facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

चुनाव नतीजे के बाद CM योगी लौटे एक्शन में; इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, रोजगार, बिजली को लेकर दिए निर्देश

बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश देते हुए कहा कि गन्ना पेराई का नया सत्र प्रारंभ होने से पूर्व पिछले सत्र का सारा बकाया भुगतान हो।

Last Updated- June 06, 2024 | 4:54 PM IST
UP CM Yogi Adityanath

तीन महीनों तक चले लोकसभा चुनावों के अभियान के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर से एक्शन में नजर आए हैं। गुरुवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री ने विभागवार परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी लेने के साथ कई मामलों में नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

उत्तर प्रदेश से होकर गुजर रहे अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर को लेकर विशेष निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना के लिए जमीन की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए भारत सरकार के साथ सतत संवाद संपर्क बनाए रखें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके तहत प्रदेश में आगरा और प्रयागराज में दो नोड विकसित किए जाने हैं। इंडस्ट्रियल कॉरिडोर प्रदेश के विकास को नई ऊंचाई देने वाला होगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश कर रहीं औद्योगिक इकाइयों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा रियायत दी जा रही हैं। ऐसे सभी प्रकरणों की गहन समीक्षा कर बिना विलंब यथोचित समाधान किया जाए और औद्योगिक विकास विभाग द्वारा इसे शीर्ष प्राथमिकता देते हुए निस्तारित किया जाए।

बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि गन्ना पेराई का नया सत्र प्रारंभ होने से पूर्व पिछले सत्र का सारा बकाया भुगतान हो। उन्होंने कहा कि नए सत्र में गन्ना उन्हीं चीनी मिलों को दिया जाए जिनका भुगतान रिकॉर्ड अच्छा हो।

रोजगार को लेकर खास निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन भी विभागों में रिक्तियां हैं और नियुक्ति की जानी हैं, वहां से तत्काल मांग चयन आयोगों को भेजा जाए साथ ही चयन प्रक्रिया की समय-सीमा तय करें। टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण की कार्यवाही को और तेज करने के साथ इसकी खरीद की प्रक्रिया समय से पूरा करने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही समाप्त होने वाली है। सभी विभागों द्वारा वर्तमान बजट में प्राविधानित धनराशि का यथासंभव खर्च किया जाना सुनिश्चित किया जाए। समय से आवंटन और समय से खर्च होना चाहिए। वित्त विभाग द्वारा इसकी विभागवार समीक्षा की जाए। उनका कहना था कि GST संग्रह के प्रयासों को तेज करने की आवश्यकता है। फील्ड में तैनात अधिकारियों को टारगेट दें।

प्रदेश में बिजली आपूर्ति को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि तेज गर्मी व लू का मौसम चल रहा है। ऐसे में पूरे प्रदेश में गांव हो या शहर, कहीं भी अनावश्यक बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए। बिजली तभी कटे, जब बहुत जरूरी हो। ट्रांसफार्मर जलने, तार गिरने, ट्रिपिंग जैसी समस्याओं का बिना विलंब निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र में पर्याप्त पेयजल की आपूर्ति लगातार बनाए रखा जाए।

First Published - June 6, 2024 | 4:54 PM IST

संबंधित पोस्ट