facebookmetapixel
T20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार मेंGDP की रफ्तार तेज, लेकिन अरबपतियों की कमाई पीछे छूटी; 2025 में संपत्ति में गिरावटIT सेक्टर की ग्रोथ पर ब्रेक, FY26 की तीसरी तिमाही में भी कमाई सपाट रहने के पूरे आसार

Delhi pollution: दिल्ली में प्रदूषण रोकने चलेगा एंटी ओपन बर्निंग अभियान

Last Updated- May 12, 2023 | 11:53 PM IST
hazardous waste hazards

दिल्ली सरकार समर एक्शन प्लान के तहत 15 मई से एक महीने के लिए दिल्ली में एंटी ओपन बर्निंग अभियान शुरू करने जा रही है। इस अभियान के तहत 7 विभागों की पेट्रोलिंग टीम दिन और रात में तैनात की जाएंगी। साथ ही लैंडफिल साइट्स पर 24 घंटे कड़ी निगरानी के लिए डीपीसीसी और एमसीडी को भी निर्देश जारी किए गए है।

निगरानी के लिए तैनात होंगी पेट्रोलिंग टीमें

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि गर्मियों के मौसम में होने वाले प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा 1 मई को घोषित समर एक्शन प्लान के तहत दिल्ली में एंटी ओपन बर्निंग अभियान को 15 मई से शुरू करने का निर्णय लिया गया है। यह अभियान पूरे एक महीने यानी 15 मई से 15 जून तक दिल्ली में चलाया जाएगा।

इस अभियान के तहत पूरी दिल्ली में निगरानी के लिए 7 विभागों की 665 कर्मियों की 231 पेट्रोलिंग टीम दिन में और 564 कर्मियों की 186 पेट्रोलिंग टीम रात में तैनात की जाएंगी। यह टीमें 24 घंटे दिल्ली में ओपन बर्निंग की घटनाओं की निगरानी और उसे रोकने का काम करेंगी। जिसकी रिपोर्ट समय.समय पर पर्यावरण विभाग को दी जाएगी। साथ ही दिल्ली फायर सर्विस और वन विभाग को इस संदर्भ में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए है।

लैंडफिल साइट पर भी निगरानी

पर्यावरण मंत्री राय ने बताया कि लैंडफिल साइट्स पर आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए एक एसओपी भी तैयार की गई है। इस एसओपी को कड़ाई से लागू करने के निर्देश दिए गए है। ताकि लैंडफिल साइट्स पर आग की घटनाएं रोकी जा सकें। साथ ही लैंडफिल साइट्स पर आग की घटनाओं को रोकने के लिए डीपीसीसी और एमसीडी को साइट्स की लगातार निगरानी के लिए निर्देश दिए गए है।’

लैंडफिल साइट्स पर विशेष ध्यान देने के लिए 24’7 कर्मियों की तैनाती और सीसीटीवी लगाने के निर्देश, फायर टेंडर की तैनाती, अनधिकृत व्यक्तियों और कूड़ा बीनने वालों के प्रवेश का निषेध (नो स्मोकिंग जोन घोषित) करना, वहां के तापमान की लगातार निगरानी आदि उपाय किए जा रहे हैं।

First Published - May 12, 2023 | 11:53 PM IST

संबंधित पोस्ट