स्टैंड-अप कॉमेडियन Kunal Kamra ने कहा है कि वह महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम Eknath Shinde को लेकर दिए गए अपने विवादित बयान पर माफी नहीं मांगेंगे। इसके साथ ही उन्होंने मुंबई में उस वेन्यू में हुई तोड़फोड़ की निंदा की, जहां उनका कॉमेडी शो रिकॉर्ड हुआ था।
36 साल के कॉमेडियन ने अपने शो में हिंदी फिल्म के एक मशहूर गाने के बोल बदलकर एकनाथ शिंदे के राजनीतिक करियर पर तंज कसा, जिससे महाराष्ट्र में बड़ा सियासी विवाद खड़ा हो गया है।
सोमवार देर रात एक्स (X) पर जारी एक लंबे बयान में कॉमेडियन कुणाल कामरा ने विरोध करने वालों को जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जो लोग उनका नंबर सोशल मीडिया पर लीक कर रहे हैं या बार-बार फोन कर रहे हैं, उन्हें ये जान लेना चाहिए कि उनके सभी कॉल वॉइसमेल पर जाते हैं—जहां उन्हें वही गाना सुनने को मिलेगा जिससे उन्हें सबसे ज्यादा चिढ़ है।
कॉमेडी क्लब में हुए विवादित एक्ट के बाद तोड़फोड़ की घटना की निंदा करते हुए कॉमेडियन कुणाल कामरा ने कहा, “किसी कॉमेडियन की बातों से नाराज़ होकर उस जगह पर हमला करना उतना ही बेवकूफी भरा है, जैसे टमाटर से भरे ट्रक को इसलिए पलट देना क्योंकि आपको बटर चिकन पसंद नहीं आया।”
उन्होंने कहा, “मैं इस भीड़ से नहीं डरता और बिस्तर के नीचे छिपकर यह सब शांत होने का इंतज़ार नहीं करूंगा।” कामरा ने दावा किया कि उनका बयान वही था जो “अजित पवार (पहले डिप्टी सीएम) ने एकनाथ शिंदे (दूसरे डिप्टी सीएम) को लेकर कहा था।”
सोमवार को सोशल मीडिया पर कामरा के शो की क्लिप्स और उससे जुड़ा राजनीतिक विवाद चर्चा में रहा। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कामरा की कॉमेडी को “घटिया” बताया और माफ़ी मांगने की बात कही। वहीं, विपक्ष के नेता उद्धव ठाकरे ने कामरा का समर्थन करते हुए कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं था। कांग्रेस और माकपा (CPI-M) ने भी कामरा के पक्ष में बयान दिया।
My Statement – pic.twitter.com/QZ6NchIcsM
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) March 24, 2025
रविवार रात शिवसेना के कुछ सदस्यों ने मुंबई के खार इलाके में मौजूद हैबिटेट कॉमेडी क्लब और उसी परिसर में बने होटल में तोड़फोड़ की। कामरा ने इस घटना को “बेमतलब की हिंसा” बताया और कहा कि यह ऐसा ही है जैसे कोई टमाटर से भरी गाड़ी पलट दे, सिर्फ इसलिए क्योंकि उसे परोसा गया बटर चिकन पसंद नहीं आया।
कॉमेडियन ने अभिव्यक्ति की आज़ादी की बात करते हुए कहा कि नेताओं पर मजाक करना गैरकानूनी नहीं है।
उन्होंने कहा: “अगर कोई ताकतवर नेता मजाक सहन नहीं कर पा रहा, तो उससे मेरे अधिकार नहीं बदल जाते। जब तक मुझे जानकारी है, नेताओं और हमारी राजनीतिक व्यवस्था पर कटाक्ष करना कानून के खिलाफ नहीं है।”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि अगर उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई होती है, तो वह पुलिस और कोर्ट के साथ पूरा सहयोग करेंगे।
कॉमेडियन कुणाल कामरा के शो के वेन्यू पर तोड़फोड़ हुई, जिसके बाद बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) की टीम वहां पहुंची। अधिकारियों के मुताबिक, होटल के खुले हिस्से में बनी एक अस्थायी संरचना को गिरा दिया गया।
कामरा ने BMC की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिना किसी नोटिस के यह ढांचा गिरा दिया गया।
कॉमेडियन ने तंज कसते हुए कहा कि अगली बार वह अपना शो “एलफिंस्टन ब्रिज या मुंबई में किसी ऐसे ढांचे पर करेंगे जिसे जल्द गिराने की ज़रूरत हो।”
मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) अब 125 साल पुराने एल्फिंस्टन ब्रिज को हटाने की तैयारी में है। उसकी जगह सेंट्रल और वेस्टर्न रेलवे लाइन के ऊपर एक नया डबल डेकर ब्रिज बनाया जाएगा।
स्टैंड-अप शो में शिंदे पर कमेंट, कार्यक्रम स्थल पर तोड़फोड़; 12 लोग गिरफ्तार
कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने स्टैंड-अप शो में फिल्म दिल तो पागल है के एक गाने की पैरोडी करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को ‘गद्दार’ कहा। उन्होंने शिवसेना और एनसीपी में हुई टूट समेत महाराष्ट्र की राजनीति पर भी तंज कसे।
इस शो के विरोध में शिवसेना के पदाधिकारी राहुल कनाल और 11 अन्य ने कार्यक्रम स्थल पर तोड़फोड़ की। पुलिस ने सोमवार को उन्हें गिरफ्तार किया, हालांकि उसी दिन कोर्ट ने सभी को जमानत दे दी।