facebookmetapixel
Lenskart 31 अक्टूबर को लॉन्च करेगा IPO, 2,150 करोड़ रुपये जुटाने का है लक्ष्यDividend Stocks: अगले हफ्ते Infosys, CESC और Tanla Platforms शेयरधारकों को देंगे डिविडेंड, देखें पूरी लिस्टStock Market Outlook: Q2 नतीजों से लेकर फेड के फैसले और यूएस ट्रेड डील तक, ये फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चालअनिल अग्रवाल की Vedanta ने $500 मिलियन बांड जारी कर कर्ज का बोझ घटायाMaruti Suzuki के दम पर भारत का वाहन निर्यात 18% बढ़ा: SIAMअदाणी की फंडिंग में US इंश्योरर्स की एंट्री, LIC रही पीछेMCap: टॉप 7 कंपनियों का मार्केट कैप ₹1.55 ट्रिलियन बढ़ा, रिलायंस-TCS के शेयर चमकेDelhi Weather Update: दिल्ली में हवा हुई जहरीली, AQI 325 तक पहुंचा – CM रेखा ने कहा, ‘क्लाउड सीडिंग जरूरी’सीनियर सिटीजन्स के लिए अक्टूबर में बंपर FD रेट्स, स्मॉल फाइनेंस बैंक दे रहे 8.15% तक ब्याजड्यू डिलिजेंस के बाद LIC ने किया अदाणी ग्रुप में निवेश, मंत्रालय का कोई हस्तक्षेप नहीं

MP: 20 फीसदी इंडस्ट्रियल प्लॉट SC/ST उद्यमियों के लिए आरक्षित

मंत्रिमंडल ने इन उद्यमियों को प्रीमियम और डेवलपमेंट शुल्क में भी 50 फीसदी छूट देने को मंजूरी प्रदान की है

Last Updated- August 05, 2023 | 5:31 PM IST
MP: 20% industrial plots reserved for SC/ST entrepreneurs

मध्य प्रदेश सरकार ने उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है जिसके तहत प्रदेश के औद्योगिक इलाकों में मौजूद भूखंडों में से 20 फीसदी अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (SC/ST) उद्यमियों के लिए आरक्षित रहेंगे।

प्रदेश मंत्रिमंडल ने इसके लिए मध्य प्रदेश एमएसएमई इंडस्ट्रियल लैंड ऐंड बिल्डिंग अलॉटमेंट ऐंड मैनेजमेंट रूल्स 2021 में संशोधन करने का निर्णय लिया। मंत्रिमंडल ने इन उद्यमियों को प्रीमियम और डेवलपमेंट शुल्क में भी 50 फीसदी छूट देने को मंजूरी प्रदान की है।

मध्य प्रदेश में MSME विभाग के सचिव पी. नरहरि ने कहा कि औद्योगिक इलाकों में एससी-एसटी वर्ग के कारोबारियों को प्राथमिकता के आधार पर प्लॉट आवंटित किए जाएंगे।

इससे पहले इसी वर्ष के आरंभ में राज्य सरकार ने एमपी स्टार्ट अप नीति और क्रियान्वयन योजना-2022 में संशोधन करने का निर्णय लिया था ताकि एससी-एसटी वर्ग के उद्यमियों को अधिक सुविधाएं प्रदान की जा सकें। इसके तहत किसी एससी-एसटी उद्यमी द्वारा प्राप्त निवेश या फंडिंग पर 18 लाख रुपये तक की अधिकतम सहायता दी जा सकेगी। चार चरणों में यह मदद अधिकतम 72 लाख रुपये की होगी।

प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने हाल ही में कहा था कि एससी-एसटी वर्ग के लिए विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को एक साथ करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से सभी विभागों के लिए लाभ का विश्लेषण करना आरंभ होगा। देवड़ा ने कहा कि राज्य सरकार इन श्रेणियों के लोगों के आर्थिक विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में काम करने के लिए बजट की कोई कमी नहीं है।

First Published - August 5, 2023 | 5:31 PM IST

संबंधित पोस्ट