facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

DCGI: डॉ. राजीव सिंह रघुवंशी बने भारत के नए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल

नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब देशका फार्मा नियामक परिदृश्य सवालों के घेरे में है

Last Updated- February 22, 2023 | 9:46 PM IST
Dr. Rajeev Singh Raghuvanshi
Dr. Rajeev Singh Raghuvanshi | Linkedin

राजीव सिंह रघुवंशी (Rajeev Singh Raghuvanshi) को बुधवार को नया औषधि महानियंत्रक (DCGI) नियुक्त किया गया। एक आधिकारिक आदेश में कहा गया कि बुधवार को कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी।

वह ऐसे समय में कार्यभार संभाल रहे हैं जब पिछले नवंबर-दिसंबर में विश्व के विभिन्न देशों को निर्यात किए गए घटिया और दूषित दवाओं की कई रिपोर्ट आने के बाद भारत में फार्मास्युटिकल निर्माण और नियामक परिदृश्य सवालों के घेरे में है।

DCGI केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) के प्रमुख होते हैं, जो देशभर में गुणवत्तापूर्ण दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार है। रघुवंशी ने भारत की कुछ प्रमुख दवा कंपनियों में विभिन्न भूमिकाओं में काम किया है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि नियुक्ति अल्पकालिक अनुबंध के आधार पर वेतन मैट्रिक्स के स्तर 14 पर की गई है। आदेश में कहा गया है कि नियुक्ति उनके पदभार ग्रहण करने की तिथि से 28 फरवरी, 2025 को सेवानिवृत्ति की उम्र तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, प्रभावी होगी।

आईआईटी-बीएचयू से परास्नातक और नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इम्यूनोलॉजी, नई दिल्ली से पीएचडी रघुवंशी ने भारतीय फार्माकोपिया आयोग (आईपीसी) के सचिव-एवं वैज्ञानिक निदेशक में काम किया है, जो स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संस्थान है जो भारत में बेचने और खपत के लिए निर्मित सभी दवाओं के लिए मानक निर्धारित करता है।

उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, उन्होंने 2010 तक रैनबैक्सी रिसर्च लैबोरेटरीज के लिए भी काम किया और 2010 से 2021 के बीच डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज के साथ काम किया। डीआरएल में रघुवंशी ने एक आर ऐंड डी टीम का नेतृत्व किया, जिसने भारतीय और वैश्विक बाजारों के लिए अभिनव फॉर्मूलेशन विकसित किए।

वह मौखिक, संशोधित रिलीज एनडीडीएस दवाओं, नेजल फार्मूलेशन, डिपो इंजेक्शन, नैनो टेक्नोलॉजी और अन्य चुनौतीपूर्ण परियोजनाओं के विकास में शामिल थे। वह डॉ. वी. जी. सोमानी का स्थान लेंगे जिनका कार्यकाल 15 फरवरी को समाप्त हो गया था।

यह भी पढ़ें : Metro Cash & Carry के MD ने कहा, RIL के साथ आने से हमारे कारोबार को मिलेगी मजबूती

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पीबीएन प्रसाद को 16 फरवरी को 28 फरवरी तक अंतरिम डीसीजीआई के रूप में नियुक्त किया था क्योंकि सोमानी को पिछले अगस्त और नवंबर में मिले दो से अधिक विस्तार नहीं दिया गया था। डॉ रघुवंशी 16 फरवरी, 2021 को आईपीसी में सचिव-सह-वैज्ञानिक निदेशक के रूप में शामिल हुए थे।

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने जनवरी में डीसीजीआई की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार आयोजित किया था। इस पद के लिए शीर्ष दावेदार सोमानी, रघुवंशी और जय प्रकाश थे। 30 जनवरी को यूपीएससी ने स्वास्थ्य मंत्रालय को अपने फैसले से अवगत कराया और रघुवंशी को देश के सर्वोच्च दवा नियामक पद के लिए सिफारिश की।

First Published - February 22, 2023 | 8:09 PM IST

संबंधित पोस्ट