facebookmetapixel
Budget 2026 में रिसाइक्लिंग इंडस्ट्री की सरकार से मांग: GST कम होगा तभी उद्योग में आएगी तेजी27 जनवरी को बैंक हड़ताल से देशभर में ठप होंगी सरकारी बैंक सेवाएं, पांच दिन काम को लेकर अड़े कर्मचारीऐतिहासिक भारत-EU FTA और डिफेंस पैक्ट से बदलेगी दुनिया की अर्थव्यवस्था, मंगलवार को होगा ऐलानइलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियों ने सरकार से की मांग: PM E-Drive सब्सिडी मार्च 2026 के बाद भी रहे जारीसुरक्षित निवेश और कम सप्लाई: क्यों सोने की कीमत लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है?Budget decoded: सरकार की योजना आपके परिवार की आर्थिक स्थिति को कैसे प्रभावित करती है?गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकस

Delhi pollution: दिल्ली में प्रदूषण रोकने चलेगा एंटी ओपन बर्निंग अभियान

Last Updated- May 12, 2023 | 11:53 PM IST
hazardous waste hazards

दिल्ली सरकार समर एक्शन प्लान के तहत 15 मई से एक महीने के लिए दिल्ली में एंटी ओपन बर्निंग अभियान शुरू करने जा रही है। इस अभियान के तहत 7 विभागों की पेट्रोलिंग टीम दिन और रात में तैनात की जाएंगी। साथ ही लैंडफिल साइट्स पर 24 घंटे कड़ी निगरानी के लिए डीपीसीसी और एमसीडी को भी निर्देश जारी किए गए है।

निगरानी के लिए तैनात होंगी पेट्रोलिंग टीमें

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि गर्मियों के मौसम में होने वाले प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा 1 मई को घोषित समर एक्शन प्लान के तहत दिल्ली में एंटी ओपन बर्निंग अभियान को 15 मई से शुरू करने का निर्णय लिया गया है। यह अभियान पूरे एक महीने यानी 15 मई से 15 जून तक दिल्ली में चलाया जाएगा।

इस अभियान के तहत पूरी दिल्ली में निगरानी के लिए 7 विभागों की 665 कर्मियों की 231 पेट्रोलिंग टीम दिन में और 564 कर्मियों की 186 पेट्रोलिंग टीम रात में तैनात की जाएंगी। यह टीमें 24 घंटे दिल्ली में ओपन बर्निंग की घटनाओं की निगरानी और उसे रोकने का काम करेंगी। जिसकी रिपोर्ट समय.समय पर पर्यावरण विभाग को दी जाएगी। साथ ही दिल्ली फायर सर्विस और वन विभाग को इस संदर्भ में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए है।

लैंडफिल साइट पर भी निगरानी

पर्यावरण मंत्री राय ने बताया कि लैंडफिल साइट्स पर आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए एक एसओपी भी तैयार की गई है। इस एसओपी को कड़ाई से लागू करने के निर्देश दिए गए है। ताकि लैंडफिल साइट्स पर आग की घटनाएं रोकी जा सकें। साथ ही लैंडफिल साइट्स पर आग की घटनाओं को रोकने के लिए डीपीसीसी और एमसीडी को साइट्स की लगातार निगरानी के लिए निर्देश दिए गए है।’

लैंडफिल साइट्स पर विशेष ध्यान देने के लिए 24’7 कर्मियों की तैनाती और सीसीटीवी लगाने के निर्देश, फायर टेंडर की तैनाती, अनधिकृत व्यक्तियों और कूड़ा बीनने वालों के प्रवेश का निषेध (नो स्मोकिंग जोन घोषित) करना, वहां के तापमान की लगातार निगरानी आदि उपाय किए जा रहे हैं।

First Published - May 12, 2023 | 11:53 PM IST

संबंधित पोस्ट