facebookmetapixel
अनिल अग्रवाल की Vedanta ने $500 मिलियन बांड जारी कर कर्ज का बोझ घटायाMaruti Suzuki के दम पर भारत का वाहन निर्यात 18% बढ़ा: SIAMअदाणी की फंडिंग में US इंश्योरर्स की एंट्री, LIC रही पीछेMCap: टॉप 7 कंपनियों का मार्केट कैप ₹1.55 ट्रिलियन बढ़ा, रिलायंस-TCS के शेयर चमकेDelhi Weather Update: दिल्ली में हवा हुई जहरीली, AQI 325 तक पहुंचा – CM रेखा ने कहा, ‘क्लाउड सीडिंग जरूरी’सीनियर सिटीजन्स के लिए अक्टूबर में बंपर FD रेट्स, स्मॉल फाइनेंस बैंक दे रहे 8.15% तक ब्याजड्यू डिलिजेंस के बाद LIC ने किया अदाणी ग्रुप में निवेश, मंत्रालय का कोई हस्तक्षेप नहींकनाडा पर ट्रंप का नया वार! एंटी-टैरिफ विज्ञापन की सजा में 10% अतिरिक्त शुल्कदेशभर में मतदाता सूची का व्यापक निरीक्षण, अवैध मतदाताओं पर नकेल; SIR जल्द शुरूभारत में AI क्रांति! Reliance-Meta ₹855 करोड़ के साथ बनाएंगे नई टेक कंपनी

सीनियर सिटीजन्स के लिए अक्टूबर में बंपर FD रेट्स, स्मॉल फाइनेंस बैंक दे रहे 8.15% तक ब्याज

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) से मिलने वाला ब्याज टैक्स योग्य होता है। बैंक सालाना ब्याज की तय सीमा से अधिक होने पर टैक्स काटते हैं, जिसे TDS (टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स) कहा जाता है।

Last Updated- October 26, 2025 | 10:25 AM IST
FD Rates
Representative Image

अक्टूबर 2025 में वरिष्ठ नागरिकों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) निवेश का समय काफी लाभदायक है। निवेशक अपनी राशि बैंक में जमा करने से पहले विभिन्न बैंकों की ब्याज दरों की तुलना जरूर करें, क्योंकि बैंक और जमा अवधि के हिसाब से रिटर्न अलग-अलग होते हैं। आम तौर पर लंबी अवधि की FD पर ज्यादा ब्याज मिलता है और वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त लाभ भी मिलता है।

स्मॉल फाइनेंस बैंक में सबसे अधिक रिटर्न

स्मॉल फाइनेंस बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए सबसे आकर्षक FD दरें दे रहे हैं:

  • ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक – 444 दिनों के लिए 8.10%

  • Jana स्मॉल फाइनेंस बैंक – 2 से 3 साल और 5 साल की FD पर 8.00%

  • Suryoday स्मॉल फाइनेंस बैंक – 5 साल की FD पर 8.10%

  • Utkarsh स्मॉल फाइनेंस बैंक – 2 से 3 साल की FD पर 8.15%

प्राइवेट सेक्टर बैंक भी वरिष्ठ नागरिकों को दे रहे आकर्षक FD रेट्स

वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्राइवेट सेक्टर के बैंक में भी FD पर ब्याज दरें प्रतिस्पर्धी हैं, हालांकि यह स्मॉल फाइनेंस बैंक की तुलना में थोड़ी कम हैं।

  • Bandhan बैंक – 2 से 3 साल की FD पर 7.70% ब्याज।

  • DCB बैंक – 37–38 महीने की FD पर 7.70%, 70 साल से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त 0.05% ब्याज।

  • RBL बैंक – 18 महीने से 3 साल की FD पर 7.70%, सुपर सीनियर नागरिकों (80 साल और ऊपर) के लिए अतिरिक्त 0.25%।

  • YES बैंक – 3 से 5 साल की FD पर 7.75% ब्याज।

पब्लिक सेक्टर बैंक में वरिष्ठ नागरिकों के लिए मध्यम रिटर्न

अक्टूबर 2025 में पब्लिक सेक्टर बैंक वरिष्ठ नागरिकों को FD पर मध्यम ब्याज दरें दे रहे हैं। ये दरें छोटे बैंकों की तुलना में थोड़ी कम हैं, लेकिन सुरक्षित निवेश के लिए अभी भी विकल्प बने हुए हैं।

मुख्य बैंक और उनकी ब्याज दरें इस प्रकार हैं:

  • Bank of Maharashtra – 366 दिनों की FD पर 7.20%

  • Central Bank of India – 2222 या 3333 दिनों की FD पर 7.25%

  • Indian Bank – 444 दिनों की FD पर 7.20%, सुपर सीनियर नागरिकों (80 साल से ऊपर) के लिए अतिरिक्त 0.25%

  • Indian Overseas Bank – 444 दिनों की FD पर 7.20%, 80 साल से ऊपर के वरिष्ठों के लिए अतिरिक्त 0.25%

सुपर सीनियर नागरिकों को अधिकांश बैंकों में थोड़ी अधिक ब्याज दर मिलती है।

नोट: यह जानकारी 22 अक्टूबर, 2025 तक की Paisabazaar.com की डेटा पर आधारित है।

FD पर टैक्स नियम: सीनियर सिटीजन्स को है खास लाभ

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) से मिलने वाला ब्याज टैक्स योग्य होता है। बैंक सालाना ब्याज की तय सीमा से अधिक होने पर टैक्स काटते हैं, जिसे TDS (टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स) कहा जाता है। बजट 2025 में यह सीमा बढ़ा दी गई है।

  • सामान्य नागरिक: ₹50,000 (पहले ₹40,000)

  • वरिष्ठ नागरिक: ₹1,00,000

उदाहरण के तौर पर, दिल्ली के 28 वर्षीय पंकज की सालाना FD ब्याज आय ₹75,000 है।

  • TDS लागू होने वाली राशि: ₹25,000 (क्योंकि लिमिट ₹50,000 है)

  • इस पर 10% टैक्स काटा जाएगा, यानी ₹2,500

  • कुल ₹75,000 ब्याज उनकी कुल आय में शामिल होगा। यदि कुल आय ₹2.5 लाख से कम है, तो अतिरिक्त टैक्स नहीं लगेगा।

  • यदि पंकज Form 15G वित्त वर्ष की शुरुआत में जमा कर दें, और उनकी कुल आय टैक्सेबल सीमा से कम हो, तो TDS से बचा जा सकता है।

विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों के लिए लंबी अवधि की FD में निवेश करना फायदेमंद होता है। साथ ही, Form 15G या 15H जमा करने से अनावश्यक टैक्स कटौती से बचा जा सकता है।

First Published - October 26, 2025 | 10:25 AM IST

संबंधित पोस्ट