Representative Image
Monsoon Update: उत्तर भारत में पहाड़ी इलाकों में लगातार भारी बारिश के चलते हालात गंभीर हो गए हैं। पंजाब में लगभग 9 हजार गांव पानी में डूब चुके हैं और कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि मॉनसून सिस्टम और पश्चिमी विक्षोभ के टकराव से आगामी दिनों में बारिश और तेज हो सकती है। इसके चलते जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के साथ नदियों में बाढ़, भूस्खलन और बादल फटने जैसी घटनाओं का खतरा बढ़ गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, 1 सितंबर से उत्तराखंड के कई इलाकों में और 2 सितंबर को हिमाचल प्रदेश व जम्मू-कश्मीर में मूसलाधार बारिश हो सकती है। अगले तीन से चार दिन पहाड़ी इलाकों के लिए बेहद संवेदनशील हैं।
देहरादून में भारी बारिश को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा टेहरी, पौड़ी, हरिद्वार, चंपावत, नैनीताल, बागेश्वर और उधम सिंह नगर जिलों में भी रेड अलर्ट है।
दिल्ली में सितंबर की शुरुआत में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। सोमवार को दिनभर बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है। अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 2.4 डिग्री कम 32.1 और न्यूनतम 24.5 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम साफ रहने से दिल्ली की हवा भी साफ बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, रविवार को राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक 79 दर्ज किया गया, जो “संतोषजनक” श्रेणी में आता है।
इस समय मौसम विभाग ने लोगों से सुरक्षित रहने और नदी किनारे जाने से बचने की सलाह दी है।