केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाने वाली फैकल्टी की कमी की समस्या का समाधान करने के लिए इन कॉलेजों के बीच फैकल्टी साझेदारी के लिए तैयार है क्योंकि मंत्रालय वर्ष 2025-26 में 10,000 नई मेडिकल सीटें जोड़ने के लिए एक रोडमैप तैयार कर रहा है।
मंत्रालय का जोर पाठ्यक्रम को आधुनिक बनाए जाने के अलावा, फैकल्टी की कमी का जायजा लेने के साथ-साथ मेडिकल शिक्षा वहन करने लायक हो यह सुनिश्चित करने और स्नातकोत्तर (पीजी) और विशेषज्ञता वाले पाठ्यक्रम में विस्तार करने पर है।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि कई विशेषज्ञों ने मेडिकल कॉलेजों के बीच गैर-क्लिनिकल विषयों के लिए फैकल्टी की साझेदारी की अनुमति देकर फैकल्टी के पूल का विस्तार करने की सिफारिश की है।इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2025-26 में 200 डेकेयर कैंसर केंद्र (डीसीसीसी) बनाने और 10,000 मेडिकल सीटें जोड़ने के लिए चरणबद्ध तरीके से अमल करने की योजना भी बनाई है।