facebookmetapixel
Stock Market Today: एशियाई बाजारों से मिले-जुले संकेत, कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआत?बॉन्ड बाजार में खुदरा निवेशक कम, सरकार की योजना कर मुक्त बॉन्ड पर जोरPayPal का भारत फोकस; घरेलू भुगतान नहीं, सीमा पार लेनदेन पर जोरAxis Bank का बड़ा प्लान, सभी प्रमुख कॉर्पोरेट्स को बैंकिंग सेवाएं देगासुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों को CGHS दरों से बड़ा फायदासरकार कंसर्ट अर्थव्यवस्था को दोगुना करने पर कर रही जोर, प्रक्रिया होगी आसानStocks To Watch Today: Saatvik Green को ₹707 करोड़ के ऑर्डर, Anant Raj का QIP खुला; जानें आज किन शेयरों में रहेगी हलचलNetflix India ने छात्रों के लिए IICT और FICCI के साथ समझौता कियाग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : एनपीसीआई ने नई सहायक कंपनी बनाईग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : बड़े लेनदेन के लिए होगी चेहरे से पहचान

Maharashtra: अकोला स्थित मंदिर में टिन के शेड पर पेड़ गिरने से सात मरे, 37 अन्य घायल

Last Updated- April 10, 2023 | 12:57 PM IST
Akola temple

महाराष्ट्र के अकोला जिले में तेज हवा और बारिश के कारण एक मंदिर परिसर में टिन के शेड पर पेड़ गिरने से, उसके नीचे खड़े सात लोगों की मौत हो गई और 37 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अकोला की कलेक्टर नीमा अरोड़ा ने बताया कि घटना रविवार को शाम करीब साढ़े सात बजे बालापुर तालुका के अंतर्गत पारस गांव में स्थित बाबूजी महाराज मंदिर में हुई, जब लोग वहां ‘महा आरती’ के लिए एकत्रित हुए थे। राज्य के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटना को लेकर दुख जताया और इसे ‘‘बेहद गंभीर एवं दुर्भाग्यपूर्ण’’ करार दिया। फडणवीस ने कहा कि सात लोगों की मौत हुई है और 37 अन्य घायल हुए हैं।

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने घटना के संबंध में जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार मृतकों के परिवारों को अनुग्रह राशि प्रदान करेगी।

जिले के अधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी और घायलों को सरकार के नियमों के अनुसार आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी। जिला प्रशासन ने बताया कि तेज हवा और बारिश के कारण करीब 100 साल पुराना पेड़ टिन के शेड पर गिर गया। घटना के वक्त शेड के नीचे लगभग 40 लोग मौजूद थे।

प्रशासन ने बताया कि पांच पुरूषों और दो महिलाओं की मौत हो गई तथा 37 अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया। जिला प्रशासन ने बताया कि घायलों को अकोला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला प्रशासन ने बताया कि घटना में मारी गई दो महिलाओं की उम्र 50 साल और 55 साल थी जो जलगांव और बुलढाणा से थीं।

विज्ञप्ति के अनुसार, मारे गए पांच पुरूषों में से दो की उम्र 55 और 35 वर्ष थी जो अकोला के ही निवासी थे। अन्य की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। उप मुख्यमंत्री फडणवीस ने एक ट्वीट में घटना को लेकर शोक जताया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सरकार की ओर से और मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का फैसला किया है। फडणवीस ने नागपुर में पत्रकारों से कहा कि घटना ‘‘बेहद गंभीर और दुर्भाग्यपूर्ण’’ है और उन्होंने इस संबंध में जांच के लिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार घायलों के इलाज का खर्च वहन करेगी। इसके अलावा मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता राशि दी जाएगी।

सरकार ने राज्य के कई हिस्सों में बेमौसम बारिश से हुई क्षति के लिए ‘पंचनामा’ (घटनास्थल पर जांच) के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमें नुकसान का प्राथमिक आकलन मिल गया है और अंतिम आकलन की प्रक्रिया जारी है।’’

First Published - April 10, 2023 | 12:57 PM IST

संबंधित पोस्ट