facebookmetapixel
प्रोत्साहन के बावजूद मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में नहीं आ रही तेजी, क्षेत्रीय क्लस्टर पर जोर जरूरी: सुमन बेरीBFSI Summit: परिस्थितियों के मुताबिक नीतिगत कार्रवाई की गुंजाइश बाकी – पूनम गुप्ताAir India Plane Crash: एएआईबी की आई शुरुआती रिपोर्ट, परिचालन में कुछ भी गलत नहीं मिला – विल्सनशिपिंग उद्योग की मदद के लिए सरकार तैयार: हरदीप सिंह पुरीइंडिया मैरीटाइम वीक: भारत में निवेश करें ग्लोबल ​शिपिंग कंपनियां – मोदीट्रंप ने संघर्ष विराम का राग दोहराया, मोदी की तारीफ भी कीद्विपक्षीय उड़ान अधिकारों पर भारत की आलोचना गलत : इंडिगो सीईओ पीटर एल्बर्सअब कॉल करने वाले का नाम भी दिखेगा फोन पर, मार्च 2026 तक सभी सर्कल में CNAP सेवा लागू करने का आदेशगन्ने के एसएपी बढ़ोतरी से किसानों को फायदा, चीनी मिलों की लागत बढ़ेगीजेएसडब्ल्यू स्टील घरेलू बाजार पर देगी प्राथमिकता, यूरोप के लिए तैयार कर रही ग्रीन स्टील

केंद्र की तर्ज पर महाराष्ट्र शुरू करेगा राज्य विनिर्माण मिशन

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र उन्नत विनिर्माण के क्षेत्र में देश का नेतृत्व करेगा, जिसके लिए राज्य का विनिर्माण मिशन शुरू किया जाएगा।

Last Updated- October 29, 2025 | 8:40 PM IST
Devendra Fadnavis

केंद्र सरकार राष्ट्रीय विनिर्माण मिशन शुरू कर रही है, उसी तर्ज पर महाराष्ट्र सरकार भी राज्य विनिर्माण मिशन शुरू करेगी। राज्य में एक विश्वस्तरीय ग्लोबल फ्रंटियर टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट भी स्थापित किया जाएगा। यह घोषणा महाराष्ट्र मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नीति आयोग द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में की।

महाराष्ट्र उन्नत विनिर्माण क्षेत्र का नेतृत्व करेगा

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र उन्नत विनिर्माण के क्षेत्र में देश का नेतृत्व करेगा, जिसके लिए राज्य का विनिर्माण मिशन शुरू किया जाएगा। राज्य ने एक विकसित महाराष्ट्र 2047 विजन तैयार किया है और विनिर्माण क्षेत्र में परिवर्तन भी इसका एक हिस्सा है। उन्नत विनिर्माण को बढ़ावा दिया जाएगा और इसके कारण इस क्षेत्र में एक बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा। अन्य देशों को भारत की ओर आकर्षित करने के साथ-साथ इसके लिए आवश्यक सुविधाएं भी निर्मित करनी होंगी। ऐसा करके हम उत्कृष्ट और रचनात्मक बुद्धि वाले लोगों को आकर्षित कर सकते हैं। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र ने ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस के तहत एक टास्क फोर्स का गठन किया है और इसके तहत 100 सुधार करने का निर्णय लिया है।

पुणे में स्थापित होगा ग्लोबल फ्रंटियर टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट

मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि हमें विनिर्माण क्षेत्र के विकास के लिए नई सोच के साथ आगे बढ़ना होगा। इसके लिए फ्रंटियर तकनीक आवश्यक है। नई तकनीक के साथ वैश्विक प्रतिस्पर्धा में अपनी स्थिति को मजबूत करना और एक नई क्रांति का सामना करना भी आवश्यक है। आज एआई , क्वांटम कंप्यूटिंग और सेमीकंडक्टर के तीन स्तंभों ने हर क्षेत्र को बहुत प्रभावित किया है। हम इसका लाभ उठाने की कोशिश कर रहे हैं । महाराष्ट्र देश की डेटा सेंटर राजधानी बन गया है। पुणे विनिर्माण और प्रौद्योगिकी क्षेत्रों का शहर है। राज्य सरकार ने पुणे और मुंबई के बीच एक क्वांटम कॉरिडोर बनाने का निर्णय लिया है। नवी मुंबई एक डेटा सेंटर शहर है और पुणे और मुंबई के बीच एक इनोवेशन सिटी बनाई जाएगी। पुणे में एक विश्वस्तरीय ग्लोबल फ्रंटियर टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट स्थापित किया जाएगा । इसमें दुनिया के 12 सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय आएंगे, जिनमें से 7 विश्वविद्यालय आ चुके हैं।

महाराष्ट्र से बड़ी उम्मीदें

नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीवीआर सुब्रमण्यन ने कहा पिछले बजट में राष्ट्रीय विनिर्माण मिशन शुरू करने की घोषणा की गई थी । इस संबंध में काम चल रहा है और इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। जिस तरह अन्य विकसित देशों ने विनिर्माण क्षेत्र में परिवर्तन लाया है, उसे हमारे देश में भी लाने पर जोर दिया जाएगा। दुनिया में विनिर्माण क्षेत्र तेजी से बदल रहा है और इस क्षेत्र में नए अवसर भी हमारे सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र सकल राज्य उत्पादन , उत्पादन , प्रत्यक्ष विदेशी निवेश , रोजगार में अग्रणी है। इसलिए राज्य से बड़ी उम्मीदें हैं। उन्होंने राज्य सरकार से अपील की कि वह राज्य का विनिर्माण मिशन भी शुरू करें ।

Also Read | कर्ज माफी को लेकर सड़कों पर उतरे किसान, सरकार ने की बातचीत की अपील

जीडीपी दर बढ़ाने पर जोर

उद्योग संगठनों की तरफ से कहा गया कि एक विकसित भारत के लिए हमारी जीडीपी वृद्धि दर को 6 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करना होगा। हमें विश्व व्यापार में अपनी हिस्सेदारी मौजूदा 2 प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत करनी होगी। जर्मनी , दक्षिण कोरिया और चीन जैसे देशों में विनिर्माण क्षेत्र की जीडीपी में 20 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी है। इन कारकों को ध्यान में रखते हुए यह रोडमैप तैयार किया गया है।

First Published - October 29, 2025 | 8:40 PM IST

संबंधित पोस्ट