facebookmetapixel
सरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी85% रिटर्न देगा ये Gold Stock! ब्रोकरेज ने कहा – शादी के सीजन से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, लगाएं दांवकीमतें 19% बढ़ीं, फिर भी घरों की मांग बरकरार, 2025 में बिक्री में मामूली गिरावटIndia-US ट्रेड डील क्यों अटकी हुई है? जानिए असली वजहस्टॉक स्प्लिट के बाद पहला डिविडेंड देने जा रही कैपिटल मार्केट से जुड़ी कंपनी! जानें रिकॉर्ड डेटट्रंप की नीतियों से खतरे में अमेरिका में 15 लाख प्रवासियों का लीगल स्टेटस

Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ से उड़ान भरते ही क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर, 7 की जान गई; दो महीने में पांचवीं घटना

Kedarnath Helicopter Crash: इस हादसे में मरने वालों में पांच श्रद्धालु, हेलिकॉप्टर के पायलट और बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति का एक कर्मचारी शामिल था।

Last Updated- June 15, 2025 | 1:49 PM IST
Kedarnath helicopter crash
हेलिकॉप्टर क्रैश की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ (NDRF) और एसडीआरएफ (SDRF) की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। यह हादसा रविवार, 15 जून 2025 को केदारनाथ धाम के पास रुद्रप्रयाग जिले में हुआ। (फोटो: पीटीआई)

Kedarnath Helicopter Crash: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में रविवार सुबह केदारनाथ से गुप्तकाशी जा रहा एक हेलिकॉप्टर गौरीकुंड के पास क्रैश हो गया। हादसे में पायलट समेत सभी 7 लोगों की मौत हो गई।

यह हेलिकॉप्टर आर्यन एविएशन का था, जो सुबह करीब 5:20 बजे केदारनाथ हेलीपैड से उड़ान भरा था। कुछ देर बाद इसका एयर ट्रैफिक से संपर्क टूट गया और हेलिकॉप्टर ‘मिसिंग’ घोषित कर दिया गया।

राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) के इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी ने बताया, “हेलिकॉप्टर में सवार सभी 7 लोगों की मौत हो चुकी है।”

मरने वालों में पायलट कैप्टन राजवीर सिंह चौहान शामिल हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र के रहने वाले राजकुमार सुरेश जायसवाल (41), श्रद्धा राजकुमार जायसवाल (35) और उनका 23 महीने का बच्चा काशी, रुद्रप्रयाग के रहने वाले विक्रम (46), और यूपी के बिजनौर निवासी विनोद देव (66) और तुष्टि सिंह (29) शामिल हैं।

रुद्रप्रयाग जिले में हेलिकॉप्टर सर्विस के नोडल ऑफिसर और पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया, “हमें सुबह हेलिकॉप्टर के लापता होने की जानकारी मिली थी। सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। आर्यन एविएशन का यह हेलिकॉप्टर केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी लौट रहा था, जब घाटी में अचानक मौसम बिगड़ गया। पायलट ने हेलिकॉप्टर को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान यह क्रैश हो गया।”

मुख्यमंत्री ने बुलाई इमरजेंसी बैठक

हादसे के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एक आपात बैठक बुलाई। बैठक में मुख्य सचिव, पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन सचिव, आपदा प्रबंधन सचिव, उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी (UCADA), नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) और सूचना निदेशालय के अधिकारी शामिल हुए।

इसके अलावा कई फील्ड अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़े। मुख्यमंत्री ने हादसे की जांच, हेलिकॉप्टर ऑपरेशंस की समीक्षा और यात्रियों की सुरक्षा से जुड़े कदमों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

यह दो महीने में ऐसा पांचवां हादसा है, जिसमें चार्टर्ड या हेली सर्विस से जुड़ी दुर्घटना हुई है।

First Published - June 15, 2025 | 1:49 PM IST

संबंधित पोस्ट