facebookmetapixel
ED ने Reliance Power के CFO को ₹68 करोड़ फर्जी बैंक गारंटी केस में गिरफ्तार कियाBuying Gold On Diwali: सोना-चांदी में निवेश के लिए ETFs या FoFs? एक्सपर्ट्स ने बताया क्या है बेहतर विकल्पटाटा संस की लिस्टिंग से मजबूत होंगे ट्रस्ट्स और शेयरधारक: एसपी समूह का बयानUS Tariffs: अमेरिका-चीन में फिर भड़का ट्रेड वॉर, ट्रंप ने लगाया 100% टैरिफEditorial: टिकाऊ कर व्यवस्था से ही बढ़ेगा भारत में विदेशी निवेशपीएसयू के शीर्ष पदों पर निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों का विरोधपहले कार्यकाल की उपलब्धियां तय करती हैं किसी मुख्यमंत्री की राजनीतिक उम्रवित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के दौरान प्रतिभूतियों में आई तेजीलक्जरी ईवी सेगमेंट में दूसरे नंबर पर जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडियाअगले तीन साल के दौरान ब्रिटेन में 5,000 नई नौकरियां सृजित करेगी टीसीएस

Delhi Pollution: दिल्ली में फिर लगा GRAP-4, एक्यूआई 400 के पार; जान लीजिए सारी पाबंदियां

जीआरएपी (GRAP) के चौथे चरण के प्रभावी होने पर दिल्ली में 10वीं और 12वीं कक्षा को छोड़कर सभी कक्षाएं ‘हाइब्रिड मोड’ में संचालित होंगी।

Last Updated- December 17, 2024 | 7:27 AM IST
Delhi Pollution: Poison mixed in the air of Delhi-NCR….Banction implemented under GRAP-4 दिल्ली-एनसीआर की हवा में घुला जहर….GRAP-4 के तहत प्रतिबंध लागू

Delhi Pollution: दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में एयर क्वालिटी पर नजर रखने के लिए केंद्र द्वारा गठित समिति ने प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों के कारण वायु गुणवत्ता में आई गिरावट के बीच सोमवार को चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्ययोजना (GRAP) के चौथे चरण के तहत कड़े प्रतिबंधों को प्रभावी कर दिया। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई।

जीआरएपी के चौथे चरण के प्रभावी होने के साथ ही राजमार्गों और फ्लाईओवर जैसी सार्वजनिक परियोजनाओं सहित सभी निर्माण एवं तोड़फोड़ गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा। साथ ही गैर-जरूरी सामान ले जाने वाले ट्रकों के दिल्ली में प्रवेश पर रोक रहेगी।

जहरीली हुई दिल्ली की हवा

सोमवार को शाम चार बजे दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 379 रहा जो रात करीब 10 बजे 400 को पार कर गया। जीआरएपी के चौथे चरण के प्रभावी होने पर दिल्ली में 10वीं और 12वीं कक्षा को छोड़कर सभी कक्षाएं ‘हाइब्रिड मोड’ में संचालित होंगी। इससे पहले दिन में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने एक समीक्षा बैठक के बाद जीआरएपी के तहत तीसरे चरण के प्रतिबंधों की घोषणा की थी।

ऑनलाइन चलेंगी क्लासेस

जीआरएपी के चौथे चरण के प्रतिबंधों के अनुसार दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में कक्षा 6-9 और 11वीं के छात्रों के लिए कक्षाएं ‘हाइब्रिड मोड’ (भौतिक और ऑनलाइन) में संचालित होनी चाहिए। चरण-3 के तहत कक्षा पांचवीं तक की कक्षाओं को ‘हाइब्रिड मोड’ में स्थानांतरित करना आवश्यक है।

चौथा चरण लागू होने पर सरकारी और निजी कार्यालयों को केवल 50 प्रतिशत कर्मचारियों को ही कार्यालय में काम करने की अनुमति देने का निर्णय लेना चाहिए, जबकि शेष कर्मचारी घर से काम करेंगे। राज्य कॉलेज, गैर-जरूरी व्यवसाय बंद करने और वाहनों पर सम-विषम प्रतिबंध लागू करने जैसे अतिरिक्त उपायों पर विचार कर सकते हैं।

First Published - December 17, 2024 | 7:20 AM IST

संबंधित पोस्ट