भारत

Coronavirus Update: देश में कोविड से 24 घंटे में 10 मौतें, एक्टिव केस घटकर 7,383 पर

Coronavirus Update: स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, जिन 10 लोगों की कोविड से मौत हुई है, उनमें 3 दिल्ली से, 5 केरल से और 2 महाराष्ट्र से थे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 15, 2025 | 12:22 PM IST

Coronavirus Update: भारत में बीते 24 घंटे में कोविड-19 से 10 मौतें दर्ज की गई हैं और एक्टिव केस की संख्या घटकर 7,383 रह गई है। इससे एक दिन पहले यह आंकड़ा 7,400 था। इस दौरान 17 नए संक्रमण सामने आए हैं। ये जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, जिन 10 लोगों की कोविड से मौत हुई है, उनमें 3 दिल्ली से, 5 केरल से और 2 महाराष्ट्र से थे। मरने वालों में महाराष्ट्र का एक 32 साल का युवक भी शामिल है, जबकि बाकी 9 लोग बुजुर्ग थे जो पहले से ही सांस से जुड़ी बीमारियों और अन्य क्रॉनिक हेल्थ कंडीशंस से जूझ रहे थे।

नए वैरिएंट्स के चलते बढ़ रहे केस

देश में कोविड के केस एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। इसका कारण कुछ नए सबवैरिएंट्स बताए जा रहे हैं जिनमें LF.7, XFG, JN.1 और नया सामने आया NB.1.8.1 शामिल हैं।

केरल में सबसे ज्यादा एक्टिव केस

राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो केरल में सबसे ज्यादा 2,007 एक्टिव केस हैं। इसके बाद गुजरात में 1,441, दिल्ली में 682 और महाराष्ट्र में 578 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं।

केरल में बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 102 एक्टिव केस कम हुए हैं, जबकि महाराष्ट्र में 35 केस घटे हैं। दूसरी तरफ दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या में 10 का इज़ाफा हुआ है।

यह भी पढ़ें…Delhi Weather Today: दिल्ली में बारिश से राहत की बौछार, मौसम विभाग ने जारी किया ‘येलो अलर्ट’

जनरल पब्लिक के लिए नहीं चाहिए मास बूस्टर: एक्सपर्ट्स

हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस समय पूरी आबादी को बूस्टर डोज़ देने की जरूरत नहीं है। उन्होंने सलाह दी है कि बूस्टर डोज़ सिर्फ हाई रिस्क ग्रुप जैसे बुजुर्गों, इम्यूनो-कॉम्प्रोमाइज्ड लोगों और जिनको पहले से कोई गंभीर बीमारी है, उन्हें ही दी जानी चाहिए।

एक्सपर्ट्स ने कहा है कि देश में लोगों में हाइब्रिड इम्युनिटी (पहले संक्रमण और वैक्सीनेशन दोनों से बनी इम्युनिटी) काफी मजबूत है, इसलिए फिलहाल सामान्य आबादी को अतिरिक्त डोज़ की जरूरत नहीं है।

सावधानी ही बचाव: एक्सपर्ट्स की सलाह

हेल्थ एक्सपर्ट्स लगातार यह कह रहे हैं कि मास्क पहनना, हाथों की सफाई बनाए रखना और भीड़भाड़ से बचना जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने सलाह दी है कि कोविड और दूसरे वायरल बुखार जैसे फ्लू के लक्षणों में फर्क करना भी जरूरी है, क्योंकि दोनों में थकान, बुखार और सांस की तकलीफ जैसे कॉमन सिंपटम्स होते हैं।

केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अलर्ट रहने और तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। वहीं, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने एक बार फिर से मास्किंग और कोविड-एप्रोप्रियेट बिहेवियर अपनाने की अपील की है।

First Published : June 15, 2025 | 11:18 AM IST