facebookmetapixel
Stocks To Buy: मार्केट क्रैश में खरीदारी का मौका, बोनांजा की पसंद 3 पीएसयू बैंक शेयर; 27% तक अपसाइड34% रिटर्न दे सकता है ये IT स्टॉक, Q3 में 18% बढ़ा मुनाफा; ब्रोकरेज ने कहा- सही मौका50% टैरिफ, फिर भी नहीं झुके भारतीय निर्यातक, बिल चुकाया अमेरिकी खरीदारों नेनई नैशनल इले​क्ट्रिसिटी पॉलिसी का मसौदा जारी, पावर सेक्टर में 2047 तक ₹200 लाख करोड़ निवेश का अनुमानखदानें रुकीं, सप्लाई घटी, क्या कॉपर बनने जा रहा है अगली सुपरहिट कमोडिटी, एक्सपर्ट से जानेंभारत-पाकिस्तान परमाणु युद्ध के करीब थे, मैंने संघर्ष रोका: व्हाइट हाउस ब्रीफिंग में ट्रंप ने फिर किया दावाAmagi Media Labs IPO ने निवेशकों को किया निराश, 12% डिस्काउंट पर लिस्ट हुए शेयरGold and Silver Price Today: सोने ने हासिल की नई ऊंचाई, चांदी सुस्त शुरुआत के बाद सुधरीBudget 2026: PSU के भरोसे कैपेक्स को रफ्तार देने की तैयारी, अच्छी कमाई के लिए ब्रोकरेज की पसंद बने ये 6 सेक्टरReliance Share: 30% उछलेगा स्टॉक! ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; कहा – जियो लिस्टिंग और रिटेल ग्रोथ से मिलेगी रफ्तार

कांग्रेस पर जमकर बरसे मोदी-शिवराज, घोषित की हजारों करोड़ की योजनाएं

Last Updated- April 24, 2023 | 6:03 PM IST
Modi-Shivraj lashed out at Congress, announced schemes worth thousands of crores for Madhya Pradesh
PTI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मध्य प्रदेश के रीवा जिले में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के लिए हजारो करोड़ रुपये की परियोजनाओं की घोषणा करने के साथ-साथ कांग्रेस पर जमकर हल्ला बोला।

उन्होंने कांग्रेस पर पंचायतों से भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने गांधी के विचारों की अनसुनी करते हुए पंचायती राज के नाम पर केवल खानापूर्ति की। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के क्षेत्र छिंदवाड़ा का जिक्र करते हुए कहा कि छिंदवाड़ा के जिन लोगों पर आपने इतना भरोसा किया वे इस क्षेत्र के विकास को लेकर उदासीन बने रहे। आजादी के बाद जिस दल ने सबसे ज्यादा सरकार चलाई, उसने गांवों को प्राथमिकता में एकदम नीचे रखा। उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भी जमकर सराहना की।

मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने गांवों के लिए अपनी तिजोरी खोल दी। उन्होंने कहा कि 2014 के पहले पंचायतों के लिए वित्त आयोग का अनुदान 70,000 करोड़ रुपये से कम था जो अब दो लाख करोड़ रुपये से अधिक हो चुका है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार दो लाख से ज्यादा पंचायतों तक ऑप्टिकल फाइबर बिछाने में कामयाब रही है।

प्रधानमंत्री ने इस मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना के 4.11 लाख लाभार्थियों को वर्चुअल गृह प्रवेश कराया। उन्होंने एकीकृत ई-ग्राम स्वराज और जीईएम पोर्टल तथा ऐप की शुरुआत की। उन्होंने 2,300 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली रेल परियोजनाओं की शुरुआत की घोषणा की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 15 महीने की कांग्रेस सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर नहीं बनाए। उस सरकार ने जल जीवन मिशन के पैसे भी लौटा दिए थे। उन्होंने कहा कि उनके शासन में मध्य प्रदेश के किसानों की आय दोगुनी हो गई है।

Also read: Kuno नेशनल पार्क में एक माह में दूसरे चीते की मौत, फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में मचा हड़कम्प

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जवाब में ट्विटर पर लिखा, ‘शिवराज जी आपने प्रधानमंत्री की मौजूदगी में रीवा में कहा कि प्रदेश में किसानों की आय दोगुनी से अधिक हो गई है। सचाई यह है कि आपने मध्य प्रदेश के 34 लाख से अधिक किसान डिफाल्टर हो चुके हैं। आपने कर्जमाफी बंद करके किसानों पर अत्याचार किया, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर दिया जाने वाला बोनस समाप्त कर दिया। प्रदेश के इतिहास में आपसे ज्यादा किसान विरोधी मुख्यमंत्री कोई नहीं हुआ है।’

कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश आए यही बहुत अच्छी बात है लेकिन उन्होंने जिस तरह छिंदवाडा और कमलनाथजी के बारे में आपत्तिजनक बातें कीं वह उनके पद की गरिमा के अनुरूप नहीं है।’

First Published - April 24, 2023 | 6:03 PM IST

संबंधित पोस्ट