दिल्ली सरकार समर एक्शन प्लान के तहत 15 मई से एक महीने के लिए दिल्ली में एंटी ओपन बर्निंग अभियान शुरू करने जा रही है। इस अभियान के तहत 7 विभागों की पेट्रोलिंग टीम दिन और रात में तैनात की जाएंगी। साथ ही लैंडफिल साइट्स पर 24 घंटे कड़ी निगरानी के लिए डीपीसीसी और एमसीडी को भी निर्देश जारी किए गए है।
निगरानी के लिए तैनात होंगी पेट्रोलिंग टीमें
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि गर्मियों के मौसम में होने वाले प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा 1 मई को घोषित समर एक्शन प्लान के तहत दिल्ली में एंटी ओपन बर्निंग अभियान को 15 मई से शुरू करने का निर्णय लिया गया है। यह अभियान पूरे एक महीने यानी 15 मई से 15 जून तक दिल्ली में चलाया जाएगा।
इस अभियान के तहत पूरी दिल्ली में निगरानी के लिए 7 विभागों की 665 कर्मियों की 231 पेट्रोलिंग टीम दिन में और 564 कर्मियों की 186 पेट्रोलिंग टीम रात में तैनात की जाएंगी। यह टीमें 24 घंटे दिल्ली में ओपन बर्निंग की घटनाओं की निगरानी और उसे रोकने का काम करेंगी। जिसकी रिपोर्ट समय.समय पर पर्यावरण विभाग को दी जाएगी। साथ ही दिल्ली फायर सर्विस और वन विभाग को इस संदर्भ में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए है।
लैंडफिल साइट पर भी निगरानी
पर्यावरण मंत्री राय ने बताया कि लैंडफिल साइट्स पर आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए एक एसओपी भी तैयार की गई है। इस एसओपी को कड़ाई से लागू करने के निर्देश दिए गए है। ताकि लैंडफिल साइट्स पर आग की घटनाएं रोकी जा सकें। साथ ही लैंडफिल साइट्स पर आग की घटनाओं को रोकने के लिए डीपीसीसी और एमसीडी को साइट्स की लगातार निगरानी के लिए निर्देश दिए गए है।’
लैंडफिल साइट्स पर विशेष ध्यान देने के लिए 24’7 कर्मियों की तैनाती और सीसीटीवी लगाने के निर्देश, फायर टेंडर की तैनाती, अनधिकृत व्यक्तियों और कूड़ा बीनने वालों के प्रवेश का निषेध (नो स्मोकिंग जोन घोषित) करना, वहां के तापमान की लगातार निगरानी आदि उपाय किए जा रहे हैं।