facebookmetapixel
Stock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल! अमेरिका-भारत डील से बाजार में जोश7.6% ब्याज दर पर कार लोन! जानिए कौन सा बैंक दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरLenskart IPO Listing: अब क्या करें निवेशक? Buy, Sell या Hold?बैंक खाली हो रहे हैं! कहां जा रहा है पैसा?Torrent Power Q2 results: मुनाफा 50% बढ़कर ₹741.55 करोड़, रिन्यूएबल एनर्जी से रेवन्यू बढ़ाFY26 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 7% बढ़कर ₹12.92 लाख करोड़ पर पहुंचा, रिफंड में सुस्ती का मिला फायदाDelhi Red Fort Blast: लाल किला धमाके से पुरानी दिल्ली के बाजारों में सन्नाटा, कारोबार ठपअक्टूबर में SIP निवेश ₹29,529 करोड़ के ऑलटाइम हाई पर, क्या है एक्सपर्ट का नजरियाहाई से 43% नीचे गिर गया टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर शेयर, क्या अब निवेश करने पर होगा फायदा?Eternal और Swiggy के शेयरों में गिरावट! क्या अब खरीदने का सही वक्त है या खतरे की घंटी?

Kedarnath Helicopter Crash: सरकार ने आर्यन एविएशन की सेवा की निलंबित, जांच में CFIT की आशंका

Uttarakhand Helicopter Crash: आज सुबह खराब मौसम और शून्य दृश्यता के कारण केदारनाथ में आर्यन एविएशन का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई थी।

Last Updated- June 15, 2025 | 5:39 PM IST
helicopter crash
हादसे के बाद घटनास्थल पर चल रहा रेस्क्यू | फोटो: PTI

उत्तराखंड के केदारनाथ क्षेत्र में रविवार सुबह एक दर्दनाक हेलिकॉप्टर हादसे में सात लोगों की जान चली गई। यह हेलिकॉप्टर निजी कंपनी आर्यन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का था, जो चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को सेवा दे रहा था। हादसे के बाद सरकार ने तत्काल प्रभाव से आर्यन एविएशन की सेवाओं को निलंबित कर दिया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार, हादसा खराब मौसम और कम दृश्यता के चलते हुआ, जिसके कारण हेलिकॉप्टर गौरीकुंड के जंगलों में क्रैश हो गया और उसमें आग लग गई।

हेलिकॉप्टर बेल 407 सुबह 5:10 बजे गुप्तकाशी से उड़ा और 5:18 बजे श्री केदारनाथ जी हेलीपैड पर उतरा। इसके तुरंत बाद, 5:19 बजे यह गुप्तकाशी के लिए वापस उड़ान भरा। मंत्रालय के मुताबिक, सुबह 5:30 से 5:45 के बीच हेलिकॉप्टर गौरीकुंड और त्रियुगीनारायण के बीच केदारघाटी में क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर में पांच यात्री, एक बच्चा और एक क्रू मेंबर सवार थे। रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह राजवार ने बताया कि खराब मौसम के कारण शून्य दृश्यता इस हादसे की मुख्य वजह हो सकती है।

Also Read: Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ से उड़ान भरते ही क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर, 7 की जान गई; दो महीने में पांचवीं घटना

प्रारंभिक जांच में क्या पता चला?

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण ‘कंट्रोल्ड फ्लाइट इनटू टेरेन’ (CFIT) हो सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि खराब दृश्यता और घाटी के प्रवेश क्षेत्र में भारी बादलों के बावजूद हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी। हादसे की विस्तृत जांच के लिए विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AIB) को जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही, मंत्रालय ने DGCA को निर्देश दिए हैं कि केदारनाथ घाटी में हेलिकॉप्टर गतिविधियों की कड़ी निगरानी की जाए। इसके लिए एयरवर्थनेस, सुरक्षा और संचालन से जुड़े अधिकारियों को तैनात किया गया है। उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी (UCADA) के कमांड-एंड-कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली की भी समीक्षा की जाएगी।

इसके अलावा, ट्रांसभारत एविएशन के दो हेलिकॉप्टर, जिनके पायलट योगेश ग्रेवाल और जितेंद्र हरजाई थे, भी इसी तरह के खराब मौसम में उड़ान भरते पाए गए। इसके चलते दोनों पायलटों के लाइसेंस छह महीने के लिए निलंबित कर दिए गए हैं। उत्तराखंड सरकार ने पहले ही 15 और 16 जून को क्षेत्र में चार्टर और शटल हेलिकॉप्टर सेवाओं को सुरक्षा कारणों से बंद करने का ऐलान किया था, लेकिन इस हादसे ने चारधाम यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था पर दोबारा सवाल उठाए हैं।

First Published - June 15, 2025 | 5:29 PM IST

संबंधित पोस्ट