facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Kuno नेशनल पार्क में एक माह में दूसरे चीते की मौत, फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में मचा हड़कम्प

Last Updated- April 24, 2023 | 2:03 PM IST
Project Cheetah: The second phase to commence in shadow of deaths

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क (Kuno national park) में एक नर चीते की मौत हो गई है। एक माह के भीतर कूनो में चीते की मौत की यह दूसरी घटना है, इससे पहले मार्च में साशा नामक मादा चीते की किडनी के संक्रमण के चलते मौत हो गई थी।

वन विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह करीब नौ बजे चिकित्सा टीम द्वारा किए गए निरीक्षण में चीता सुस्त नजर आया। टीम को देखकर उसने लड़खड़ाकर चलने की कोशिश की। कुछ ही घंटों बाद वह अचेत हो गया और उसे इलाज के लिए अलग किया गया जहां शाम मौत हो गई। एक दिन पहले वह चिकित्सा टीम को एकदम स्वस्थ हालत में मिला था।

वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक छह वर्षीय नर चीते उदय की मौत की वजह पोस्टमार्टम के बाद ही सामने आ सकेगी।

उल्लेखनीय है कि नामीबिया से पहली खेप में 8 चीते कूनो लाए गए थे जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत सितंबर में अपने जन्मदिन पर बाड़े में छोड़ा था। उसके बाद 18 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से 12 और चीते लाए गए। दो चीतों की मौत के बाद अब कूनो में 18 वयस्क चीते बचे हैं। नामीबिया से पहले दौर में आये चीतों में से एक सियाया (नया नाम ज्वाला) ने पिछले दिनों चार बच्चों को जन्म दिया था जिनकी देखभाल की जा रही है।

इससे पहले मादा साशा की हुई थी मौत

बता दें मार्च में चीता साशा की बीमारी के कारण मौत हो गई थी। विशेषज्ञों ने किडनी में इंफेक्शन से मौत होने का कारण बताया था। वहीं, 23 जनवरी सुबह अचानक चीता उदय की अचानक स्वास्थ्य खराब हुआ। उसकी शाम चार बजे मौत हो गई। अभी चीता उदय की मौत को लेकर विशेषज्ञों की तरफ से कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है।

First Published - April 24, 2023 | 1:53 PM IST

संबंधित पोस्ट