facebookmetapixel
बिटकॉइन ने बनाया नया रिकॉर्ड: कीमत ₹1.11 करोड़ पार, निवेशकों में जोश!शेयर बाजार में इस हफ्ते कैसा रहेगा हाल? TCS रिजल्ट और ग्लोबल फैक्टर्स पर रहेंगी नजरेंUpcoming IPO: टाटा कैपिटल, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स अगले हफ्ते 27,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के आईपीओ लाएंगे15 नवंबर से बदलेंगे टोल टैक्स के नियम, बिना FASTag देना होगा ज्यादा पैसाAadhaar Update: UIDAI का बड़ा फैसला! बच्चों के आधार अपडेट पर अब कोई फीस नहींMCap: टॉप 7 कंपनियों का मार्केट वैल्यू बढ़ा ₹74 हजार करोड़, HDFC बैंक ने मारी छलांगFPI Data: सितंबर में FPIs ने निकाले ₹23,885 करोड़, शेयर बाजार से 3 महीने में भारी निकासीFD Schemes: अक्टूबर 2025 में कौन से बैंक दे रहे हैं सबसे ज्यादा रिटर्न FD? पूरी लिस्ट देखेंभारतीय IPO बाजार रिकॉर्ड महीने की ओर, अक्टूबर में $5 बिलियन से अधिक के सौदे की उम्मीदट्रंप की अपील के बाद भी नहीं थमा गाजा पर इसराइल का हमला, दर्जनों की मौत

बिहार में नीतीश सरकार ने बढ़ाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन, अब बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों को मिलेंगे ₹1,100 महीने

बिहार में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत अब बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों को हर महीने 1100 रुपये मिलेंगे; पंचायतों को भी विकास योजनाओं में ज्यादा अधिकार मिलेगा।

Last Updated- June 21, 2025 | 2:18 PM IST
Nitish Kumar
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार | फाइल फोटो

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं के लिए मासिक पेंशन में बड़ी बढ़ोतरी का ऐलान किया। अब इन लोगों को हर महीने 400 रुपये की जगह 1,100 रुपये पेंशन मिलेगी। यह नया नियम जुलाई से लागू होगा और इससे राज्य के 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 लोगों को फायदा होगा। 

मुख्यमंत्री ने कहा, “मुझे खुशी है कि अब सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सभी बुजुर्ग, दिव्यांग और विधवा महिलाओं को 400 की जगह 1,100 रुपये हर महीने मिलेंगे। जुलाई से यह बढ़ी हुई राशि सभी लाभार्थियों के खाते में हर महीने की 10 तारीख को भेजी जाएगी।” 

उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह कदम इन लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाने में बहुत मदद करेगा। 

नीतीश कुमार ने समाज कल्याण के प्रति अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि बुजुर्ग समाज का अनमोल हिस्सा हैं और उनकी जिंदगी को सम्मानजनक बनाना सरकार की पहली प्राथमिकता है। इस बढ़ोतरी को एक बड़ा कदम माना जा रहा है, खासकर इसलिए क्योंकि बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जनता दल (यूनाइटेड) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सहयोगी इस ऐलान को समाज के कमजोर वर्गों तक पहुंच बनाने की रणनीति के तौर पर देख रहे हैं। 

Also Read: प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार और ओडिशा में ₹24,500 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

गांवों को मिली ज्यादा ताकत

इसके साथ ही, बिहार सरकार ने ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने के लिए एक और बड़ा फैसला लिया है। अब महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत गांव के मुखियाओं को 5 लाख की जगह 10 लाख रुपये तक की विकास योजनाओं को मंजूरी देने का अधिकार होगा। इस कदम से पंचायतों को ज्यादा स्वायत्तता मिलेगी और स्थानीय स्तर पर विकास कार्यों को गति देने में मदद मिलेगी। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है और ऐसे कदम भविष्य में भी उठाए जाएंगे। यह बढ़ोतरी और प्रशासनिक बदलाव बिहार के विकास और सामाजिक समानता की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

First Published - June 21, 2025 | 1:56 PM IST

संबंधित पोस्ट