिक नीति में पारदर्शिता जरूरी, RBI को सार्वजनिक करनी चाहिए रिपोर्ट

Mumbai Rains: मुंबई में रेड अलर्ट, भारी बारिश और जलभराव के बीच स्कूल-कॉलेज बंद; BMC ने की अपील

Mumbai Rains: मुंबई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश से स्कूल-कॉलेज बंद, जलभराव और ट्रैफिक जाम; आईएमडी ने रेड अलर्ट जारी किया।

Last Updated- August 18, 2025 | 2:20 PM IST
Mumbai rains
Representative Image

Mumbai Rains: मुंबई में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को रेड अलर्ट जारी किया। कई इलाकों में पानी भर गया है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। आज सुबह से ही भारी बारिश के कारण स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं, कई जगह जलभराव हो गया है और जगह-जगह बड़े ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है।

आईएमडी ने चेतावनी दी है कि मुंबई उपनगरों में आज तेज हवाओं (40 किमी प्रति घंटे तक) के साथ गरज-चमक और भारी बारिश (15 मिमी से ज्यादा प्रति घंटे) हो सकती है।

महाराष्ट्र के ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी, औरंगाबाद, जलना, बीड, नांदेड़, परभणी और हिंगोली जिलों में भी रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना और विदर्भ के कई हिस्सों में भी भारी से बहुत भारी बारिश और कहीं-कहीं अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

आईएमडी का अनुमान है कि मुंबई में बारिश 19 अगस्त तक जारी रहेगी। इसके लिए रविवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

बीएमसी की अपील

लगातार बारिश को देखते हुए बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील की है। बीएमसी ने कहा,
“जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें। किसी भी मदद या आधिकारिक जानकारी के लिए बीएमसी कंट्रोल रूम के नंबर 1916 पर संपर्क करें और प्रशासन को सहयोग दें।”

बीएमसी ने बताया कि सभी कर्मचारी और टीमें हालात को नियंत्रित करने के लिए मैदान में काम कर रही हैं। खास ध्यान बारिश के पानी की निकासी, सीवेज सिस्टम और पंपिंग स्टेशनों पर दिया जा रहा है ताकि पानी निकासी में किसी तरह की दिक्कत न हो।

First Published - August 18, 2025 | 2:20 PM IST

संबंधित पोस्ट