facebookmetapixel
Budget 2026: स्टील इंडस्ट्री ने ग्रीन स्टील और कम-कार्बन तकनीकों को बढ़ावा देने के लिए मांगी सहायताशेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 770 अंक लुढ़का; निफ्टी 25,000 के करीब फिसलाBPCL Q3 Results: Q3 में मुनाफा 89% बढ़कर ₹7,188 करोड़ के पार, ₹10 डिविडेंड का ऐलानदावोस में महाराष्ट्र ने 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किएमाघ मेले में बसंत पंचमी पर 3.2 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान, कल्पवासियों की वापसी शुरूBudget 2026: सैलरीड टैक्सपेयर्स को क्या मिलेगी राहत? न्यू टैक्स रिजीम पर बड़ा फोकसBudget 2026: कैपेक्स और रोजगार पर जोर, टैक्स कलेक्शन व विनिवेश बने रहेंगे चुनौतीदेश की अर्थव्यवस्था का रिपोर्ट कार्ड! Budget से पहले आएगा इकोनॉमिक सर्वे, जानें क्या है इसकी अहमियतBudget 2026: अहम तारीखें, इकोनॉमिक सर्वे और लाइव कवरेज; बजट से जुड़ी हर जरूरी जानकारीMarket This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबे

Mumbai Rains: मुंबई में रेड अलर्ट, भारी बारिश और जलभराव के बीच स्कूल-कॉलेज बंद; BMC ने की अपील

Mumbai Rains: मुंबई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश से स्कूल-कॉलेज बंद, जलभराव और ट्रैफिक जाम; आईएमडी ने रेड अलर्ट जारी किया।

Last Updated- August 18, 2025 | 2:20 PM IST
Mumbai rains
Representative Image

Mumbai Rains: मुंबई में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को रेड अलर्ट जारी किया। कई इलाकों में पानी भर गया है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। आज सुबह से ही भारी बारिश के कारण स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं, कई जगह जलभराव हो गया है और जगह-जगह बड़े ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है।

आईएमडी ने चेतावनी दी है कि मुंबई उपनगरों में आज तेज हवाओं (40 किमी प्रति घंटे तक) के साथ गरज-चमक और भारी बारिश (15 मिमी से ज्यादा प्रति घंटे) हो सकती है।

महाराष्ट्र के ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी, औरंगाबाद, जलना, बीड, नांदेड़, परभणी और हिंगोली जिलों में भी रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना और विदर्भ के कई हिस्सों में भी भारी से बहुत भारी बारिश और कहीं-कहीं अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

आईएमडी का अनुमान है कि मुंबई में बारिश 19 अगस्त तक जारी रहेगी। इसके लिए रविवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

बीएमसी की अपील

लगातार बारिश को देखते हुए बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील की है। बीएमसी ने कहा,
“जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें। किसी भी मदद या आधिकारिक जानकारी के लिए बीएमसी कंट्रोल रूम के नंबर 1916 पर संपर्क करें और प्रशासन को सहयोग दें।”

बीएमसी ने बताया कि सभी कर्मचारी और टीमें हालात को नियंत्रित करने के लिए मैदान में काम कर रही हैं। खास ध्यान बारिश के पानी की निकासी, सीवेज सिस्टम और पंपिंग स्टेशनों पर दिया जा रहा है ताकि पानी निकासी में किसी तरह की दिक्कत न हो।

First Published - August 18, 2025 | 2:20 PM IST

संबंधित पोस्ट