facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

अहमदाबाद एयर इंडिया हादसे की जांच में शामिल हुआ संयुक्त राष्ट्र, UN की संस्था ICAO के एक्सपर्ट करेंगे तहकीकात

सरकार ने अहमदाबाद एयर इंडिया हादसे की पारदर्शी जांच के लिए संयुक्त राष्ट्र की एविएशन संस्था ICAO के एक्सपर्ट को शामिल किया, ब्लैक बॉक्स से भी जुटाए जा रहे अहम सुराग।

Last Updated- June 28, 2025 | 1:19 PM IST
Air India Crash
हादसे के बाद घटनास्थल का दृश्य | फोटो: PTI

Air India crash: अहमदाबाद में 12 जून को हुए भीषण Air India विमान हादसे की जांच में अब संयुक्त राष्ट्र की एविएशन संस्था, इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन (ICO) के एक एक्सपर्ट को शामिल किया गया है। न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने ICO के एक्सपर्ट को जांच में पर्यवेक्षक (ऑब्जर्वर) के तौर पर शामिल करने की मंजूरी दे दी है। यह कदम सामान्य प्रक्रिया से अलग है, क्योंकि ICO ने पहले इसके लिए अनुरोध किया था। भारतीय अधिकारियों ने इस अनुरोध पर विचार-विमर्श के बाद इसे स्वीकार किया। एक अधिकारी ने कहा, “हम इस जांच को पूरी पारदर्शिता के साथ कर रहे हैं।”

अहमदाबाद के मेघानी नगर इलाके में हुआ यह हादसा भारत में दशकों में सबसे भयानक हवाई दुर्घटनाओं में से एक है। Air India की फ्लाइट AI 171, जो बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर थी, लंदन के गैटविक हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद एक मेडिकल हॉस्टल कॉम्प्लेक्स से टकरा गई। विमान में सवार 242 लोगों में से 241 की मौत हो गई, जबकि केवल एक व्यक्ति जीवित बचा। जमीन पर भी कई लोग हताहत हुए, जिससे मृतकों की कुल संख्या 270 हो गई।

Also Read: Air India Plane Crash: ब्लैक बॉक्स डेटा से खुलेगा एयर इंडिया क्रैश का राज, जांच में मिली बड़ी सफलता

जांच में तेजी, ब्लैक बॉक्स का डेटा खंगाला जा रहा है

हादसे के अगले ही दिन, 13 जून को, भारत के एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने जांच शुरू कर दी। इसके लिए एक मल्टी-डिसिप्लिनरी टीम बनाई गई, जिसमें अमेरिका की नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB), एक एयर ट्रैफिक कंट्रोल ऑफिसर और एक एविएशन मेडिसिन एक्सपर्ट शामिल हैं। गुरुवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया कि विमान के ब्लैक बॉक्स, यानी कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR) से डेटा निकाला जा रहा है। यह डेटा हादसे की वजह जानने में अहम भूमिका निभाएगा।

संसद की ट्रांसपोर्ट कमेटी ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है। कमेटी ने बोइंग कंपनी के अधिकारियों और भारत के नागरिक उड्डयन सचिव को तलब किया है। जेडी(यू) नेता और राज्यसभा सांसद संजय झा की अगुआई वाली इस कमेटी का मकसद हादसे की गहराई से जांच करना है। कमेटी बोइंग 787-8 की खरीद प्रक्रिया और Air India के लिए इसकी उपयुक्तता पर भी सवाल उठाएगी। इसके अलावा, डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) और Air India के अधिकारियों के साथ भी चर्चा होगी।

इस बीच, टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने गुरुवार को ऐलान किया कि टाटा संस और टाटा ट्रस्ट्स मिलकर एक विशेष ट्रस्ट बनाएंगे। यह ट्रस्ट हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों को लंबे समय तक सहायता देगा। चूंकि Air India टाटा ग्रुप के अधीन है, यह कदम उनकी मानवीय जिम्मेदारी का हिस्सा माना जा रहा है।

जांच आगे बढ़ने के साथ, देश और दुनिया की नजर इस पर टिकी है कि इस त्रासदी के कारण क्या थे और भविष्य में ऐसी घटनाओं को कैसे रोका जा सकता है।

First Published - June 28, 2025 | 1:13 PM IST

संबंधित पोस्ट