facebookmetapixel
Editorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहरराष्ट्र की बात: कहानियां गढ़ने में डीपफेक से पैदा हुई नई चुनौतीजलवायु परिवर्तन नहीं सत्ता परिवर्तन असल मुद्दा!क्विक कॉमर्स में स्टार्टअप की नई रणनीतिपिछड़ा अरट्टई, व्हाट्सऐप फिर नंबर एक; एआई सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने भारतीयों का ध्यान ज्यादा खींचा‘पाक से रिश्ते भारत की कीमत पर नहीं’…अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा – भारत के साथ हमारी दोस्ती गहरीसिल्क सिटी भागलपुर के रेशम का घुट रहा दम, ट्रंप टैरिफ से बढ़ी गर्दिशसस्ते आयात से स्टील के दाम पर दबाव की आशंका, उद्योग के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक करेगा इस्पात मंत्रालयपोर्टल पर हो नौकरियों का सटीक आंकड़ा, श्रम मंत्रालय से मजबूत तंत्र विकसित करने का आग्रहभारत बनेगा खिलौनों का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब, ₹13000 करोड़ की योजना पर काम कर रही सरकार

त्योहारी विज्ञापन खर्च में 8-20% बढ़ोतरी की उम्मीद, डिजिटल माध्यम और बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट देंगे रफ्तार

विज्ञापन खर्च के मोर्चे पर वाहन, ई-कॉमर्स, क्विक कॉमर्स, एफएमसीजी, बीएफएसआई, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पर्सनल केयर और गेमिंग जैसे प्रमुख क्षेत्रों के आगे रहने की उम्मीद है।

Last Updated- August 01, 2025 | 11:32 PM IST
festive season ads

त्योहारों के दौरान विज्ञापन पर होने वाले खर्च में पिछले साल के मुकाबले 8 से 20 फीसदी वृद्धि होने के आसार हैं। इसे मुख्य तौर पर डिजिटल माध्यम, बेहतर उपभोक्ता धारणा और बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट से रफ्तार मिलेगी। हालांकि मीडिया खरीदने वाले अधिकारियों का कहना है कि त्योहारी विज्ञापन खर्च में वृद्धि को सतर्क रुख के साथ देखना चाहिए क्योंकि इस साल त्योहारी अव​धि छोटी होने के कारण कंपनियां निवेश पर रिटर्न हासिल करने पर ध्यान केंद्रित करेंगी।

हवास मीडिया इंडिया के अनुसार, इस साल त्योहारी सीजन के दौरान कुल विज्ञापन खर्च 48,000 से 51,000 करोड़ रुपये के बीच रहने का अनुमान है। वार्षिक विज्ञापन खर्च में औसत 9 से 11 फीसदी की वृद्धि के मुकाबले त्योहारी विज्ञापन खर्च में 16 से 20 फीसदी की वृद्धि होने का अनुमान है। यह 15 फीसदी से अधिक खर्च के पिछले अनुमान के अनुरूप है।

हवास मीडिया इंडिया के अध्यक्ष (निवेश एवं साझेदारी) रामसाई पंचापकेसन ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘यह उद्योग के लिए एक चुनौतीपूर्ण समय है क्योंकि पर्सनलाइजेशन से वृद्धि को रफ्तार मिल रही है। कहा जा रहा है कि 2025 में त्योहारी सीजन के लिए अनुमानित वृद्धि 2023 के बराबर या उससे थोड़ी अ​धिक रहेगी। प्रतिशत वृद्धि के लिहाज से वह मोटे तौर पर 2022 जैसी रहेगी।’ उन्होंने कहा, ‘भू-राजनीतिक तनाव और असामान्य बारिश के कारण 2025 की पहली छमाही चुनौतीपूर्ण रही। ऐसे में उपभोक्ता कंपनियां त्योहारी सीजन के दौरान विज्ञापन खर्च में 15 से 20 फीसदी की वृद्धि हासिल करना चाहती हैं।’

प​ब्लिसेज मीडिया इंडिया की इकाई जेनिथ इंडिया के मैनेजिंग पार्टनर त्रिशूल भूमकर ने कहा कि 2025 में त्योहारी विज्ञापन खर्च पिछले साल के मुकाबले अधिक रहेगा। उसे सितंबर में शुरू होने वाले एशिया कप और महिला विश्व कप से बल मिलेगा। डब्ल्यूपीपी मीडिया साउथ ए​शिया के अध्यक्ष (ग्राहक समाधान) नवीन खेमका ने कहा कि इस साल त्योहारी अवधि छोटी होने के कारण विज्ञापन खर्च में उछाल नहीं आएगी, लेकिन वह निश्चित तौर पर पिछले साल जैसा रहेगा। उन्होंने कहा कि मीडिया निवेश में भले ही बदलाव आया है, लेकिन विज्ञापन खर्च दमदार रफ्तार से बढ़ रहा है।

क्रिएटिव डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी दस्मॉलबिगआइडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी और सह-संस्थापक मनीष सोलंकी ने कहा, ‘मौजूदा बाजार परिस्थितियों के मद्देनजर ब्रांड सतर्क रहेंगे और खर्च के मुकाबले निवेश रिटर्न पर ध्यान केंद्रित करेंगे। विज्ञापन खर्च में पिछले साल के मुकाबले 8 से 10 फीसदी की वृद्धि होने का अनुमान है।’ उन्होंने कहा कि 2022-2023 त्योहारी सीजन के दौरान विज्ञापन खर्च में 15 से 18 फीसदी की वृद्धि दिखी थी।

त्योहारी सीजन की शुरुआत अगस्त में रक्षा बंधन से होती है और अक्टूबर में दिवाली तक चलती है। इस दौरान विज्ञापन खर्च के मोर्चे पर वाहन, ई-कॉमर्स, क्विक कॉमर्स, एफएमसीजी, बीएफएसआई, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पर्सनल केयर, रियल एस्टेट और गेमिंग जैसे प्रमुख क्षेत्रों के आगे रहने की उम्मीद है।

First Published - August 1, 2025 | 11:25 PM IST

संबंधित पोस्ट