facebookmetapixel
Jane Street vs SEBI: SAT ने जेन स्ट्रीट की अपील स्वीकार की, अगली सुनवाई 18 नवंबर कोVice President Elections: पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने डाला वोट, देश को आज ही मिलेगा नया उप राष्ट्रपतिदिवाली शॉपिंग से पहले जान लें नो-कॉस्ट EMI में छिपा है बड़ा राजपैसे हैं, फिर भी खर्च करने से डरते हैं? एक्सपर्ट के ये दमदार टिप्स तुरंत कम करेंगे घबराहटGST कटौती के बाद अब हर कार और बाइक डीलरशिप पर PM मोदी की फोटो वाले पोस्टर लगाने के निर्देशJane Street vs Sebi: मार्केट मैनिपुलेशन मामले में SAT की सुनवाई आज से शुरूGratuity Calculator: ₹50,000 सैलरी और 10 साल की जॉब, जानें कितना होगा आपका ग्रैच्युटी का अमाउंटट्रंप के ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो ने BRICS गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- यह पिशाचों की तरह हमारा खून चूस रहा हैGold, Silver price today: सोने का वायदा भाव ₹1,09,000 के आल टाइम हाई पर, चांदी भी चमकीUPITS-2025: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का उद्घाटन, रूस बना पार्टनर कंट्री

क्रेडिट कार्ड टीसीएस पर मोहलत

विदेश में क्रेडिट कार्ड खर्च पर टीसीएस लगाने के लिए बैंकों को 6 से 8 महीने का मिला समय

Last Updated- July 23, 2023 | 10:36 PM IST
TCS, remittances, finance ministry, tax collected at source, TCS rates, क्रेडिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड टीसीएस पर मोहलत
BS

सरकार ने बैंक और क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनियों को बड़ी राहत दे दी है। अब इन कंपनियों को विदेश में क्रेडिट कार्ड से खर्च पर स्रोत पर कर संग्रह (टीसीएस) के लिए जरूरी ढांचा और प्रणाली तैयार करने को 6 से 8 महीने और मिल गए हैं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि विदेश में क्रेडिट कार्ड से खर्च को उदार प्रेषण योजना (एलआरएस) के तहत लाने की योजना ठंडे बस्ते में नहीं डाली गई है, बस इसे कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया है।

अधिकारी ने कहा कि योजना इसलिए टाली गई है ताकि बैंकों को आवश्यक ढांचा तैयार करने के लिए कुछ दिनों की और मोहलत मिल जाए। अधिकारी ने कहा कि निर्धारित अवधि में टीसीएस से संबंधित ढांचा तैयार कर लिया जाएगा और अगले वित्त वर्ष से यह नियम लागू किया जा सकता है।

मामले की जानकारी रखने वाले एक अन्य अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया, ‘मंत्रालय के तहत काम करने वाला आर्थिक मामलों का विभाग इस मामले को देख रहा है। केंद्रीय बैंकों और बैंकरों के साथ कई चरणों में बातचीत भी हो चुकी है। नया नियम लागू करने पर क्रेडिट कार्ड कंपनियों से भी प्रतिक्रिया मांगी गई हैं।’

Also read: भारत का इंजीनियरिंग निर्यात जून में घटा, रूस के साथ बढ़ा: ईईपीसी

इस अधिकारी ने कहा कि नया नियम लागू करने के लिए एक सॉफ्टवेयर की जरूरत होगी। समझा जा रहा है कि इस संबंध में सरकार को कुछ सुझाव भी मिले हैं। सूत्रों ने कहा कि इनमें तय अवधि में जारीकर्ता इकाई के साथ हलफनामा दाखिल करना और टीसीएस निर्धारित करने के उद्देश्य से विदेशी मुद्रा में किए गए खर्च के प्रकार पर सुझाव आदि शामिल हैं। सरकार कर देनदारी तय करने की पेचीदगी पर भी विचार कर रही है क्योंकि इसके पास व्यक्तिगत एवं कारोबारी उद्देश्यों से की गई विदेश यात्रा में अंतर करने का ढांचा उपलब्ध नहीं है।

इस बीच बैंक विभिन्न श्रेणियों जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा और विदेश यात्रा पैकेज आदि के लिए अलग-अलग टीसीएस लागू करने के लिए पर्याप्त ढांचे के अभाव पर चिंता जता रहे थे। बैंकों की इन चिंताओं के बीच वित्त मंत्रालय ने 28 जून को एक अधिसूचना जारी कर कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट कार्ड से हुए खर्च को एलआरएस सीमा में शामिल नहीं करेगी, इसलिए इस पर टीसीएस भी नहीं लगेगा।

Also read: वृद्धि की गति कायम रखेगा भारत: निर्मला सीतारमण

सरकार ने इस योजना के तहत विदेश रकम भेजने जैसे विदेश भ्रमण पर आने वाले खर्चों पर 20 प्रतिशत कर लगाने का नया नियम भी तीन महीनों के लिए टाल दिया है। यह नियम अब 1 अक्टूबर से प्रभाव में आएगा।

ईवाई में वरिष्ठ टैक्स पार्टनर सुधीर कपाड़िया ने कहा, ‘बैंक अपनी प्रणाली अपडेट करने और क्रेडिट कार्ड पर टीसीएस लगाने से जुड़े प्रावधान सिस्टम में जोड़ने के लिए पर्याप्त समय की मांग करते रहे हैं। यदि वित्त मंत्रालय ने बैंकों को अगला वित्त वर्ष शुरू होने तक का समय दिया है तो इससे नया टीसीएस लागू करने में वाकई सहूलियत हो जाएगी।’

First Published - July 23, 2023 | 10:36 PM IST

संबंधित पोस्ट