भारत

UP में Dengue से कोहराम! मरीजों से भरे अस्पताल; लखनऊ-कानुपर में सबसे ज्यादा बुरा हाल

डेंगू से प्रदेश में कुल दो दर्जन मौतें हुई हैं हालांकि निजी अस्पतालों में होने वाली मौतों को शामिल कर लें तो यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- October 17, 2023 | 6:36 PM IST

Uttar Pradesh dengue cases: उत्तर प्रदेश में त्योहारी सीजन के ठीक पहले डेंगू (Dengue) का कहर बरस रहा है। प्रदेश के ज्यादातर शहरों के अस्पतालों में डेंगू के मरीजों की भीड़ है और हर दिन सैकड़ों की तादाद में नए मरीज मिल रहे हैं।

प्रदेश में अब तक विभिन्न जिलों में डेंगू से पीड़ित मरीजों (UP Dengue Cases) की तादाद 13000 से ज्यादा हो चुकी है। सबसे ज्यादा डेंगू के मामले लखनऊ, मुरादाबाद, कानपुर और नोयडा में मिल रहे हैं। बीते 24 घंटे में ही प्रदेश में 600 से ज्यादा डेंगू के नए मरीज मिले हैं।

डेंगू से यूपी में कुल दो दर्जन मौतें, मरीजों की तादाद और भी बढ़ सकती है

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक डेंगू से प्रदेश में कुल दो दर्जन मौतें हुई हैं हालांकि निजी अस्पतालों में होने वाली मौतों को शामिल कर लें तो यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मौसम में परिवर्तन के साथ आने वाले दिनों में डेंगू के मरीजों की तादाद और भी बढ़ सकती है। सोमवार से प्रदेश में बारिश के चलते तापमान में गिरावट देखने को मिली है।

लखनऊ, कानपुर और मुरादाबाद व मेरठ सबसे ज्यादा प्रभावित

प्रदेश में डेंगू के मरीजों की सबसे ज्यादा भीड़ लखनऊ, कानपुर और मुरादाबाद व मेरठ जैसे शहरों में देखने को मिल रही है। राजधानी लखनऊ में सरकारी व निजी अस्पताल डेंगू के मरीजों से भर चुके हैं।

डॉक्टरों का कहना है कि डेंगू के आधे से ज्यादा मरीजों को डायलिसिस और वेंटिलेटर का सपोर्ट देने की नौबत आ रही है। राजधानी के बलरामपुर, सिविल, लोकबंधु सहित सभी बड़े अस्पतालों में डेंगू के मरीजों से बेड फुल हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने सभी अस्पतालों में बेडों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। मेदांता जैसे निजी अस्पतालों में डेंगू के लिए अलग से वार्ड बनाकर मरीजों को भर्ती किया गया है।

ओपीडी में भी मरीजों की भारी भीड़

इसके अलावा अस्पतालों की ओपीडी में भी मरीजों की भारी भीड़ उमड़ रही है। डॉक्टरों का कहना है कि डेंगू के साथ ही वायरल, मलेरिया और टाइफाइड के भी केस बड़े पैमाने पर निकल रहे हैं।

गौरतलब है कि बीते आठ दिनों में ही प्रदेश में 3500 से ज्यादा मरीज डेंगू के मिले हैं। लखनऊ में 1080, मुरादाबाद में 1024 तो कानपुर में 923 डेंगू के मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराए गए हैं। बीते चार दिनों से पूर्वांचल के जिलों में भी डेंगू के मरीजों की तादाद बढ़ने लगी है। वाराणसी में बीते 24 घंटे में 17 तो गोरखपुर में सात मरीज डेंगू के मिले हैं।

First Published : October 17, 2023 | 6:36 PM IST