facebookmetapixel
₹21,000 करोड़ टेंडर से इस Railway Stock पर ब्रोकरेज बुलिशStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से आज बाजार को ग्रीन सिग्नल! सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी के आसारनेपाल में Gen-Z आंदोलन हुआ खत्म, सरकार ने सोशल मीडिया पर से हटाया बैनLIC की इस एक पॉलिसी में पूरे परिवार की हेल्थ और फाइनेंशियल सुरक्षा, जानिए कैसेStocks To Watch Today: Infosys, Vedanta, IRB Infra समेत इन स्टॉक्स पर आज करें फोकससुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पद

MP: 20 फीसदी इंडस्ट्रियल प्लॉट SC/ST उद्यमियों के लिए आरक्षित

मंत्रिमंडल ने इन उद्यमियों को प्रीमियम और डेवलपमेंट शुल्क में भी 50 फीसदी छूट देने को मंजूरी प्रदान की है

Last Updated- August 05, 2023 | 5:31 PM IST
MP: 20% industrial plots reserved for SC/ST entrepreneurs

मध्य प्रदेश सरकार ने उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है जिसके तहत प्रदेश के औद्योगिक इलाकों में मौजूद भूखंडों में से 20 फीसदी अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (SC/ST) उद्यमियों के लिए आरक्षित रहेंगे।

प्रदेश मंत्रिमंडल ने इसके लिए मध्य प्रदेश एमएसएमई इंडस्ट्रियल लैंड ऐंड बिल्डिंग अलॉटमेंट ऐंड मैनेजमेंट रूल्स 2021 में संशोधन करने का निर्णय लिया। मंत्रिमंडल ने इन उद्यमियों को प्रीमियम और डेवलपमेंट शुल्क में भी 50 फीसदी छूट देने को मंजूरी प्रदान की है।

मध्य प्रदेश में MSME विभाग के सचिव पी. नरहरि ने कहा कि औद्योगिक इलाकों में एससी-एसटी वर्ग के कारोबारियों को प्राथमिकता के आधार पर प्लॉट आवंटित किए जाएंगे।

इससे पहले इसी वर्ष के आरंभ में राज्य सरकार ने एमपी स्टार्ट अप नीति और क्रियान्वयन योजना-2022 में संशोधन करने का निर्णय लिया था ताकि एससी-एसटी वर्ग के उद्यमियों को अधिक सुविधाएं प्रदान की जा सकें। इसके तहत किसी एससी-एसटी उद्यमी द्वारा प्राप्त निवेश या फंडिंग पर 18 लाख रुपये तक की अधिकतम सहायता दी जा सकेगी। चार चरणों में यह मदद अधिकतम 72 लाख रुपये की होगी।

प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने हाल ही में कहा था कि एससी-एसटी वर्ग के लिए विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को एक साथ करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से सभी विभागों के लिए लाभ का विश्लेषण करना आरंभ होगा। देवड़ा ने कहा कि राज्य सरकार इन श्रेणियों के लोगों के आर्थिक विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में काम करने के लिए बजट की कोई कमी नहीं है।

First Published - August 5, 2023 | 5:31 PM IST

संबंधित पोस्ट