facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

सरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!

समिति ने चिंता जताई थी कि इन आदेशों से अनुपालन का बोझ बढ़ गया है और आपूर्ति श्रृंखला बाधित हुई है। इससे भारत की विनिर्माण प्रतिस्पर्धात्मकता भी प्रभावित हो रही है

Last Updated- November 13, 2025 | 10:48 PM IST
Quality check

नीति आयोग के सदस्य राजीव गौबा की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों के अनुरूप सरकार ने प्लास्टिक, पॉलिमर, सिंथेटिक फाइबर और धागा सहित 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश (क्यूसीओ) वापस ले लिए हैं। इस कदम का उद्देश्य अनुपालन बोझ को कम करना और विनिर्माण उद्योग के लिए कच्चे माल की उपलब्धता को आसान बनाना है।

राजपत्र अधिसूचना के अनुसार भारतीय मानक ब्यूरो से परामर्श के बाद इन आदेशों को ‘जनहित में’ रद्द कर दिया गया है। रसायन एवं पेट्रोरसायन विभाग द्वारा जारी यह आदेश 12 नवंबर से प्रभावी है।

इसके साथ ही, 100 फीसदी पॉलिएस्टर कताई वाले धागे, पॉलिएस्टर औद्योगिक धागे, विस्कॉस स्टेपल फाइबर, पॉलिकार्बोनेट, पॉलियूरेथेन आदि को अब भारतीय बाजार में आयात और बिक्री के लिए भारतीय मानक ब्यूरो से प्रमाणन की आवश्यकता नहीं होगी।

पिछले महीने सौंपी गई एक आंतरिक रिपोर्ट में समिति ने 200 से ज्यादा उत्पादों के लिए क्यूसीओ को रद्द करने, निलंबित करने और स्थगित करने का प्रस्ताव किया था। समिति ने चिंता जताई थी कि इन आदेशों से अनुपालन का बोझ बढ़ गया है और आपूर्ति श्रृंखला बाधित हुई है। इससे भारत की विनिर्माण प्रतिस्पर्धात्मकता भी प्रभावित हो रही है।

समिति ने सिफारिश की थी कि उद्योग पर दबाव कम करने के लिए प्लास्टिक, पॉलिमर, मूल धातु, फुटवियर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसे प्रमुख इनपुट से जुड़े 27 क्यूसीओ रद्द करना चाहिए।

आंतरिक रिपोर्ट के अनुसार घरेलू कताई करने वाले, बुनकर और परिधान विनिर्माता कच्चे माल पर क्यूसीओ लागू होने के कारण वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी कीमतों पर कच्चा माल प्राप्त करने में असमर्थ थे।

उद्योग की मुख्य शिकायत यह थी कि सिंथेटिक फाइबर विनिर्माताओं को प्रमुख निर्यातक देशों के विनिर्माताओं की तुलना में 20 से 35 फीसदी अधिक कीमतों पर कच्चा माल मिलता है। इसके कारण तैयार माल की लागत बढ़ जाती है और निर्यात प्रभावित होता है।
भारतीय वस्त्र उद्योग परिसंघ (सीआईटीआई) ने कहा कि पॉलिएस्टर फाइबर और पॉलिएस्टर धागे पर क्यूसीओ को रद्द करने का सरकार का कदम विकासोन्मुख उपाय है और यह सभी उपयोगकर्ता उद्योगों की लंबे समय से मांग रही है।

सीआईटीआई के चेयरमैन अश्विन चंद्रन ने कहा, ‘पॉलिएस्टर फाइबर और पॉलिएस्टर धागों से अधिकतर मानव निर्मित फाइबर उत्पाद बनते हैं इसलिए अधिकारियों द्वारा उठाया गया यह कदम भारत में मानव निर्मित फाइबर खंड के विकास में योगदान देगा।’

उन्होंने कहा कि इन क्यूसीओ को हटाने से भारतीय कपड़ा और परिधान उत्पादों की लागत प्रतिस्पर्धात्मकता में सुधार होगा क्योंकि इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी कीमतों पर कच्चा माल प्राप्त करना आसान हो जाएगा।

First Published - November 13, 2025 | 10:32 PM IST

संबंधित पोस्ट