उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना और ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत अब तक प्रदेश में 6,259 युवाओं के उद्यम स्वीकृत किए गए हैं। इन दोनों योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 7,500 का लक्ष्य दिया है। अब तक इन दोनों योजनाओं के लिए 5,648 युवाओं को स्वारोजगार के लिए 148.21 करोड़ रूपये दिए जा चुके हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए शुरू की गई ‘मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना’ (एमवाईएसवाई) और ‘मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना’ (एमएमजीआरवाई) ने शानदार प्रदर्शन किया है। इनके तहत प्रदेश में अब तक 6 हजार से अधिक युवाओं के छोटे बड़े उद्यमों को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में और ग्रामोद्योग रोजगार योजना में स्वीकृत हुए 723 इकाइयों में से 605 को धनराशि दी जा चुकी है। हाल ही में प्रदेश के मुख्य सचिव के सामने प्रस्तुत की गई राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की त्रैमासिक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है।
उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के संयोजक और बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबंधक समीर रंजन पांडा के मुताबिक योजना का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को उद्यम शीलता के लिए प्रोत्साहित करने और अन्य युवाओं के लिए रोजगार का अवसर प्रदान करना है।
Also read: चुनाव नतीजे के बाद CM योगी लौटे एक्शन में; इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, रोजगार, बिजली को लेकर दिए निर्देश
रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 7,500 यूनिट्स को धनराशि प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया था, जिसके सापेक्ष अब तक 6,259 यूनिट्स को सरकार की ओर से स्वीकृति मिल चुकी है। वहीं अब तक 5,648 यूनिट्स को धनराशि वितरित की जा चुकी है। इसमें शुरुआत में कुल मार्जिन मनी 145.50 करोड़ रुपए तय की गई थी, जिससे अधिक अब तक 163.60 करोड़ रुपए को स्वीकृति मिल चुकी है, जबकि 148.21 करोड़ रुपए युवाओं को वितरित भी किये जा चुके हैं।
मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना में 800 यूनिट्स को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें से 90 फीसदी से अधिक यानी 723 यूनिट्स को स्वीकृति मिल चुकी है और लक्ष्य का 76 फीसदी यानी 605 यूनिट्स को लाभान्वित किया जा चुका है। गौरतलब है कि कि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत राज्य सरकार पात्र आवेदकों को इंडस्ट्री लगाने के लिए 25 लाख तक और सेवा क्षेत्र के लिए 10 लाख तक का ऋण उपलब्ध कराती है। इस योजना की नोडल एजेंसी डीआईसी, कानपुर है।