facebookmetapixel
अगर यात्रा के दौरान चलती ट्रेन से आपका फोन हाथ से गिर जाए तो आपको क्या करना चाहिए?Dr Reddy’s Q2 Results: मुनाफा 14.5% बढ़कर ₹1,437.2 करोड़ पर पहुंचा, आय बढ़कर ₹8,805 करोड़ परकहीं आप फर्जी दवा तो नहीं ले रहे? CDSCO की जांच में मिला नकली कफ सिरप और 112 कम क्वालिटी वाली दवाएंभारत-अमेरिका व्यापार समझौता जल्द हो सकता है फाइनल, अधिकारी कानूनी दस्तावेज तैयार करने में जुटेसरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को तोहफा! इस राज्य सरकार ने DA-DR बढ़ाने का किया ऐलान, जानें डिटेलऑफिस किराए में जबरदस्त उछाल! जानें, दिल्ली, मुंबई या बेंगलुरु – किस शहर में सबसे तेज बढ़े दाम?HUL vs Nestle vs Colgate – कौन बनेगा FMCG का अगला स्टार? जानें किस शेयर में है 15% तक रिटर्न की ताकत!EPF खाताधारकों को फ्री में मिलता है ₹7 लाख का कवर! जानें इस योजना की सभी खासियतPiyush Pandey Demise: ‘दो बूंद जिंदकी की…’ से लेकर ‘अबकी बार, मोदी सरकार’ तक, पीयूष पांडे के 7 यादगार ऐड कैम्पेनदिवाली के बाद किस ऑटो शेयर में आएगी रफ्तार – Maruti, Tata या Hyundai?

दिल्ली कक्षा निर्माण घोटाला: ED की बड़ी कार्रवाई, 37 ठिकानों पर छापेमारी; मिले नकली चालान और दस्तावेज

ED ने दिल्ली में कक्षा निर्माण घोटाले को लेकर 37 ठिकानों पर छापे मारे, मजदूरों के नाम पर 322 फर्जी बैंक खाते और जाली दस्तावेज जब्त किए गए।

Last Updated- June 20, 2025 | 10:04 PM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली में कक्षा निर्माण घोटाले से जुड़े 37 ठिकानों पर 18 जून को छापेमारी की। जांच एजेंसी ने बताया कि मजदूरों के नाम पर खोले गए बैंक खातों से जुड़ी 322 पासबुक जब्त की गई हैं। घोटाला की गई राशि की हेराफेरी इन्हीं के जरिये की गई थी।

प्रवर्तन निदेशालय ने बयान जारी कर कहा, ‘छापे के दौरान ठेकेदारों और मुखौटा संस्थाओं के ‘जाली’ लेटरहेड भी जब्त किए गए, जिनका इस्तेमाल नकली खरीद रिकॉर्ड और फर्जी खरीद बिल बनाने के लिए किया गया था। फर्जी चालान से संबंधित सबूत जीएनसीटीडी विभाग को सौंप दिए गए हैं।’

धन शोधन निवारण कानून (पीएमएलए) के तहत दर्ज ईडी का मामला, दिल्ली की भ्रष्टाचार विरोधी शाखा (एसीबी) द्वारा 30 अप्रैल को आप नेताओं और तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मंत्रिमंडल के शिक्षा मंत्री रहे मनीष सिसोदिया, पीडब्ल्यूडी मंत्री रहे सत्येंद्र जैन और अन्य के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी पर आधारित है। ईडी ने कहा कि यह मामला 2015 से 2023 के बीच लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा 12,748 अतिरिक्त कक्षाओं के निर्माण में 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय ‘गड़बड़ी’ से संबंधित है।

ईडी ने बताया कि जब्त सामग्री में दिल्ली सरकार से संबंधित मूल फाइलें, पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के नाम और पदनाम वाली रबर मुहरें शामिल थीं। इसमें कहा गया है कि अधिकारियों को 322 बैंक पासबुक भी मिलीं, जो मजदूरों के नाम पर खोले गए खातों की थीं और उनका उपयोग अवैध धन के लेन-देन के लिए किया गया था।

प्रवर्तन निदेशालय ने बताया कि शुरू में केवल 2,405 कक्षाओं की जरूरत थी मगर परियोजना में मनमाने ढंग से बढ़ाकर 7,180 कक्षाएं कर दी गईं। बाद में उचित मंजूरी के बगैर ही आंकड़ा बढ़ाकर 12,748 कक्षा कर दिया गया। इससे खर्च बहुत अधिक बढ़ गया।

एसीबी का आरोप है कि इस परियोजना पर कुल 2,892 करोड़ रुपये खर्च हुए, जिससे हर कक्षा पर 24.86 लाख रुपये खर्च हुए, जबकि मानक पैमानों के तहत केवल 5 लाख रुपये खर्च होने थे। उसने दावा किया कि परियोजना के ठेके 34 लोगों को दिए गए, जिनमें से अधिकतर कथित तौर पर आम आदमी पार्टी से जुड़े थे।

First Published - June 20, 2025 | 9:52 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट